Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

During 15 years of BJP’s rule in MCD, illegal coaching institutes were opened in basements across Delhi: Reena Gupta

  • July 31, 2024

The Aam Aadmi Party (AAP) has vehemently opposed the inclusion of coaching institute owners in a committee formed by Delhi Lieutenant Governor (LG) VK Saxena. Senior AAP leader Reena Gupta criticized the decision, condemning the BJP’s LG for involving those responsible for the tragic deaths of three children in Rajinder Nagar. She highlighted the dangerous nexus between these institutes and the authorities, pointing out the need for regulation rather than inclusion in decision-making, especially given the long-standing issues of illegal coaching centers operating in unsafe conditions under the BJP’s MCD tenure.

Senior AAP leader Reena Gupta said that three of our children died in an accident at a coaching institute in Rajinder Nagar recently. Since the incident, I have not been able to sleep properly thinking about the parents of those children and what they must be going through. Today, I have received information that the LG of Delhi is forming a committee and has given place to the owners of coaching institutes in that committee. This is the same committee of coaching institute owners, who knew that children cannot be made to sit in the basement. They knew that they had received NOC to make storage in the basement. But the coaching institute did not care about anyone’s life due to its greed and the result was that our three children died tragically.

Reena Gupta asked why the LG is including the owners of coaching institutes in the committee he is forming. These are the same coaching institute owners who charge exorbitant fees from our children. No matter how hard the children try, wherever they go, they cannot escape the clutches of these coaching institute owners. They have a nexus. Wherever our children go, they have to pay a hefty amount as fees. These coaching institutes have been running for the last several years.

“For the last 15 years, there was a BJP government in MCD. It was during the BJP’s tenure that illegal coaching institutes were set up in basements. Today, when it is time to regulate them, to bring them under the ambit of law, LG sahab is including those coaching owners in the committee. Due to the collusion of coaching institutes running for many years and BJP, today Delhiites are witnessing that coaching institutes are set up in basements at various places in Delhi,” She added.

Reena Gupta questioned the BJP and LG that even after 15 years of rampant corruption in MCD, are you still not satisfied? The parents of the three children who died in Rajendra Nagar coaching centre are in a bad condition. Even after seeing their misery, BJP’s LG gave place to the owners of the coaching institute in the committee. The LG should be ashamed, he should fear God. Delhi’s law and order is in the hands of LG. Police are in the hands of LG and everyone knows that police collect weekly bribes from the owners of these coaching institutes. Now is the time to regulate these coaching institutes and get justice for our children and their parents. Not to make the owners of the same coaching institutes sit in the committee.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री को शर्म आनी चाहिए—

पूरी दिल्ली जलभराव से त्रस्त है,
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री बॉलीवुड फ़िल्म का प्रमोशन करने में मस्त हैं।
AAP ने जो कहा, वो करके दिखाया।
40 साल बाद किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचाया।
यह 30 सालों में पहली बार है जब दिल्ली में कांवड़ यात्रा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई।

दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए 12 जुलाई को दावा किया कि कांवड़ मार्ग पर कांच बिछाया गया, 13 July को LG साहिब ने भी ट्वीट किया।

जबकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि घटना 10 जुलाई की थी और एक ई-रिक्शा Vehicles में इस्तेमाल होने वाले Glass लेकर जा रहा था जिसे पीछे से किसी ने टक्कर मारी और Glass टूटकर सड़क पर बिखर गए।

जब सच सामने आ चुका है, तो क्या अब कपिल मिश्रा और LG को सही जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए?
Modi hai to mumkin hai 💯 Modi hai to mumkin hai 💯
60 लाख से ज़्यादा गाड़ियों को बंद कराकर Middle Class को तबाह करने का BJP ने रच लिया है षड्यंत्र‼️

बीजेपी के षड्यंत्र को नाकाम करके लाखों परिवारों को बचाएगी AAP💯
वाह मोदी जी क्या सड़क बनाई है....
अहंकार में चूर भाजपा की शर्मनाक हरकत‼️

