Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

First time, people of Delhi gave us 67 out of 70 seats, second time, 62 out of 70; This time, we should win even more seats: Arvind Kejriwal

  • November 11, 2024

“Delhi’s progress must continue,” says AAP National Convenor Arvind Kejriwal while inaugurating a new state-of-the-art Community Centre in Ballimaran assembly constituency. In a resolute message from Ballimaran on Monday, the AAP Supremo emphasized the importance of maintaining Delhi’s unprecedented achievements in education, healthcare, and power supply—developments now recognized across the country as symbols of hope.

The AAP Chief urged Delhiites to stand firm against any attempts to stall this progress, calling for an even stronger mandate in the upcoming elections. During this, Delhi Cabinet Minister and area MLA Imran Hussain was also present.

AAP National Convenor Arvind Kejriwal, stated, “The first time, you (people of Delhi) gave us 66 out of 70 seats, and the next time, 62 out of 70. This time, it should not be less, and could even be more. The work we have done together in Delhi over the past 10 years is something that the BJP wants to stop. We must not let these efforts come to an end; we have to keep them going.”

“The hope that has emerged across the nation must continue. Today, the entire country is talking about Delhi’s schools, hospitals, and electricity. Such progress is not being seen elsewhere. We must not let this momentum be stopped; it must be sustained. The love and harmony with which the people of Delhi live should also be preserved. We all need to stand united, like a single fist,” affirmed the AAP Supremo.

Meanwhile, Delhi Cabinet Minister and Ballimaran MLA Imran Hussain shared that this newly constructed community centre is a modern, three-story building with air conditioning on all floors and elevator access. The building can host gatherings of 1,000 to 1,500 people at a time, with separate rooms and restroom facilities for bride and groom during wedding ceremonies.

Expressing his gratitude to Arvind Kejriwal on behalf of the people of Ballimaran, The Ballimaran MLA said that the BJP attempted conspiracies to tarnish AAP’s image but Arvind Kejriwal’s integrity is like the brightness of the sun, it is unquestionable. “Arvind Kejriwal has no attachment to power, having left the position of Chief Minister to return to the people for their support, and urged voters to ensure victory on all 70 seats for AAP,” he concluded.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

गांवों के विकास से खुशहाल होगा ‘आप’ का पंजाब💯
बिहार चुनाव में चुनाव आयोग खुलेआम कर रहा है धोखाधड़ी‼️

👉महिलाओं को पावती पत्र देकर सिर्फ तस्वीर खिंचवाई, फिर पावती पत्र वापस ले लिए गए 
👉दलित समाज को वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है

चुनाव आयोग धोखाधड़ी का खेल किसके इशारे पर खेल रहा है?
AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में राष्ट्रीय कुली मोर्चा की मांगों और समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कुलियों की हालत पर उन्होंने कई बार सरकार और रेल मंत्री का ध्यान खींचा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सरकार की ये बेरुख़ी शर्मनाक है। 💯
जिन भी राज्यों में भाजपा सरकार, वहां हो रहा जमकर भ्रष्टाचार…‼️
Modi Ji got UNO REVERSED!! Modi Ji got UNO REVERSED!!
देश के सभी नागरिकों की हर साल स्वास्थ्य जांच के लिए AAP सांसद @raghavchadha88 ने संसद में उठाई मांग👇

“कोविड-19 के बाद दिल की बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है। अगर समय रहते हुए इसकी जांच की जाये तो कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।

कई देशों में सरकार नागरिकों की हर साल स्वास्थ्य जांच का खर्च उठाती हैं और इसे अनिवार्य करती हैं, तो इसे भारत में क्यों नहीं किया जा सकता है?”
बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह जी ने आज सदन में मोदी सरकार द्वारा हवाई अड्डों को लेकर फेंके जा रहे जुमलों की पोल खोल दी। 

उन्होंने पटना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर सवाल पूछा कि जब वहां से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान जाती ही नहीं है तो उसका नाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्यों रखा गया है?
इस समय देश का सबसे ब इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर दिए जा रहे बयान हैं, जो भारत का अपमान कर रहे हैं।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर जो चुनावी घोटाला हो रहा है, उसे तुरंत रोका जाना चाहिए। 

