Scrollup

उत्तर प्रदेश में दूसरी जातियों के साथ हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ मैंने आवाज उठाई, तो योगी सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाने में जुट गई – संजय सिंह

  • उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू को पत्र लिख कर योगी सरकार में मेरे उपर दर्ज किए जा रहे मुकदमों से अवगत कराउंगा- संजय सिंह
  • यह मामला सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह मामला देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले एक सदस्य का है- संजय सिंह
  • क्या हम वहां बैठ कर दूसरी जातियों के साथ जो अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उसका मुद्दा नहीं उठा सकते- संजय सिंह
  • यदि हम मुद्दा उठाएंगे, तो हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हमारी जुबान दबाने की कोशिश करेंगे- संजय सिंह
  • योगी सरकार को मेरे खिलाफ जितने मुकदमें लिखना है, लिखें, इससे मैं न डरने वाला हूं और न रूकने वाला हूं- संजय सिंह
  • योगी जी, आप ठाकुरों के लिए काम कीजिए, लेकिन दूसरी जातियों के साथ अन्याय, अत्याचार, उनका उत्पीड़न व उपेक्षा मत कीजिए- संजय सिंह

नई दिल्ली, 19 अगस्त

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने ऊपर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों के संबंध में देश के उपराष्ट्रपति माननीय वैंकैया नायडू को पत्र लिख कर जानकारी देंगे। सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दूसरी जातियों के साथ हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ मैंने आवाज उठाई, तो योगी सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाने में जुट गई है। यह सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि यह मामला देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले एक सदस्य का मामला है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम वहां बैठ कर दूसरी जातियों के साथ हो रहे अत्याचार और अन्याय का मुद्दा नहीं उठा सकते हैं? और यदि हम मुद्दा उठाएंगे, तो हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हमारी जुबान दबाने की कोशिश करेंगे। संजय सिंह ने साफ किया कि योगी सरकार को मेरे खिलाफ जितने मुकदमें लिखना है, लिखे, इससे मैं न डरने वाला हूं और न रूकने वाला हूं। मैं सच बोलता रहूंगा, आप ठाकुरों के लिए काम कीजिए, लेकिन दूसरी जातियों के साथ अन्याय, अत्याचार, उनका उत्पीड़न व उपेक्षा मत कीजिए।

मेरे बयान का पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर और तमाम संगठनों ने भी समर्थन किया- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे उपर मुकदमों की बौछार लगी हुई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाने में जुटी हुई है। अब तक योगी सरकार ने मेरे उपर 9 मुकदमें दर्ज कर किए हैं। संजय सिंह ने सवाल किया कि मेरा अपराध क्या है? मैने सरकार को आइना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा गुनाह क्या है? मैने उत्तर प्रदेश सरकार की सच्चाई और योगी सरकार की कार्य प्रणाली जमीन पर रखने का काम किया है। मैने यह बात कही कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। मौर्या समाज अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहा है। निषाद, पाल, बिंद, कश्यप, गुर्जर, जाट, जाटव, बाल्मिकी, सोनकर, कुर्मी, यादव या लोधी समाज हो, आज सभी के मन में गुस्सा और नाराजगी है। भाजपा के सहयोगी रहे और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी मुझसे मिलने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि आपने जो कुछ कहा, वह सही है। वह भागीदारी व संकल्प मोर्चा समेत आठ राजनीतिक दलों का गठबंधन चलाते है, उन्होंने मुझे समर्थन दिया। इस तरह तमाम संगठनों ने मेरे बयान पर समर्थन किया।

