Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

This is “Viksit Delhi” of a “Viksit Bharat” under BJP’s four-engine regime: Saurabh Bharadwaj

  • June 17, 2025

Despite grand promises by the BJP’s so-called ‘four-engine government’, a brief spell of rain on Tuesday was enough to once again plunge Delhi into chaos. Major parts of the capital, including Dhaula Kuan, Delhi Airport, Inderlok, East Punjabi Bagh, Mundka and the Zakheera railway bridge, were left waterlogged, causing massive traffic snarls and commuter misery.

AAP leaders Saurabh Bharadwaj, Manish Sisodia, and Delhi Assembly LoP Atishi tore into the BJP’s tall claims, calling out the government’s repeated failure to build even basic drainage infrastructure. Sharing photos of vehicles stranded in knee-deep water, they asked a scathing question—“Is this the ‘Developed Delhi’ under the BJP’s ‘Developed India’?”

AAP Delhi State President Saurabh Bharadwaj slammed the BJP, reposting an image shared by former AAP MLA Parmila Dheeraj Tokas on X, which showed heavy waterlogging right outside the office of RK Puram’s BJP MLA Anil Sharma. “This is BJP’s ‘Viksit Delhi’ in ‘Viksit Bharat’ under the four-engine government,” Saurabh Bharadwaj remarked sarcastically, highlighting the collapse of basic infrastructure under BJP’s watch.

Senior AAP leader and former Deputy CM Manish Sisodia further lambasted the BJP government in a post on X, stating, “Every Delhiite is fed up with the 4-engine BJP government. Exorbitant school fee hikes are burdening parents, endless power cuts are making life unbearable in this heat, the poor are being evicted from their jhuggis, and now the entire city has drowned in just one spell of rain. Why is Delhi still so helpless under a 4-engine BJP government?”

Leader of Opposition in the Delhi Assembly Atishi also took to X to expose the city’s collapse, posting pictures of severe waterlogging at the Delhi Airport, Inderlok, East Punjabi Bagh, Mundka, and under the Zakheera Railway Bridge. She wrote, “This is the miracle of BJP’s 4-engine government — Delhi is submerged after just light rainfall. Where is Delhi’s Chief Minister Rekha Gupta now, who claimed there would be no waterlogging during monsoons?”

Former AAP MLA Parmila Dheeraj Tokas posted a timestamped photograph (3:20 PM, 17 June 2025) showing waterlogging outside MLA Anil Sharma’s office in Satya Niketan Colony, Nanakpura, RK Puram constituency. She commented, “This is the real picture of the national capital of a so-called ‘Developed India’ under BJP rule — exposed in the very first rainfall.”

Leader of Opposition in the MCD Ankush Narang stated on X, “The truth of BJP’s four-engine government has been washed out by the very first rains. The grand claims made by CM Rekha Gupta and Mayor Raja Iqbal Singh that ‘Delhi will not flood this monsoon’ have drowned in today’s water logging. Everywhere you look, there’s water. Their fake promises are now floating in the flooded streets of the capital.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

पूरे देश में Flyover, Expressw पूरे देश में Flyover, Expressway और सड़कों के टूटने, धँसने और गिरने से मोदी और बीजेपी का भ्रष्टाचार सामने आ रहा रहा है
Congratulations 👏👏 Congratulations 👏👏
यमुना सफाई पर बीजेपी ने दिल्ली की जनता को ठगा है‼️

पहले से कई गुना गंदी और जहरीली हो गई है यमुना नदी
हक़ीक़त में तो मोदी के विकास वाले पोस्टर के झूठ की पोल ख़ुद पास ही ‘चरवाहा विधालय’ खोल रहा है। 20 साल पहले जो चरवाहा विधालय फूस के छप्पर में चल रहे थे, आज भी वो मोदी सरकार और नीतीश के राज में उनकी वही दशा है। 

क्या ये है मोदी और नीतीश का बिहार में विकास?
मोदी जी ने ‘नमामि गंगे’ से लेकर ‘यमुना शुद्धिकरण’ तक बड़े-बड़े वादे किए थे।

बीजेपी ने हर बार यमुना जी को माँ कहने का ढोंग किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हर बार यमुना मैया को धोखा दिया है।

मानसून के मौसम में जब नदियाँ खुद को शुद्ध करती हैं, तब भी यमुना मैया झाग,काला पानी और फ़ैक्ट्रियों से निकलने वाले ज़हर से भरी पड़ी है।

