Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

The moment BJP came to power in Delhi, it replaced Babasaheb Ambedkar’s portrait in CM and ministers’ offices with that of PM Modi: Atishi

  • February 25, 2025

The Delhi Assembly witnessed huge uproar on Tuesday as AAP MLAs, led by former Chief Minister and Leader of Opposition Atishi, clashed with the BJP over the removal of Babasaheb Dr. B.R. Ambedkar’s portrait from the Chief Minister and Ministers’ offices. As AAP legislators raised slogans in protest, the BJP responded by having them forcibly expelled from the House. Undeterred, Atishi and AAP MLAs sat in dharna outside the Assembly, raising slogans of “Jai Bhim” and “Babasaheb ka Apman, Nahin Sahega Hindustan”

Senior AAP leader and Leader of Opposition Atishi said that the BJP has replaced the photo of Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar with that of Prime Minister Narendra Modi. The place where Babasaheb’s photo used to be in the Chief Minister’s Office now has Narendra Modi’s picture. “Even in the Chief Minister’s office in the Assembly, where Babasaheb’s picture used to be, it has now been replaced with Narendra Modi’s. Similarly, in Delhi government offices, Babasaheb’s photos have been replaced with those of PM Narendra Modi,” she said.

The Leader of Opposition questioned the BJP, asking whether they consider PM Modi greater than Babasaheb Ambedkar. “The BJP has become so arrogant that they believe Narendra Modi can take Babasaheb Ambedkar’s place. This is exactly why the AAP protested. Today, when we raised slogans in Babasaheb Ambedkar’s name in the Assembly, AAP MLAs were expelled. However, when BJP MLAs raised slogans in Modi’s name, they were not even touched,” she noted.

Atishi asserted that this proves the BJP hates Babasaheb’s picture and his name. “The BJP believes that Modi is greater than Babasaheb Ambedkar. The people of this country will respond to the BJP’s arrogance. Until Babasaheb Ambedkar’s picture is restored to its rightful place, we will continue to protest, both inside the Assembly and on the streets,” she affirmed.

She further stated that if anyone has contributed to the development of this country, it is Babasaheb Ambedkar. A government that begins its tenure by removing Babasaheb’s picture has made it clear what kind of development it envisions.

Atishi demanded that the BJP reinstall Babasaheb’s picture in its original place, after which AAP MLAs would return to the Assembly. “Once the picture is restored, the matter will be settled. But the truth is that the BJP hates Babasaheb Ambedkar. They despise both his picture and his name,” she pointed out.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

प्रयागराज के चपरो गांव में सड़क, एंबुलेंस, डॉक्टर ना होने से गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नवजात बच्चे की जान नहीं बची।

बीजेपी सरकार की “स्वास्थ्य सेवाएँ” सिर्फ़ Poster और भाषणों में जिंदा हैं, ज़मीन पर तो सिर्फ़ आम आदमी की जान जा रही है।
Free and fair elections much? Free and fair elections much?
“गांव-गांव में जाना है,
बच्चों का स्कूल बचाना है।”

सरकारी स्कूल बचाने की लड़ाई अब मेरठ की धरती तक पहुंच चुकी है।📚

उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं AAP सांसद @SanjayAzadSln जी ने आज गोटका और गगोल-2 के प्राथमिक स्कूलों का दौरा कर बच्चों और अभिभावकों से बातचीत की।

योगी सरकार के स्कूल बंद करने का फैसला उत्तर प्रदेश की जनता को हरगिज़ मंज़ूर नहीं।
Presenting BJP’s latest innovation: The ₹32,00 Presenting BJP’s latest innovation: The ₹32,000 Steel Jug!

