Scrollup

*मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य के मुद्दे पर दिल्ली की जनता के नाम लिखी चिट्ठी*
 
नई दिल्ली, 7 मार्च 2019, वीरवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने हेतू आम आदमी पार्टी अपने कैंपेन का अगला चरण लॉन्च करने जा रही है।
जिसके तहत आम आदमी पार्टी 1000 टीमें दिल्ली की सड़कों पर उतारेगी। जो दिल्ली के कोने कोने में घर-घर जाकर लोगों को यह बताने का काम करेगी कि किस प्रकार से पूर्ण राज्य ना होने की वजह से दिल्ली का विकास अधूरा है, और पूर्ण राज्य ना होने की वजह से दिल्ली के लोगों को उनके पूरे अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्लीवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें दिल्ली को पूर्ण राज्य की जरूरत क्यों है बताया गया है। इस कैंपेन के माध्यम से हमारी यह 1000 टीमें दिल्ली के घर घर तक मुख्यमंत्री जी का संदेश पहुंचाने का काम करेंगे।
10 मार्च से यह 1000 टीमें मुख्यमंत्री जी की चिट्ठी लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे दिल्ली के कोने कोने में एक एक घर जाकर लोगों को भाजपा और कांग्रेस की गद्दारी जो उन्होंने दिल्ली की जनता के साथ की उसके बारे में बताएंगे।
केजरीवाल जी ने अपनी चिट्ठी में मुख्य तौर पर 11 बिंदुओं का उल्लेख किया है, जो कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद संभव हो सकेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी का यह प्रस्ताव है कि जो एनडीएमसी का एरिया है केवल वही केंद्र सरकार के अधीन रहे बाकी पूरी दिल्ली का कार्यभार दिल्ली की राज्य सरकार को सौंपा जाए। ताकि अन्य राज्यों की तरह पूर्ण रूप से दिल्ली की सरकार दिल्ली का विकास कर सके।
…….……………
प्यारे दिल्लीवासी
देश की राजधानी होने के बावजूद हमारी दिल्ली साफ सुथरी क्यों नहीं है? हमारी दिल्ली में महिलायें सुरक्षित क्यों नहीं है? 90% नंबर आने पर भी बच्चों को कालेज में एडमिशन क्यों नहीं मिलता? युवा बेरोज़गार क्यों हैं? कच्ची कालोनिया पक्की क्यों नहीं होती? दिल्ली में इतने बड़े स्तर पर सींलग क्यों हो रही है?
इन सब सवालों का एक ही जवाब है – क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। दिल्ली सरकार को हर काम करने के पहले केंद्र सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है। और केंद्र सरकार हर काम में अड़ंगा लगाती है। इसके अलावा दिल्ली वालों की रोजमर्रा की समस्याओें से संबंध्ति विभाग जैसे दिल्ली पुलिस, डीडीए, एमसीडी सीधे केंद्र सरकार के अधीन है। इनमें दिल्ली वालों की बिलकुल नहीं चलती। इसका एक ही समाधान है – अन्य राज्यों की तरह दिल्ली को भी पूरा राज्य बनाया जाये। सारी सरकारी संस्थायें चुनी हुई सरकार के अधीन होनी चाहिए।
दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी तो दिल्लीवालों के कई सपने पूरे होंगे। जैसे महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा मिल सकेगी, दिल्ली की क़ानून व्यवस्था सुधरेगी। युवाओं को रोज़गार मिलेगा। बारहवीं में 60% से ज़्यादा नंबर वाले हर बच्चे को कालेज में दाखि़ला मिलेगा। दिल्ली में सींलग बंद होगी। हर दिल्लीवासी का अपना घर होगा। कच्ची कालोनियाँ पक्की की जायेंगी। दिल्ली सापफ़ सुथरी और सुंदर होगी। दिल्ली का तेज़ी से विकास होगा।
तमाम अड़चनों के बावजूद आपकी सरकार ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी इत्यादि क्षेत्रों में ढेरों काम किये। हमने जो वादे किये, सभी पूरे किये। पूर्ण राज्य बनने पर ऊपर लिखी सारी बातें पूरी होंगी।
भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां वादा करती रहीं कि वे दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगी। मोदी जी ने प्रधानमंत्रा बनने के पहले खुद दिल्ली को पूर्ण राज्य देने की मांग की थी। पर दोनों पार्टियों ने दिल्ली के लोगों से धोखा किया। आम आदमी पार्टी आपकी अपनी पार्टी है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा में सांसद जायेंगे तो इस बार पक्का दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर ही रहेंगे। मेरी अन्य कई पार्टियों से भी बात हो गई है। अन्य सभी पार्टियां भी इस मांग का समर्थन करती हैं।
आज तक आप प्रधानमंत्रा बनाने के लिए लोकसभा चुनावों में वोट देते रहे। इस बार अपनी दिल्ली को पूरा राज्य बनाने के लिए वोट दें। इतिहास और भगवान जिंदगी में एक बार मौका देते हैं। दिल्ली को इस बार मौका मिला है। इस बार आम आदमी पार्टी को वोट दें ताकि दिल्ली को पूरा राज्य बनाया जा सके।
सादर सहित
(अरविंद केजरीवाल)
 
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal’s letter to the people of Delhi on full statehood
Dear Delhi-ites,
Despite being the national capital, why is Delhi not clean? Why are Delhi’s women not safe? Even after securing 90% marks, why are students unable to get Admission in Delhi colleges? Why is the youth unemployed? Why are many colonies still unauthorised? Why are thriving markets being sealed?
There is only one reason – Delhi is not a full state. Before starting any work, the Delhi government has to take prior approval from the central government. And the central government creates barriers and hurdles in our work. Many agencies dealing with everyday problems of the citizens like MCD, Delhi Police are under the direct control of the Central government. The citizens of Delhi have no say in these matters. There’s only one solution to these problems – just like every other state, Delhi should also get full statehood. All agencies serving the city should come under the Delhi government.
Once Delhi becomes a full state, the dreams and aspirations of the citizens of Delhi will be fulfilled. Women will be safe and secure as law and order will improve. Our youth will get jobs. Students securing 60% and above will also get admission in Delhi colleges. Sealing will come to an end. Each citizen will have their own house in Delhi. Delhi will become clean and beautiful. Delhi will grow and develop at a faster pace.
Despite so many hurdles, Aam Aadmi Party has brought about a transformation in the field of health, education, electricity and water in Delhi. We fulfilled all promises we had made, and if Delhi attains full statehood, even the rest of Delhi’s dreams will come true.
Both BJP and Congress promised us that Delhi will become a full state. Before becoming the Prime Minister, Modi ji had alsi promised to give full statehood to Delhi. But both these parties have betrayed the citizens of Delhi. Aam Aadmi Party is your party. This time if we elect all 7 MPs from Aam Aadmi Party, we will definitely grant full statehood to Delhi. I have talked to other parties as well and they also support this demand.
Last time, you voted to elect the Prime Minister of the country. But this time, vote for full statehood of Delhi. Destiny and God give us only one chance. This time let’s make it count. This time vote for Aam Aadmi Party so that Delhi becomes a full state.
Sincerely,
Arvind Kejriwal

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir