Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Rampant crime in states with BJP Govt with murders, loot and sexual violence against women taking place in broad daylight: Sanjay Singh

  • October 14, 2024

Aam Aadmi Party launched a sharp attack on the BJP over the rising number of criminal incidents in states governed by the party on Monday. Senior AAP Leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh said that BJP governments have completely failed to control crime and criminals. He talked about how in states where the BJP is in power, crime is at an all-time high. He mentioned the most recent example of the broad daylight murder of NCP leader Baba Siddique, who had Y-category security. Sanjay Singh warned that if the BJP governments do not become alert in time, more serious incidents could occur in the future.

Addressing a press conference at the party headquarters on Monday, Sanjay Singh said that wherever BJP rules in the country, crime is rampant. “Incidents of murder, looting, kidnapping, and gang rape are constantly occurring, and cases of extortion and shooting at businessmen are also on the rise. Despite this, BJP governments, from the center to the states, have completely failed to control these crimes.” The latest example is the murder of NCP leader Baba Siddique on Vijayadashami in Maharashtra, he mentioned. Siddique was a former minister of the Maharashtra government, and his son is a sitting MLA. He was not an opposition leader but was associated with the ruling NCP Ajit Pawar faction. Despite having Y-category security, he was killed in broad daylight.

Sanjay Singh also mentioned the murder of a gym owner in Delhi, the president of the Karni Sena, and Punjabi singer Sidhu Moosewala. “The Lawrence Bishnoi gang, led by the gangster of the same name, is operating nationwide. Bishnoi openly threatens individuals, and orders their murder, but the police are powerless.” Talking of Delhi, where security is under the direct responsibility of Home Minister Amit Shah and Prime Minister Modi, he talked about a gym owner who was killed in Greater Kailash. “Lawrence Bishnoi’s gang has been linked to this murder as well. The gang has also been named in the murders of Baba Siddique, Sidhu Moosewala, and the president of the Karni Sena. Bishnoi is running his gang from a prison in Gujarat, yet the police and BJP governments have been unable to take any action,” he said.

Sanjay Singh further added that those tweeting in favor of the BJP, who are followed by the Prime Minister on social media, are writing in support of such incidents rather than condemning them. “This indicates that the BJP is fully backing these incidents, proving that they are being protected by the party. The murder of Baba Siddique is no ordinary incident, and I believe that the people of Maharashtra will teach the BJP and Shinde government a lesson in the upcoming elections. It is shocking that someone with Y-category security is being killed, and murders are happening even in the nation’s capital,” he said.

Sanjay Singh emphasized that the said individual is openly operating a gang in the country and has threatened several others. “If the BJP government does not act swiftly, more such major incidents may happen in the coming days. Therefore, if there is any sense of responsibility left in the BJP governments at the center and in the states, they must take immediate and concrete steps to stop such incidents,” he concluded.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बीजेपी ने सिर्फ AAP नेता सत्येंद्र जैन जी को ही नहीं, बल्कि उनके बच्चों को भी अपनी गंदी राजनीति का शिकार बनाया।

अब बीजेपी की AAP नेताओं को बदनाम करने की एक-एक करके सभी साज़िशें नाकाम हो रही हैं, Court में सत्येंद्र जैन जी कट्टर ईमानदार साबित हुए
मोदी भारत के हितों को नज़रअंदाज़ कर अमेरिका को ख़ुश करने में लगे रहे,

लेकिन अमेरिका ने भारत को धोखा देकर पाकिस्तान के साथ अपने संबंध मज़बूत कर लिए।
पंजाब की जनता ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ की सफलता पर लगाई मुहर—

👉“भगवंत मान ने पंजाब से 70-75% नशा ख़त्म कर दिया है। रंगला पंजाब बनाने के लिए AAP सरकार का साथ जरूर दो”
Nothing says ‘Viksit Bharat’ like liver damage Nothing says ‘Viksit Bharat’ like liver damage right!!
चुनाव आयोग BJP के साथ चुनाव आयोग BJP के साथ मिलकर चुनावी घोटाला कर रहा है, वोटों की चोरी कर रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ही किया था। उस समय भी चुनाव आयोग ने हमारी बात नहीं सुनी थी। 

अब SIR के नाम पर चुनावी घोटाला किया जा रहा है। मृतक लोगों के Vote बन रहे हैं और ज़िंदा लोगों के वोट काटे जा रहे हैं। 

आज खुलासा हुआ है कि एक ही व्यक्ति चार राज्यों में Vote दे रहा है। चुनाव आयोग और BJP की वोट चोरी की साज़िश खुल गई है। अब चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरकर जनविद्रोह करना होगा। 