Holds water, sherbat… and a full serving of corruption.
160 jugs = ₹51 lakh 💀
बीजेपी सरकार के भीतर कुछ तो गड़बड़ है‼️

अब दिल्ली सरकार के मंत्री या विधायक अगर किसी बैठक में DM, ADM और SDM को बुलाना चाहें तो पहले मुख्य सचिव से इजाज़त लेनी होगी ऐसा आदेश खुद राजस्व विभाग ने निकाला है।

क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं रहा?
AAP गुजरात के लिए ऐतिहासिक दिन🔥

विसावदर से BJP को Record मतों से हराने वाले AAP के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया जी ने आज विधायक पद की शपथ ली।
दिल्ली, महाराष्ट्र दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद, अब बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर विपक्ष के वोट काटकर बिहार चुनाव जीतने की फ़िराक़ में है🛑
केजरीवाल सरकार के समय जिस दिल्ली में नल से साफ़ पानी आता था, वहीं अब बीजेपी सरकार में पूरी दिल्ली में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है।
When Minister Nitin Gadkari asked Tesla to shift i When Minister Nitin Gadkari asked Tesla to shift its manufacturing from China to India — they refused. ❌
Now Tesla is importing cars made in China… and BJP’s Maharashtra CM is doing PR for Chinese-imported Teslas like a salesman. 🚗
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस अब चालान नहीं, लूटपाट कर रही है! ग्रीन सिग्नल पर गाड़ी रोककर झूठे चालान कर जनता से वसूली की जा रही है।

ये सब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस कमिश्नर की नाक के नीचे हो रहा है। अब ये दोनों या तो गहरी नींद में है या फिर इस लूट में शामिल हैं।
बीजेपी की डबल इंजन सरकार की तानाशाही से परेशान है राजस्थान की जनता‼️

राजस्थान में जब गांववालों ने मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क की माँग की, तो मंत्री ने अफसरों को भेजकर पूरे गांव की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी।

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी अब सवाल पूछने पर लोकतंत्र का गला घोंट रही है और जनता से उनके बुनियादी अधिकार तक छीन रही है।
BJP अब वोट से नहीं, वोटर मिटाकर चुनाव जीतना चाहती है।
बिहार में लाया गया SIR फॉर्म असल में एक चाल है — जिससे लाखों वोटरों को मतदाता सूची से चुपचाप हटाया जा रहा है।

ये सिर्फ धांधली नहीं है,
ये लोकतंत्र पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। ⚠️
बीजेपी और नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी की काली सच्चाई‼️
पूरे देश में Flyover, Expressw पूरे देश में Flyover, Expressway और सड़कों के टूटने, धँसने और गिरने से मोदी और बीजेपी का भ्रष्टाचार सामने आ रहा रहा है
Congratulations 👏👏 Congratulations 👏👏
यमुना सफाई पर बीजेपी ने दिल्ली की जनता को ठगा है‼️

पहले से कई गुना गंदी और जहरीली हो गई है यमुना नदी
हक़ीक़त में तो मोदी के विकास वाले पोस्टर के झूठ की पोल ख़ुद पास ही ‘चरवाहा विधालय’ खोल रहा है। 20 साल पहले जो चरवाहा विधालय फूस के छप्पर में चल रहे थे, आज भी वो मोदी सरकार और नीतीश के राज में उनकी वही दशा है। 

क्या ये है मोदी और नीतीश का बिहार में विकास?
मोदी जी ने ‘नमामि गंगे’ से लेकर ‘यमुना शुद्धिकरण’ तक बड़े-बड़े वादे किए थे।

बीजेपी ने हर बार यमुना जी को माँ कहने का ढोंग किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हर बार यमुना मैया को धोखा दिया है।

मानसून के मौसम में जब नदियाँ खुद को शुद्ध करती हैं, तब भी यमुना मैया झाग,काला पानी और फ़ैक्ट्रियों से निकलने वाले ज़हर से भरी पड़ी है।

यमुना मैया भी बीजेपी सरकार के झूठ और धोखे का शिकार हो गई है।
मोदी और योगी की “डबल इंजन सरकार” की असलियत‼️

मैनपुरी के भोगांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर कीचड़ से लथपथ और टूटी सड़कों से बचकर स्कूल जा रहे हैं।

एक बच्ची फिर भी कीचड़ में गिर गई, लेकिन बीजेपी सरकार के पास न जवाब है, न शर्म।

हर पोस्टर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा लिखा है लेकिन बेटियों के लिए पढ़ना और बचना भी मुश्किल है।
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री को शर्म आनी चाहिए—

पूरी दिल्ली जलभराव से त्रस्त है,
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री बॉलीवुड फ़िल्म का प्रमोशन करने में मस्त हैं।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us