UP में हजारों स्कूलों को बंद करने, दिल्ली में बुलडोजर चलाकर घर उजाड़ने और अहमदाबाद में हुए विमान हादसा समेत हमने कई मुद्दे उठाये हैं। सरकार को इस पर सदन में जवाब देना चाहिए। 

@sanjaysinghaap
AAP सरकार की स्वास्थ्य क्रांति से पंजाब हो रहा है स्वस्थ—

🏥पंजाब में 3 साल में ही भगवंत मान सरकार ने मुफ्त प्राथमिक इलाज के लिए 881 Mohalla Clinics का किया निर्माण।
अब पंजाब के Parents के लिए अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजना मजबूरी नहीं, बल्कि उनकी मर्जी है‼️
आज सुप्रीम कोर्ट ने ED से उसके राजनीतिक हथियार बनने पर सवाल उठाया है। एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ED पर अत्यंत तीखी टिप्पणी की है। 

इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ED पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ED पिंजरे में बंद तोता है और इसका राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है।

@atishi.aap
योगी सरकार द्वारा प्रदेश के हजारों सरकारी स्कूलों को बंद करने के फरमान के बाद से पूरे राज्य में दुख का माहौल व्याप्त है। बच्चे और अभिभावक परेशान हैं। 

UP के महाराजगंज के एक प्राइमरी स्कूल के बंद होने के बाद वहां के बच्चों और अभिभावकों का यह Video बेहद पीड़ादायक है। बच्चे अपने स्कूल के लिए दहाड़ें मारकर रो रहे हैं लेकिन योगी जी को इन बच्चों के आंसू नहीं दिख रहे हैं।

इन्हीं बच्चों के भविष्य और स्कूलों को बचाने के लिए AAP ‘स्कूल बचाओ अभियान’ चला रही है और 2 अगस्त को लखनऊ में महाआंदोलन करने जा रही है।
Today in Rajya Sabha, AAP MP @raghavchadha88 raise Today in Rajya Sabha, AAP MP @raghavchadha88 raised a serious concern: 55% of technical posts in DGCA lie vacant. These are the very roles responsible for aircraft inspections, pilot licensing, and airworthiness checks.

With an understaffed and underpowered regulator, every takeoff carries unseen risk.

It’s time to make DGCA truly autonomous—because in aviation, safety can never be an afterthought.
जहां एक तरफ़ महाराष्ट्र में हर साल हजारों किसान आत्महत्या कर लेते हैं, उसी महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे जी विधानसभा में बैठकर रमी खेल रहे हैं। 

आम नागरिकों और किसानों ने इन्हें अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए विधानसभा भेजा लेकिन BJP सरकार के मंत्री महोदय को सिर्फ Rummy Game की फिक्र है।
प्रधानमंत्री सदन म प्रधानमंत्री सदन में देशवासियों के सवालों का दें जवाब💯

भारतीय सेना की बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है, उन्होंने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। लेकिन मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में आकर सीजफायर कर दिया और इससे पूरा देश गुस्से में है और PM को सदन में इसका जवाब देना चाहिए। 

आज पूरा देश पूछ रहा है कि पहलगाम हमले के चारों आतंकी अभी तक जिंदा क्यों घूम रहे हैं? जब हमारी सेना PoK वापस ले लेती तो मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में आकर सीजफायर क्यों कर दिया?
देश को BJP के बदहाल शि देश को BJP के बदहाल शिक्षा मॉडल की नहीं, बल्कि AAP के शानदार ‘शिक्षा मॉडल’ की जरूरत है‼️
Grok AI ने भी आज शिक्षा क्रांति के जनक @msisodia.aap जी से चर्चा करते हुए माना-

देश की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव AAP के शिक्षा मॉडल को लागू करने से ही आ सकता है💯
मोदी सरकार के 11 साल में हर क्षेत्र में भारत की स्तिथि बद से बदतर हो गई है‼️
Modi Ji be like 🤦 now Modi Ji be like 🤦 now
जब BJP सरकार स्कूलों को बंद करने पर तुली है, तब AAP बच्चों का भविष्य बचाने के लिए खड़ी है।

2 अगस्त को लखनऊ में होगा “स्कूल बचाओ आंदोलन” 📚✊

आइए, इस संघर्ष का हिस्सा बनने के लिए—
Missed Call दें: 📲 7500040004
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us