योगी सरकार मेरे पूछे गए सवाल का जवाब नहीं देती- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मैंने कहा था कि योगी जी आप ठाकुरों के नेता हैं और ठाकुरों की सरकार चलाना चाहते हैं। ठाकुरों के लिए काम करना चाहते हैं। ठाकुरों के लिए काम कीजिए, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाकी जातियों की उपेक्षा न कीजिए। उनके साथ अन्याय मत कीजिए। उनके साथ सौतेला व्यवहार मत कीजिए। उनको डंडे से चलाने की कोशिश मत कीजिए। इसके साथ ही मैने बहुत सारे साक्ष्य और प्रमाण भी रखे। मैने कहा था कि कितने जिलाधिकारी दूसरी जातियों के हैं, सरकार बताए। कितने पुलिस अधीक्षक, सीओ और थानेदार दूसरी जातियों के हैं, वह बताएं। मुख्यमंत्री सचिवालय में दूसरी जातियों और समुदायों के कितने अधिकारी नियुक्त हुए हैं, वो बताएं। लेकिन मेरी बात का जवाब नहीं देते हैं। मैं पूछता हूं कि प्रभात मिश्रा, जो 12वीं में पढ़ने वाला छात्र था, उसके खिलाफ एक भी एफआईआर नहीं थी, उसकी एकाउंटर में हत्या कैसे हो गई? इसका आप जवाब दें दीजिए, इस पर भी जवाब नहीं देते हैं। मैं पूछता हूं कि खुशी दूबे, जो नवविवाहिता थी, उसका क्या गुनाह है कि अभी तक आपने उसे जेल में रखा हुआ है, जबकि पुलिस अधीक्षक ने माना था कि उसकी गिरफ्तारी गलत हुई। इन सवालों पर आप मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे। आप एक के बाद एक मेरी हिस्ट्रीशीट बना रहे हैं।

योगी जी के उपर तीन मुकदमे हुए थे, और वो संसद में रोने लगे थे, लेकिन मैं रोने वाला नहीं हूं- संजय सिंह

संजय सिंह ने याद दिलाते हुए कहा कि योगी जी के उपर तीन मुकदमें हुए थे। इसी संसद के अंदर वो रोने लगे थे। मैं कहना चाहता हूं कि योगी जी मैं रोने वाला नहीं हूं। मैं सच बोलने वाला हूं और सच बोलता रहूंगा। आज मैंने अपने सभापति महोदय और देश के उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू जी को पत्र लिख कर इन तमाम घटना क्रम की जानकारी दूंगा। किस प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाने का काम कर रही है, उत्पीड़न करने का काम कर रही है, रोज मुकदमे लिखने का काम कर रही है। यह आज मैं देश के उपराष्ट्रपति और हमारे सदन के सभापति आदरणीय वैंकैया नायडू जी को पत्र के माध्यम से बताउंगा। उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च सदन का कोई सम्मान नहीं है। यह मामला संजय सिंह का नहीं है, बल्कि यह मामला देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले एक सदस्य का है। देश की राज्यसभा का सवाल है। उस सदन का सवाल है। हम लोग क्या उस जगह पर बैठ कर, जो दूसरी जातियों के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा है, उसका मुद्दा नहीं उठा सकते हैं। लोकतांत्रित ढंग से चुनी हुई सरकार को कोई आइना नहीं दिखा सकते हैं। किसी मुख्यमंत्री को कमी के बारे में जानकारी नहीं दे सकते हैं। और यदि हम देंगे, तो हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करके हमारी जुबान दबाने की कोशिश करेंगे। उत्तर प्रदेश में इस तरह की सरकार चल रही है कि आज हमारे कार्यालय पर ताला लग दिया गया। मैं पूछना चाहता हूं कि मेरा गुनाह क्या है? सच बोल दिया, यह गुनाह है।
संजय सिंह ने कहा कि आपको जितने मुकदमें मेरे खिलाफ लिखना है, आप लिखिए, उससे मैं न तो डरने वाला हूं, न तो रूकने वाला हूं और न तो थकने वाला हूं। मैने जो बात पहले कही थी, वह बात बार-बार बोलता रहूंगा। आप ठाकुरों के लिए काम कीजिए, लेकिन दूसरी जातियों के साथ अन्याय, अत्याचार और उनका उत्पीड़न व उपेक्षा मत कीजिए।

For raising voice against the atrocities and injustice being done on other castes in UP, Yogi government is trying to make me a history-sheeter – Sanjay Singh

By writing a letter to Vice President M Venkaiah Naidu, I will inform about the cases being filed against me in the Yogi Government- Sanjay Singh

This matter is not about me, but is about a member representing in the Rajya Sabha, the upper house of the country- Sanjay Singh

Can we not raise the issue of atrocities and injustice being done to the other castes- Sanjay Singh

They will try to suppress our voices, if we raise any issue against the Yogi government: Sanjay Singh

Yogi govt can register as many complaints against me, I will not bow down – Sanjay Singh