यमुना मैया भी बीजेपी सरकार के झूठ और धोखे का शिकार हो गई है।
मोदी और योगी की “डबल इंजन सरकार” की असलियत‼️

मैनपुरी के भोगांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर कीचड़ से लथपथ और टूटी सड़कों से बचकर स्कूल जा रहे हैं।

एक बच्ची फिर भी कीचड़ में गिर गई, लेकिन बीजेपी सरकार के पास न जवाब है, न शर्म।

हर पोस्टर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा लिखा है लेकिन बेटियों के लिए पढ़ना और बचना भी मुश्किल है।
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री को शर्म आनी चाहिए—

पूरी दिल्ली जलभराव से त्रस्त है,
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री बॉलीवुड फ़िल्म का प्रमोशन करने में मस्त हैं।
AAP ने जो कहा, वो करके दिखाया।
40 साल बाद किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचाया।
यह 30 सालों में पहली बार है जब दिल्ली में कांवड़ यात्रा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई।

दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए 12 जुलाई को दावा किया कि कांवड़ मार्ग पर कांच बिछाया गया, 13 July को LG साहिब ने भी ट्वीट किया।

जबकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि घटना 10 जुलाई की थी और एक ई-रिक्शा Vehicles में इस्तेमाल होने वाले Glass लेकर जा रहा था जिसे पीछे से किसी ने टक्कर मारी और Glass टूटकर सड़क पर बिखर गए।

जब सच सामने आ चुका है, तो क्या अब कपिल मिश्रा और LG को सही जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए?
Modi hai to mumkin hai 💯 Modi hai to mumkin hai 💯
60 लाख से ज़्यादा गाड़ियों को बंद कराकर Middle Class को तबाह करने का BJP ने रच लिया है षड्यंत्र‼️

बीजेपी के षड्यंत्र को नाकाम करके लाखों परिवारों को बचाएगी AAP💯
वाह मोदी जी क्या सड़क बनाई है....
अहंकार में चूर भाजपा की शर्मनाक हरकत‼️

सुमेरपुर के गुरदाई गांव के निवासियों ने BJP सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क को लेकर कुछ सवाल पूछ लिए। मंत्री जी बिना कुछ जवाब दिए ही वहाँ से निकल लिए। 

इसके बाद मंत्री जी अपनी ताक़त और सत्ता की हनक का बेजा इस्तेमाल करते हैं और गांव की बिजली और पानी ही बंद करवा देते हैं। उनकी इस गुंडागर्दी में स्थानीय जिला प्रशासन भी पूरा साथ देता है।
योगी के‘Farzi Model’ की हक योगी के‘Farzi Model’ की हक़ीक़त —

👉स्कूल किए जा रहे बंद 
👉अस्पताल हैं बदहाल 
👉बेटियों के साथ रोज हो रहे बलात्कार 
👉भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार
अनंगपुर गांव बचाने अनंगपुर गांव बचाने के लिए ग्रामीणों की लड़ाई में साथ है AAP🔥
रेखा गुप्ता कहाँ चुप्पी साधे बैठीं हैं जिन्होंने दिल्ली में जलभराव पर प्रॉपर मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी?
बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
‘गरीब विरोधी बीजेप ‘गरीब विरोधी बीजेपी’ फिर करेगी गरीबों को बेघर‼️

मद्रासी कैंप और वजीरपुर की झुग्गियों के बाद अब बीजेपी गरीबों को बेघर करने के लिए नंगली डेयरी की झुग्गियों पर चलाएगी बुलडोजर

गरीबों से नफ़रत ही, BJP की राजनीति की पहचान है 💯
From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar brid From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar bridge is not a structure, it’s a symbol of BJP’s corruption.

Built in 2023, demolished in just 2 years.
Public money looted, public safety ignored.
And guess what? ₹4 crore more to break what never stood strong.

Welcome to the BJP’s model of “development.”
Bridges fall, but commissions rise.
यह रीवा का ₹300 करोड़ यह रीवा का ₹300 करोड़ में नवनिर्मित Airport है। इस Airport का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 

कल रात में रीवा में बारिश हुई और इस Airport की Boundary wall मिट्टी में मिल गई। यह टूटी हुई Boundary wall बता रही है कि Airport के निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us