आम आदमी पार्टी ने सोमवार को हुए दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटियों के चुनाव में चार जोनों पर कब्जा करने में सफलता हासिल की है। आम आदमी पार्टी ने सिटी एसपी जोन, करोल बाग जोन और वेस्ट जोन के वार्ड कमेटी के चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत हासिल करने में सफल रही है। जबकि रोहिणी जोन में वार्ड कमेटी के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा सिटी एसपी जोन में स्थाई समिति सदस्य का चुनाव भी जीत लिया है। “आप” पार्षदों ने कोई क्रॉस वोट नहीं किया, बल्कि भाजपा के ही दो वोट आम आदमी पार्टी को मिले। इस दौरान “आप” के नेता विपक्ष अंकुश नारंग जी के साथ एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार, मटिया महल से विधायक आले मोहम्मद इक़बाल और चांदनी चौक से विधायक पुनरदीप साहनी उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने वेस्ट ज़ोन, सिटी सदर ज़ोन, करोल बाग ज़ोन और रोहिणी ज़ोन में जीत हासिल की है। इस प्रकार 15 पार्षदों के पार्टी छोड़कर भाजपा के समर्थन से नया गुट बनाने के बावजूद हमने 5 में से 4 जोन पर कब्जा बरकरार रखा है। यह बताते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि जो लोग अपनी “आप” पार्टी छोड़कर नया गुट बना रहे थे और जिन्हें जोन चुनावों में भाजपा का खुलकर समर्थन मिला था, वे किसी भी जोन में जीत हासिल करने में विफल रहे।
सोमवार को दिल्ली नगर निगम के 12 जोनों में वार्ड कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हुआ। सिविक सेंटर में संपन्न चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इन जोनों में वार्ड कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी उतारे थे। आम आदमी पार्टी ने जिन जोन में पार्टी के पास बहुमत था, वहां जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने बताया कि सिटी एसपी जोन से वार्ड कमेटी के अध्यक्ष पद पर विकास टांक और उपाध्यक्ष पद पर पुजा ने जीत हासिल कर पार्टी का परचम लहराया। जबकि इस जोन से स्थायी समिति सदस्य पद के लिए “एसपी” से राफिया माहिर ने जीत हासिल की है।
इसी तरह, करोलबाग जोन से वार्ड कमेटी के अध्यक्ष पद पर “आप” के पुनीत राय और उपाध्यक्ष कविता चौहान, वेस्ट जोन से वार्ड कमेटी के अध्यक्ष पद पर निर्मला कुमारी और उपाध्यक्ष पद पर साहिल गंगवाल और रोहिणी जोन से वार्ड कमेटी अध्यक्ष पद पर अमृत जैन ने जीत दर्ज की है।
नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आम आदमी पार्टी से चुनाव जीते एमसीडी के वार्ड कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी के सभी निगम पार्षदों की जीत है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की तरह ही एमसीडी सदन में भी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और दिल्ली की जनता की हर आवाज सदन से लेकर सड़क तक उठाएगी।