Yogi govt is working for the Thakurs, but it should not neglect and ignore other castes – Sanjay Singh

NEW DELHI: August 19, 2020

Aam Aadmi Party senior leader and Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh on Wednesday attacked Uttar Pradesh government under Chief Minister Mr Yogi Adityanath for filing nine different police complaints against him, because he wanted to show the reality to the Bharatiya Janata Party-led Uttar Pradesh government. He also said that the Yogi government is trying to make him a history-sheeter. Mr Singh said that as a Rajya Sabha MP, he will write a letter to the Hon’ble Vice-President of India and the chairperson of Rajya Sabha Mr M Venkaiah Naidu where he will write about all these police complaints against him. He said that he will also apprise Mr Naidu about the injustice done by the Bharatiya Janata Party government under Mr Yogi Adityanath in Uttar Pradesh.

Yogi government has filed 9 different police complaint against me; trying to make me a history-sheeter: Sanjay Singh

“The Uttar Pradesh government under Chief Minister Mr Yogi Adityanath has filed nine different police complaints against me because I wanted to show the mirror to the Bharatiya Janata Party-led Uttar Pradesh government. The Yogi government is trying to make me a history-sheeter,” he said.

Every section and community in UP is unhappy with Yogi government: Sanjay Singh

Mr Singh said, “Every section and community are unhappy with the Yogi government. In Uttar Pradesh, the BJP led government under Mr Yogi Adityanath is torturing the people of Brahmins community. Atrocities are going on against the people from Maurya community, Nishad, Bind, Kashyap, Jaat, Gujjar, Valmiki, Kurmi, Yadav and other communities. Mr Om Prakash Rajbhar who was earlier an ally of BJP and a minister in UP came to meet me and supported my stand. He runs an organisation which is a consolidation of eight political parties known as Bhagidari Sankalp Morcha. This organisation is supporting my stand.”

Mr Yogi is running a government for Thakurs, but he has no right to torture the other communities: Sanjay Singh

“Many political outfits of Uttar Pradesh have supported me. I wanted to tell Mr Yogi Adityanath that he is running a government for the Thakurs and I do not have any problem with that, but when the BJP government tortures the poor people of other communities, then it becomes a very condemnable act. I raised the question that the Yogi Adityanath government has not appointed people from other castes and communities on the important posts. I asked how many senior district officials the UP government has from other castes? The same question goes for senior police officials, officials of the state secretariat and others. I raised questions against Prabhat Mishra’s fake encounter. Prabhat was a boy who was studying in class 12 and there was no criminal record against him. I asked why did the police kill him? Khushi Dubey who was newly married and the police arrested her wrongfully. I asked questions regarding her arrest,” he said.

Today I will write a letter to the Hon’ble Vice President of India to apprise him about these police complaints and the injustice towards the people by Yogi govt: Sanjay Singh

“When three FIRs were filed against Mr Yogi Adityanath earlier then he cried in the Parliament. I want to remind him that I will not repeat such a thing. I will continue raising questions against the injustice done by the Bharatiya Janata Party-led government in Uttar Pradesh. Today I will write a letter to the Hon’ble Vice President of India and the chairperson of Rajya Sabha Mr M Venkaiah Naidu, where I will write about all these police complaints against me and also tell him about the injustice done by the Bharatiya Janata Party government under Mr Yogi Adityanath Uttar Pradesh,” he said.

Police complaints against me by Yogi govt is an insult of the Rajya Sabha: Sanjay Singh

“This is not an issue about Sanjay Singh, but this is what is about the respect of the upper house of the Parliament, the Rajya Sabha. As a member of Rajya Sabha doesn’t have the right to talk about injustice against the people of other communities? It is unfortunate that being a Rajya Sabha member when I raised questions against the Uttar Pradesh government under the Bharatiya Janata Party’s Chief Minister Mr Yogi Adityanath, he tried to make me a history-sheeter. It is also unfortunate that the Bharatiya Janata Party of Uttar Pradesh has sealed the office of the Aam Aadmi Party. But I want to remind Mr Yogi Adityanath that you can file as many police complaints against me as per your wish but I will not bow down in front of you. I will repeat, that you want to run a government for the Thakurs, then please do that, but do not torture the people of other communities,” said Mr Singh.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir