Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

LoP Atishi exposes Power Minister’s failure in Janakpuri; Ashish Sood fails to provide electricity even in his own constituency

  • April 12, 2025

Residents across Delhi are facing continuous power cuts, even at the beginning of summer. Various parts of the city are already experiencing hours-long outages. Shockingly, even people of Power Minister Ashish Sood’s own constituency, Janakpuri, are badly affected by these cuts.

While BJP leaders claim that there are no power cuts in Delhi, this falsehood was exposed on Friday when Leader of Opposition (LoP) in Delhi Assembly, Atishi, visited Mahavir Enclave in Janakpuri and interacted with local residents. During the visit, residents revealed the BJP government’s failure and shared that there are daily, hours-long power cuts without any prior notice. This is causing immense trouble, particularly for the sick, the elderly, and small children.

On this, Atishi stated, “The people of Janakpuri are suffering due to power cuts. And this is just the beginning of summer. Every day, electricity is out for hours. The sick are suffering in silence, the elderly are exhausted waving hand fans, and children are being severely inconvenienced.”

“What’s most shocking is that this is happening in the constituency of Power Minister Ashish Sood. If there’s no electricity in his own area, what must be the state of the rest of Delhi?,” she asked.

“Voting for BJP was a big mistake—Arvind Kejriwal was the right choice for Delhi,” say frustrated locals

Some elderly women told Atishi that they have been experiencing several hours of power outages in their area recently—something that hadn’t happened in the last 10 years. “Earlier, we barely experienced any cuts, but now it’s a daily ordeal,” they said. One resident added, “Ever since the BJP came to power, problems for ordinary people have increased. It feels like we made a huge mistake by voting for them. For Delhi, only Arvind Kejriwal was right.”

“Living without electricity in this heat is unbearable. For the sick, power cuts feel like punishment”

One woman, speaking with Atishi, said, “If this is what it’s like at the beginning of summer, it’s only going to get worse. I suffer from heart disease, and when the power goes out, it becomes impossible to stay indoors. It feels like we’re being punished.”

Power cuts affecting children’s studies; Delhi returns to the era of inverters and hand fans

Residents also shared that children’s education is being disrupted due to the outages. “In this extreme heat, with no electricity, we’ve gone back to using hand fans. There was a time we had removed inverters from our homes, but now, looking at the situation, we are being forced to buy them again,” they said.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

योगी के‘Farzi Model’ की हक योगी के‘Farzi Model’ की हक़ीक़त —

👉स्कूल किए जा रहे बंद 
👉अस्पताल हैं बदहाल 
👉बेटियों के साथ रोज हो रहे बलात्कार 
👉भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार
अनंगपुर गांव बचाने अनंगपुर गांव बचाने के लिए ग्रामीणों की लड़ाई में साथ है AAP🔥
रेखा गुप्ता कहाँ चुप्पी साधे बैठीं हैं जिन्होंने दिल्ली में जलभराव पर प्रॉपर मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी?
बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
‘गरीब विरोधी बीजेप ‘गरीब विरोधी बीजेपी’ फिर करेगी गरीबों को बेघर‼️

मद्रासी कैंप और वजीरपुर की झुग्गियों के बाद अब बीजेपी गरीबों को बेघर करने के लिए नंगली डेयरी की झुग्गियों पर चलाएगी बुलडोजर

गरीबों से नफ़रत ही, BJP की राजनीति की पहचान है 💯
From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar brid From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar bridge is not a structure, it’s a symbol of BJP’s corruption.

Built in 2023, demolished in just 2 years.
Public money looted, public safety ignored.
And guess what? ₹4 crore more to break what never stood strong.