सुमेरपुर के गुरदाई गांव के निवासियों ने BJP सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क को लेकर कुछ सवाल पूछ लिए। मंत्री जी बिना कुछ जवाब दिए ही वहाँ से निकल लिए। 

इसके बाद मंत्री जी अपनी ताक़त और सत्ता की हनक का बेजा इस्तेमाल करते हैं और गांव की बिजली और पानी ही बंद करवा देते हैं। उनकी इस गुंडागर्दी में स्थानीय जिला प्रशासन भी पूरा साथ देता है।
योगी के‘Farzi Model’ की हक योगी के‘Farzi Model’ की हक़ीक़त —

👉स्कूल किए जा रहे बंद 
👉अस्पताल हैं बदहाल 
👉बेटियों के साथ रोज हो रहे बलात्कार 
👉भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार
अनंगपुर गांव बचाने अनंगपुर गांव बचाने के लिए ग्रामीणों की लड़ाई में साथ है AAP🔥
रेखा गुप्ता कहाँ चुप्पी साधे बैठीं हैं जिन्होंने दिल्ली में जलभराव पर प्रॉपर मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी?
बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
‘गरीब विरोधी बीजेप ‘गरीब विरोधी बीजेपी’ फिर करेगी गरीबों को बेघर‼️

मद्रासी कैंप और वजीरपुर की झुग्गियों के बाद अब बीजेपी गरीबों को बेघर करने के लिए नंगली डेयरी की झुग्गियों पर चलाएगी बुलडोजर

गरीबों से नफ़रत ही, BJP की राजनीति की पहचान है 💯
From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar brid From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar bridge is not a structure, it’s a symbol of BJP’s corruption.

Built in 2023, demolished in just 2 years.
Public money looted, public safety ignored.
And guess what? ₹4 crore more to break what never stood strong.

Welcome to the BJP’s model of “development.”
Bridges fall, but commissions rise.
यह रीवा का ₹300 करोड़ यह रीवा का ₹300 करोड़ में नवनिर्मित Airport है। इस Airport का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 

कल रात में रीवा में बारिश हुई और इस Airport की Boundary wall मिट्टी में मिल गई। यह टूटी हुई Boundary wall बता रही है कि Airport के निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार म महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायक संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बिस्तर के पास अधखुले बैग में नोटों की गड्डियाँ रखी हुई दिखाई दे रही हैं।

विपक्षी नेताओं के यहां हर रोज पहुंचने वाली ED-CBI इन मंत्री जी के यहां अभी तक क्यों नहीं पहुंची है?
दिल्लीवालों, आपके घर में बच्चों और बुजुर्गों की तबियत ख़राब हो रही है क्या? अगर आप इसका कारण बदलता मौसम समझ रहे हैं तो आप ग़लत हैं…

जी हाँ, तबियत बदलते मौसम से कम इस सड़े हुए कीड़े वाले पानी की वजह से ख़राब हो रही है। यह सड़ा हुआ पानी आपके घरों में BJP की दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।
अरबों रुपए खर्च करके भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे रोड के हाल, यह कहीं और नहीं बल्कि वर्षों से बीजेपी शासित राज्य गुजरात में हो रहा है। 

मोदी जी संसद में जिस Space Technology का इस्तेमाल करके सड़क निर्माण की बात कर रहे थे, वह शायद यही है।
बीजेपी और आरएसएस ने बनाया था नियम - “75 साल का होने के बाद किसी भी नेता को किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी”

तो क्या अब मोदी जी दो महीने बाद 75 वर्ष का होते ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे❓
दिल्ली के लाखों गरीबों की झुग्गियाँ तोड़कर, अपने लिए मायामहल और रंग महल बना रहे हैं बीजेपी की मुख्यमंत्री और मंत्री
दिल्ली के गाँव देहात को बीजेपी के बुलडोजर से बचाने के लिए होगी महापंचायत‼️

360 गाँवों के युवा 13 July को अनंगपुर में अपने बुजुर्गों की विरासत बचाने के लिए होंगे इकट्ठा🔥
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us