@sanjaysinghaap
दिल्ली ही जनता को धक्का मारते हुए CM साहिबा आपको शर्म नहीं आई⁉️

👉 CM रेखा गुप्ता का यह धक्का जनता के स्वाभिमान और सम्मान को है 

👉 जनता अब इस धक्के का बदला लेगी और वक़्त आने पर इसका जवाब देगी
पिछले 11 साल में जब किसानों को बेहतर सुविधाएं देनी थी, उन्हें अच्छी नीति और MSP देनी थी। उनकी आय दोगुनी करनी थी, तब उनपर डंडे बरसाए, उन्हें दिल्ली आने से रोका और उनके साथ अपराधियों जैसा सुलूक किया। 

आज जब अमेरिका ने 50% टैरिफ का हंटर चलाया है तब प्रधानमंत्री जी को किसानों की याद आ रही है। आज प्रधानमंत्री जी किसानों के हितैषी होने का ड्रामा कर रहे हैं।

अगर मोदी सरकार ने 11 साल जुमलों के बजाय कृषि और किसानों को सशक्त करने का प्रयास किया होता तो आज भारत को अमेरिका के टैरिफ़ का झटका कम महसूस होता।
दिल्ली के लोगों के मुद्दे उठाने पर AAP विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया जाता है‼️
प्रधानमंत्री के दो प्रधानमंत्री के दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को धमकी दे रहे हैं कि अभी और भी प्रतिबंध लगेंगे। 

मोदी जी, आपके दोस्त ने सभी सीमाएं पार कर दी हैं। अब वह भारत को सीधे धमकी दे रहे हैं, आप किस डर से चुपचाप बैठे हैं?
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के हर झूठ को, दिल्ली की जनता ने ख़ुद Camera पर किया है Exposed‼️
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया भारत का अपमान‼️

डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 50% Tariff लगाकर फिर से मोदी सरकार को चुनौती दी है और धमकी देते हुए कोई भी Action ना लेने को कहा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी, अपने My dear friend डोनाल्ड ट्रंप की बात मानकर भारत की संप्रभुता से समझौता मत कीजिये, उसे मुँहतोड़ जवाब दीजिए।
मोदी जी लंबी-लंबी फेंकने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं
उत्तर प्रदेश में Schoo उत्तर प्रदेश में Schools और Hospitals बचाने की लड़ाई लड़ रही है आम आदमी पार्टी🔥
केजरीवाल सरकार ने स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाकर दी थी राहत,

लेकिन बीजेपी सरकार में फीस बढ़ोतरी से Middle Class पर टूट पड़ी आफ़त‼️
👉 चुनाव आयोग बिहार 👉 चुनाव आयोग बिहार में SIR किस आधार पर करवा रहा है?

👉 SIR के लिए चुनाव आयोग ने जो Document मांगे हैं, क्या वह Practically संभव हैं?

SIR के लिए आयोग ने जितना समय तय किया है, उस समय में यह करना संभव ही नहीं है।

इस देश का आधार ही प्रजातंत्र और निष्पक्ष चुनाव है लेकिन धीरे-धीरे उसे ही ख़त्म किया जा रहा है। इससे प्रजातंत्र खतरे में दिखाई दे रही है‼️
निजी स्कूलों और उनके मालिकों को फायदा पहुँचाने के लिए Fee Regulation Bill लाई BJP सरकार‼️
मोदी जी अपने दोस्त और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातों का जवाब तो नहीं दे पाए लेकिन उन्हें बिहार का नागरिक जरूर बनवा दिया। 

इससे पहले Dog, मोबाइल और सोनालीका ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र बनवाया गया था और अब Donald Trump का ही निवास प्रमाण पत्र बन गया। 

माननीय चुनाव आयोग, क्या मोदी जी के खास दोस्त भी बिहार चुनाव में Vote कर सकेंगे? क्योंकि निवास प्रमाण पत्र तो आपके SIR में मान्य कागज है…
ख़ुद BJP विधायक ने मान लिया — ये फ़ीस बिल स्कूलों को फ़ीस बढ़ाने का लाइसेंस देने के लिए लाया गया है।

यानी साफ़ है, BJP का School Fee Bill बच्चों और अभिभावकों के नहीं, Private Schools के फ़ायदे के लिए है।
भारत को किसी भी तरह भारत को किसी भी तरह के दबाव में नहीं आना चाहिए, क्योंकि इससे वैश्विक स्तर पर देश की छवि धूमिल होती है और प्रधानमंत्री की छवि दब्बू की बनती है।

अगर प्रधानमंत्री मोदी में भारत के लिए ज़रा भी सम्मान है, तो उन्हें ट्रंप के किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए।

@sanjaysinghaap
BJP का झूठ Court में हुआ ध BJP का झूठ Court में हुआ धराशायी —

इनकी CBI ने ही दिया सत्येंद्र जैन को कोर्ट में ईमानदारी का पक्का Certificate
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us