Welcome to the BJP’s model of “development.”
Bridges fall, but commissions rise.
यह रीवा का ₹300 करोड़ यह रीवा का ₹300 करोड़ में नवनिर्मित Airport है। इस Airport का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 

कल रात में रीवा में बारिश हुई और इस Airport की Boundary wall मिट्टी में मिल गई। यह टूटी हुई Boundary wall बता रही है कि Airport के निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार म महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायक संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बिस्तर के पास अधखुले बैग में नोटों की गड्डियाँ रखी हुई दिखाई दे रही हैं।

विपक्षी नेताओं के यहां हर रोज पहुंचने वाली ED-CBI इन मंत्री जी के यहां अभी तक क्यों नहीं पहुंची है?
दिल्लीवालों, आपके घर में बच्चों और बुजुर्गों की तबियत ख़राब हो रही है क्या? अगर आप इसका कारण बदलता मौसम समझ रहे हैं तो आप ग़लत हैं…

जी हाँ, तबियत बदलते मौसम से कम इस सड़े हुए कीड़े वाले पानी की वजह से ख़राब हो रही है। यह सड़ा हुआ पानी आपके घरों में BJP की दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।
अरबों रुपए खर्च करके भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे रोड के हाल, यह कहीं और नहीं बल्कि वर्षों से बीजेपी शासित राज्य गुजरात में हो रहा है। 

मोदी जी संसद में जिस Space Technology का इस्तेमाल करके सड़क निर्माण की बात कर रहे थे, वह शायद यही है।
बीजेपी और आरएसएस ने बनाया था नियम - “75 साल का होने के बाद किसी भी नेता को किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी”

तो क्या अब मोदी जी दो महीने बाद 75 वर्ष का होते ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे❓
दिल्ली के लाखों गरीबों की झुग्गियाँ तोड़कर, अपने लिए मायामहल और रंग महल बना रहे हैं बीजेपी की मुख्यमंत्री और मंत्री
दिल्ली के गाँव देहात को बीजेपी के बुलडोजर से बचाने के लिए होगी महापंचायत‼️

360 गाँवों के युवा 13 July को अनंगपुर में अपने बुजुर्गों की विरासत बचाने के लिए होंगे इकट्ठा🔥
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार की रात को एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसने 112 और 108 टोल फ्री नंबरों पर कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

इसके बाद महिला ख़ुद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर पहुंची, लेकिन वहां ताला पड़ा हुआ था। महिला दर्द से कराहती रही और मजबूर बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
अब RSS प्रमुख मोहन भागवत भी यही कह रहे हैं कि 75 साल के बाद आपको पद छोड़ देना चाहिए। तो अब मोदी जी जब 17 सितंबर 2025 को आप 75  वर्ष के हो जाएँगे तो प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देंगे ना?
Supreme Court ने निष्पक्ष Chie Supreme Court ने निष्पक्ष Chief Election Commissioner की नियुक्ति के लिए एक प्रक्रिया तय की थी लेकिन केंद्र सरकार ने इस आदेश को पलट दिया और अपने ‘Yes Man’ को Chief Election Commissioner बना दिया।

@mlasaurabhgk.official
BJP सरकार के जुमलों से डूब रही दिल्ली‼️
क्या ऐसे ही बनेगा भारत विश्वगुरु⁉️
यह है BJP सरकार का असल यह है BJP सरकार का असली इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल —
Balaghat में NHAI की 1100 करोड़ की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई!

ना क्वालिटी, ना जवाबदेही — सिर्फ ठेके, कमीशन और भ्रष्टाचार।
जनता के टैक्स का पैसा बहा दिया, जैसे खुद की जागीर हो।

जब सड़क उद्घाटन से पहले ही उखड़ जाए, तो समझ लीजिए निर्माण नहीं हुआ — घोटाला हुआ है।
केंद्रीय परिवहन मं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मोदी सरकार को उनकी ग़लत नीतियों पर दिखाया आईना —

👉 दिल्ली में प्रदूषण इतना है कि वो यहाँ तीन दिन नहीं रुक सकते 
👉गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है और सारा पैसा कुछ लोगों के हाथों में जा रहा है
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us