Scrollup
  • पुलिस दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, सरकार उनको सख़्त से सख़्त सज़ा दिलवाएगी- अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली सरकार की तरफ़ से पीड़ित बच्ची के परिजनों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल
  • बच्ची के साथ हैवानियत भरी वारदात ने आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे दरिंदे अपराधियों का खुला घूमना बर्दाश्त के बाहर है- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 06 अगस्त, 2020

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एम्स में भर्ती दुष्कर्म पीड़ित 12 साल की बच्ची और उसके परिजनों से मुलाकात की और डाॅक्टरों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। दिल्ली के पश्चिमी विहार इलाके की रहने वाली बच्ची से मंगलवार शाम को दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्ची के साथ बहुत ही हैवानियत के साथ दुष्कर्म किया गया है। उसकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। डाॅक्टर बच्ची की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। सरकार उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी। बच्ची के परिजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘एक 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत भरी वारदात की जानकारी ने आत्मा को अंदर तक झकझोर दिया है। ऐसे दरिंदे अपराधियों का खुला घूमना बर्दाश्त के बाहर है।’’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 वर्ष की छोटी सी बच्ची के साथ बहुत ही हैवानियत के साथ दुष्कर्म किया गया है। इसकी वजह से उसकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर है। बच्ची को अंदर तक चोटें आई है। जिसका उल्लेख करना भी बहुत मुश्किल है। बच्ची बेहोशी की हालत में है। डाॅक्टर बता रहे हैं कि मंगलवार को जब वह बच्ची अस्पताल आई थी, तब उसकी बहुत ज्यादा बुरी हालत थी। उसकी सर्जरी की गई है। डाॅक्टर बच्ची की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अभी उसकी हालत नाज़ुक है। डाॅक्टर ने बताया है कि अभी 24 से 48 घंटे तक और इंतजार करना पड़ेगा कि वह खतरे से बाहर आती है क्या? हम उम्मीद करते हैं कि बच्ची सही सलामत यहां से ठीक होकर जाए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैने थोड़ी देर पहले पुलिस कमिश्नर से भी बात की है। उन्होंने भी बताया कि पुलिस दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है और पुलिस की जांच जारी है। उम्मीद करते हैं कि दोषी भी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी। इसके लिए कोर्ट में अच्छे से अच्छे वकील को खड़ा करेगी, ताकि उनको सख्त सजा मिले। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्ची के परिवार को सरकार की तरह से हम 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची और उसके घर वालों को जो दर्द मिला है, उसके सामने कोई भी मदद बहुत छोटी है। लेकिन हम सरकार की तरफ से परिवार की मदद के लिए यह सहायता राशि दे रहे हैं।

6th August 2020

CM Arvind Kejriwal meets 12-year old assault survivor admitted to and undergoing treatment at AIIMS

The police are trying to nab the culprits, the Delhi govt will ensure the toughest punishment for the culprits: CM Arvind Kejriwal

The Delhi government will provide the financial support of Rs 10 lakh to the family of the victim: CM Arvind Kejriwal

This despicable incident with a 12-year old girl has shaken me to the core. Such predators roaming free cannot be tolerated: CM Arvind Kejriwal

New Delhi: CM Arvind Kejriwal on Thursday paid a visit to AIIMS to meet the 12-year old girl who faced a barbaric assault in Delhi on Tuesday. Following his visit to the hospital, CM Arvind Kejriwal said that the girl was in a critical state and is unconscious. He also said that he has spoken to the police commissioner who has assured him that they are trying their best to nab the culprits. CM Arvind Kejriwal also said that the Delhi government will ensure the toughest punishment for the culprits in the court by appointing the best lawyers on the case.

Earlier in the day, CM Arvind Kejriwal had tweeted, “The barbaric incident with a 12-year old girl has shaken me to the core. Such predators roaming free cannot be tolerated. I will be visiting AIIMS in some time to meet the girl.”

Briefing the media following his visit, CM Arvind Kejriwal said, “The 12-year old little girl was brutally attacked, and her condition is very critical now. She has suffered serious internal injuries, which are very hard to even describe. She is currently in a state of unconsciousness, and the doctor was telling me that she was in a really bad condition when she was brought to the hospital on Tuesday. She has undergone surgery and the doctors are trying their best to save her. It would take around 24-48 hours to know and assess whether she will be out of danger. We hope that she recovers fully here and goes back to her home out of any danger.”

CM Arvind Kejriwal said, “I have spoken to the Police Commissioner, who told me that the police are trying their best to nab the culprits and the investigation is underway. The toughest punishment will be given to the culprits on behalf of the Delhi government. We will appoint the best of our lawyers on the court case so that the culprits get the strictest punishment for their crime.”

CM Arvind Kejriwal has also announced financial support of Rs 10 lakh for the family of the victim. “The Delhi government will offer the family of the girl financial assistance of Rs 10 lakh. This is a very brutal attack that cannot hold any value, but this is just a means of providing monetary support to her family,” he added.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir