Scrollup

भाजपा और जेडीयू के नेता समेत कई समाजसेवी आम आदमी पार्टी में शामिल

  • राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सभी लोगों को ‘आप’ की सदस्यता दिलाई और पार्टी की टोपी व पटका पहना कर स्वागत किया
  • केजरीवाल सरकार ने सभी वर्गों की भलाई के लिए काम किया है, इससे प्रभावित होकर यह सभी सम्मानित लोग ‘आप’ में शामिल हो रहे- संजय सिंह
  • सभी सम्मानित लोगों के जुड़ने से दिल्ली में पार्टी को और बल मिलेगा, और मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली के हर व्यक्ति, हर वर्ग के लिए काम कर सकेगी- संजय सिंह

नई दिल्ली, 19 अगस्त, 2020

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली इकाई के बड़े नेता अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। साथ ही साथ कई समाजसेवी एवं अन्य राजनीतिक दल के लोगो ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संजय सिंह ने सभी सम्मानित लोगों का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर टोपी एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के लक्ष्मी नगर विधानसभा से पूर्व विधायक नितिन त्यागी एवं पूर्वांचल विंग के प्रदेश अध्यक्ष संजय भगत भी मौजूद रहे।

संजय सिंह जी ने कहा कि यह सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में महत्व रखने वाले लोग हैं। सभी का अपने अपने क्षेत्रों में नाम है, सम्मान है और सभी लोग कई वर्षों से अपने अपने स्तर पर दिल्ली की जनता की भलाई के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। पिछले 5 साल के कार्यकाल में दिल्ली में आम आदमी पार्टी शासित केजरीवाल सरकार ने जो हर वर्ग के लिए, हर क्षेत्र जैसे शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी सड़क, नालियां, रोजगार में आमूलचूल परिवर्तन करके दिखाए, उससे इन सभी लोगों के मन में भी यह विश्वास जागा कि यदि दिल्ली के विकास को चरम तक कोई पार्टी ले जा सकती है, तो वह केवल और केवल आम आदमी पार्टी ही है और इसी विश्वास के साथ यह सभी लोग आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हमें भी यह विश्वास है कि इन सभी सम्मानित लोगों के आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने से दिल्ली में पार्टी को और बल मिलेगा, और मजबूती के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली के हर व्यक्ति, हर वर्ग के लिए काम कर सकेगी।

पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की सूची निम्न प्रकार से है….

1) सुनील सिंह, जिला अध्यक्ष, पूर्वांचल विंग, भाजपा
2) राजेश सिंह, समाजसेवी (इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स संस्था)
3) मनोज भोला, अध्यक्ष, लक्ष्मी नगर विधानसभा, जेडीयू
4) तेज प्रताप सिंह, समाजसेवी

Prominent leaders of BJP, JDU and other parties joined Aam Aadmi Party

Senior AAP leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh welcomes all the newly joined leaders

The revolutionary work of Arvind Kejriwal government for all the communities, motivated lot of people to join AAP: Sanjay Singh

Joining of prominent leaders will strengthen AAP, which will further work for the people and different sections of the society: Sanjay Singh

New Delhi, 19 August 2020

During a press conference at the residence of Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh, some prominent leaders of the Bharatiya Janata Party’s Delhi unit joined the Aam Aadmi Party along with their supporters. Many social workers and leaders of other political parties also joined the Aam Aadmi Party. Mr Sanjay Singh welcomed all the newly joined leaders. Former MLA Mr Nitin Tyagi and state president of AAP’s Purvanchal wing Mr Sanjay Bhagat were also present during the program.

Mr Sanjay Singh said,” All these people are well respected in their individual capacity. In the last 5 years tenure, the Aam Aadmi Party-ruled Kejriwal government in Delhi showed radical changes in the sectors like education, health, electricity, water, roads and drains. Many people got motivated by the work done by the AAP government and they are joining our party. Joining of these people will strengthen the Aam Aadmi Party,

The list of people joining the party is as follows

1) Sunil Singh, District President, Purvanchal Wing, BJP
2) Rajesh Singh, social worker (International Human Rights Association)
3) Manoj Bhola, JDU-president from Laxmi Nagar Legislative Assembly,
4) Tej Pratap Singh, social worker

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir