Scrollup

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले कुछ महीनों से भाजपा शासित केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक ऐसा माहौल बना रखा है कि जिस किसी को भी भाजपा शासित केंद्र सरकार और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां किसी भी झूठे मामले में पूछताछ के लिए बुला ले, तो वह देश का सबसे भ्रष्ट आदमी हो जाता है I उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है, कि किस प्रकार से झूठी पटकथाएं लिखकर भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है I

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा के नेताओं द्वारा रोजाना टीवी चैनलों पर बैठकर डिबेट के माध्यम से फैलाई जा रहे एक झूठ, कि यदि विपक्षी पार्टियों के नेता भ्रष्ट नहीं है, उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है, तो उन्हें बेल क्यों नहीं मिल रही हैं, का पर्दाफाश करते हुए कहा, कि आज देश की जनता को पता चलना चाहिए, कि आखिर विपक्षी पार्टियों के जिन नेताओं को भाजपा शासित केंद्र सरकार ने झूठे षड्यंत्र करके जेल में बंद किया हुआ है, उन्हें बेल क्यों नहीं मिल रही है I उन्होंने कहा कि पीएमएलए एक्ट एक ऐसा कानून है जिसके तहत ईडी काम करती है और यह कानून आतंकवादियों के और ड्रग माफिया के खिलाफ बनाया गया था, ताकि यदि कोई आतंकवादी या ड्रग माफिया कानून के हाथ लगता है तो उसको जेल में रखा जा सके और उससे उनके संपूर्ण संगठन के संबंध में उनके संपूर्ण कार्यों के संबंध में समस्त जानकारी हासिल की जा सके और उस आतंकवादी संगठन को या उस ड्रग माफिया के संगठन को खत्म किया जा सके I इस कानून के तहत यह प्रावधान दिया गया कि यदि कोई आतंकवादी या ड्रग माफिया कानून के हाथ लगता है, तो जब तक की उस पर चल रहे मुकदमे में यह साबित न हो जाए कि वह दोषी नहीं है तब तक उसे जमानत नहीं दी जाएगी I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसा कानून मानवता को बचाने के लिए और देश की अखंडता को देश की सुरक्षा को बचाने के लिए बनाया गया था I परंतु अब हो यह रहा है कि देश में कहीं भी, कोई मुकदमा दर्ज हो रहा है, तो उस मुकदमे को प्रिडिकेट ऑफेंस बनाकर पीएमएलए के तहत एक मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है और ऐसा करके ईडी किसी के भी घर मे घुस जा रही है, जगह-जगह छापेमारी कर रही है, कि कहीं कुछ भी मिल जाएगा तो हम उस व्यक्ति पर उस विपक्षी नेता पर मुकदमा बना देंगे I परंतु भाजपा शासित केंद्र सरकार का दुर्भाग्य यह है, कि उन्हें किसी प्रकार के भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं मिली, किसी भी प्रकार के पैसे के लेनदेन से संबंधित कोई सबूत नहीं मिले I उन्होंने कहा कि जब चारों तरफ से भाजपा शासित केंद्र सरकार नाकामयाब रही, तो अब एक नया तरीका केंद्र की जांच एजेंसियों ने निकाला है I जांच एजेंसियां किसी भी मामले में 8-10 लोगों को गिरफ्तार करती है, उन्हें महीनो तक जेल में बंद रखती है, उन्हें प्रताड़ित किया जाता है, परेशान किया जाता है, कि आप फला व्यक्ति के खिलाफ गवाही दे दीजिए, हम आपको छोड़ देंगे I इतनी प्रताड़ना झेलने के बाद कोई भी व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए आसानी से झूठी गवाही दे सकता है I जबरदस्ती प्रताड़ित करके किसी व्यक्ति से झूठा बयान लेकर और उसे आधार बनाकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जानबूझकर एक षड्यंत्र के तहत जेल में रखा जा रहा है I उन्होंने कहा यह षड्यंत्र देश की सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ चलाया जा रहा है I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के राज में आज देश में ऐसा षड्यंत्र चल रहा है, कि आज ईडी किसी के भी घर में जबरदस्ती छापा मार रही है, किसी को भी जबरदस्ती झूठे मुकदमे में गिरफ्तार कर रही है और किसी का भी पैसा मिल जाए उसका इल्जाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं के सर पर लगा दिया जा रहा है I

उन्होंने देश के कुछ बड़े प्रख्यात नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा, कि चाहे हेमंत विश्व शर्मा हो, पेमा खांडू हो, मुकुल रॉय हों, सुवेंदु अधिकारी हों, नारायण राणे हों, छगन भुजबल हों, अजीत पवार हों या प्रफुल्ल पटेल हों इन सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्ट बताया, इनके खिलाफ भाजपा ने अभियान चलाया, इन सभी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई की जांच शुरू हुई I तत्पश्चात इन सभी बड़े नेताओं ने अपनी पार्टियों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए तो भाजपा शासित केंद्र सरकार ने इन सभी के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी को समाप्त कर दिया, उनके खिलाफ चल रही सभी जांच बंद करवा दी गई और आज यह सभी नेता भारतीय जनता पार्टी में कोई मुख्यमंत्री तो कोई मंत्री ऊंचे ऊंचे पदों पर बैठे हैं I भाजपा शासित केंद्र सरकार का यह खेल आज खुल्लम-खुल्ला देश के सामने है, केंद्रीय जांच एजेंसी का खुले तौर पर दुरुपयोग किया जा रहा है I

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia