Scrollup

केजरीवाल सरकार द्वारा इन्द्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,दिल्ली (आईआईआईटी) में दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों के लिए स्पेशल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है| ये स्पेशल समर कैंप 23 मई से 18 जून तक 4 हफ्ते के लिए आयोजित किया जायेगा| आज उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया| आईआईआईटी, दिल्ली में 2016 से आयोजित हो रहे स्पेशल स्पेशल समर कैंप का ये सातवाँ साल है जहाँ आसपास के दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे भाग लेते है| इस साल भी इस स्पेशल समर कैंप में कालकाजी, हरकेश नगर, तुगलकाबाद सहित आस-पास से दिल्ली सरकार के स्कूलों के लगभग 250 बच्चे भाग ले रहे है|

इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, छात्रों के लिए ये स्पेशल समर कैंप एक मजेदार यात्रा साबित होने वाली है| जिसके शुरुआत से आखिर तक बच्चे हर दिन कुछ नया सीखेंगे| बच्चे टीम में काम करना, एक-दूसरे का सम्मान करना सीखेंगे| यहाँ से वो जो सीखकर जायेंगे वो रोजमर्रा की जिन्दगी के चैलेंज से निपटने में उनकी मदद करेगा और उन्हें आत्मविश्वास देगा कि कैसे वो खुद की बेहतरी के लिए अपने स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते है|

उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि ये स्पेशल समर कैंप मनीष सिसोदिया जी के विज़न का हिस्सा है, मनीष जी के मार्गदर्शन में ही 2016 से इस संस्थान में स्पेशल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है| जो बच्चों की ये जानने में मदद करता है कि पढ़ाई-लिखाई सिर्फ क्लासरूम और किताबों तक सीमित नहीं होती है| इस कैंप के माध्यम से हम बच्चों को मौका दे रहे है कि वो क्लासरूम और किताबों से बाहर निकल दुनिया को एक्सप्लोर करे और अपने अनुभवों के माध्यम से चीजों को सीखें|

उन्होंने स्पेशल समर कैंप के आयोजन पर आईआईआईटी,दिल्ली की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 8 सालों से आईआईआईटी, दिल्ली अपने स्पेशल समर कैंप के माध्यम से केजरीवाल सरकार के स्कूलों के बच्चों के लिए सीखने और स्किल डेवलपमेंट का एक अनूठा वातावरण तैयार कर रहा है| आईआईआईटी,दिल्ली ने अपने इस कैंप के माध्यम से न केवल बच्चों की स्किलिंग का काम किया है बल्कि उन्हें करियर को लेकर गाइडेंस देने का काम भी किया है|

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के संस्थानों के इन अनूठे कार्यक्रमों के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हमारे स्कूलों में पढने वाले बच्चे अपनी गर्मियों की छुट्टीयों का इस्तेमाल कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए करें| वो कुछ ऐसा सीखे जो भविष्य में उनके लिए मददगार साबित हो| इस दिशा में ये कैंप बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है|

उल्लेखनीय है कि 23 मई से 18 जून, चार हफ्ते चलने वाले इस स्पेशल समर कैंप में जीबीएसएसएस हरकेश नगर और जीबीएसएस कालकाजी जैसे आसपास के दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्र भाग ले रहे है|

स्पेशल समर कैंप में क्या नया सीखेंगे बच्चे?

बता दे कि स्पेशल समर कैंप में स्टूडेंट्स को साइंस, मैथ्स, एंत्रप्रेन्योरशिप, लाइफ स्किल्स, प्रोफेशनल डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन सहित विभिन्न विषयों पर अपस्किलिंग की जाएगी। साथ ही समर कैंप में भाग लेने वाले छात्र विभिन्न एक्टिविटीज जैसे थिएटर, आर्ट एंड क्राफ्ट, मार्केटिंग आदि का सीख सकेंगे|

एप्लाइड साइंस- इस साल का मॉड्यूल साइंटिफिक फैक्ट्स और कॉन्सेप्ट्स के प्रयोगों पर फोकस करेगा| इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स में क्रिटिकल एंड क्रिएटिव साइंटिफिक थिंकिंग डेवलप करना है| साथ ही स्टूडेंट्स के हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के लिए ईसीई लैब्स में प्रैक्टिकल सेशन का आयोजन किया जायेगा|

एस्ट्रोनोमी- एस्ट्रोनोमी को समर कैंप में इस साल ही शामिल किया गया है| छात्रों के लिए इसे रोचक बनाने के लिए कॉन्सेप्ट्स को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कवर किया जायेगा| और छात्रों को सोलर-सिस्टम आकाशगंगाओं, ब्लैक होल सहित खगोलिय परिघटनाओं से परिचित करवाया जायेगा|

एनालिटिकल रीजिनिंग- इस मॉड्यूल को भी समर कैंप में इसी साल शामिल किया गया है| इसमें छात्रों को किसी जटिल सवाल को छोटे भागों में तोड़कर उसका हल निकालना सिखाया जाता है| इसके माध्यम से छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, किसी इनफार्मेशन के बीच पैटर्न, कनेक्शन और रिलेशनशिप की पहचान करने की क्षमता विकसित करेंगे। ये कौशल छात्रों को साइंस, इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने में मदद करेगा|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia