Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Dispensary in Chirag Delhi still bears foundation stone with names of then Health Minister Satyendar Jain & mine: Saurabh Bharadwaj

  • June 17, 2025

आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल सरकार में बने मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरीज का नाम बदल कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर करके अपनी उपलब्धि बता रही भाजपा सरकार की पोल खोल दी है। “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल सरकार के काम की चोरी कर रही भाजपा सरकार को सबूतों के साथ आईना दिखाया है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर चिराग दिल्ली स्थित एक वातानुकूलित डिस्पेंसरी की वीडियो साझा कर कहा कि केजरीवाल सरकार में बने मोहल्ला क्लीनिकों और डिस्पेंसरीज की रंगाई पुताई करके भाजपा सरकार दिल्लीवालों को बता रही है कि उसने नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिए। चिराग दिल्ली स्थित डिस्पेंसरी का उद्घाटन तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया था और आज भी डिस्पेंसरी पर सत्येंद्र जैन और मेरे नाम का पत्थर लगा हुआ है। इसी तरह बाकी मोहल्ला क्लीनिकों का भी नाम बदल कर आरोग्य मंदिर किया जा रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी पर नया पेंट करके उन्हें नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है । कहा जा रहा है भाजपा सरकार ने 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं।भाजपा सरकार रोज़ नए झूठ बोलने में कीर्तिमान बना रही है। 8 वर्ष पहले केजरीवाल सरकार द्वारा बनाई गई चिराग दिल्ली में स्थित वातानुकूलित डिस्पेंसरी पर आज भी 2017 में हुए उद्घाटन का पत्थर लगा हुआ है। पत्थर पर मेरा और सत्येंद्र जैन का नाम आज भी अंकित है । अब कहा जा रहा है कि भाजपा सरकार ने ये नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने 100 दिन पूरे होने पर अपनी 20 बड़ी उपलब्धियां गिनाई थी। इसमें भाजपा सरकार अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को बताया। सरकार का कहना है कि उसने अभी तक दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिए हैं, जो कि पूरी तरह झूठ है। क्योंकि चिराग दिल्ली में भाजपा की सरकार आने से पहले वातानुकूलित डिस्पेंसरी बन गई थी। इसे 2017 में केजरीवाल सरकार द्वारा बनवाया गया था। अब भाजपा कह रही है कि उसने यहां नया आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया।

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि यह कोई आयुष्मान आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि यह दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है, जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर 2017 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मैने किया था। आज भी डिस्पेंसरी पर ‘दिल्ली सरकार, आप की सरकार’ लिखा हुआ है। साथ ही, डिस्पेंसरी पर उद्घाटन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक सौरभ भारद्वाज का नाम भी लिखा हुआ है। यह भाजपा की सच्चाई है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह वही आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जिसके बारे में भाजपा और एलजी बार-बार कहते थे कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार की बहुत बड़ी स्कीम है। जिसे आम आदमी पार्टी नहीं बनने दे रही है। भाजपा अगर सरकार में आ जाएगी तो केंद्र सरकार बहुत पैसा दे देगा। इसलिए दिल्ली की जनता को सच्चाई जाननी जरूरी है। लोग सोचते होंगे कि 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल गए हैं और उसमें कुछ अलग सुविधाएं होंगी। लेकिन सच ये है कि यह आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है। इस डिस्पेंसरी को आरोग्य मंदिर बनाने के लिए दीवारों पर पीले रंग का पेंट किया गया है और कुछ चित्र बनाए गए हैं। अगर दिल्ली के लोग इसमें अंदर घुस कर देखेंगे तो पाएंगे कि आज भी वही डॉक्टर, फार्मासिस्ट और सुविधाएं हैं। एसी भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही लगवा रखा है। यह चिराग दिल्ली की पहली डिस्पेंसरी थी, जिसमें ‘‘आप’’ सरकार द्वारा एसी लगवाई गई थी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। पिछले पांच साल से भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कह रही थी कि वह सरकार में आएगी तो केंद्र सरकार से भारी भरकम फंड आएगा। चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी की तरह ही पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को पेंट कर बाकी के अन्य आयुष्मान अरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। मोहल्ला क्लीनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है। दिल्ली की जनता जान चुकी है कि भाजपा को कुछ करना नहीं है। इनको सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार में किए गए कामों में ही लीपा-पोती करके बदलना है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

मोदी जी, आपके खास दो मोदी जी, आपके खास दोस्त Donald Trump ने पहले भारत पर 25% Tariff के साथ-साथ Penalty लगाई। अब उन्होंने पाकिस्तान की मदद करने का एलान किया है। 

मोदी जी, आपकी दोस्ती और विदेश नीति देश को बहुत भारी पड़ रही है। आपका दोस्त आतंकवादी के पनाहगाह पाकिस्तान को खुलेआम मदद का एलान कर रहा है।

देश BJP की फेल हो चुकी विदेश नीति से तंग आ चुका है।
पानी में डूबे Minto Bridge ने ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के दावे की खोल दी पोल‼️
नाव के ज़रिए दिल्ली में BJP की Proper Management का प्रसारण दिखाते CM रेखा गुप्ता और PWD मंत्री प्रवेश वर्मा 🛶
Who needs to take accountability when you can take Who needs to take accountability when you can take a foreign trip? 😃
वाह! अमित शाह जी, वाह! 👏👏
अमेरिका के राष्ट्र अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सिर्फ 25% tariff ही नहीं लगाया, बल्कि जुर्माना वसूलने की धमकी भी दी है।

आज देश प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जय शंकर से सवाल पूछ रहा है —

“यह कैसा डंका है जो Taxpayers के हज़ारों करोड़ PM मोदी के विदेश दौरों पर ख़र्च करने के बाद इस तरह बज रहा है, जिसमें सिर्फ़ भारत को धमकाने और अपमानित करने का शोर ही सुनाई दे रहा है?
Amit Shah जी, आपने भी BJP की Amit Shah जी, 

आपने भी BJP की Whatsapp University से इतिहास तो नहीं पढ़ा है🤭
सदन में AAP MP संजय सिंह जी ने PM Modi के दावे की उड़ाई धज्जियां 🔥

आतंकवादियों ने हमारी बहनों के गिड़गिड़ाने के बाद भी भारतीय बेटों की हत्या कर, उनका सिंदूर उजाड़ दिया।

फिर मोदी ने क्यों पाकिस्तान के कहने पर Ceasefire कर दिया? क्यों मोदी ने पाकिस्तान के कहने पर बहनों के सिंदूर का सौदा कर दिया?
When even the National Highways Authority of India When even the National Highways Authority of India can’t get a smooth road outside its own office…
Should we laugh, cry, or just float in a pothole? 💀💧

#AchheDin #HighwayToHell #PotholePremWhen even the National Highways Authority of India can’t get a smooth road outside its own office…
Should we laugh, cry, or just float in the pothole? 💀💧

#AchheDin #HighwayToHell #Potholes #BJP
आज़ादी के समय से ही आज़ादी के समय से ही भारत का Stand रहा है कि हम पाकिस्तान के मामले में तीसरे देश की मध्यस्ता नहीं चाहते।

अमेरिका की मध्यस्ता स्वीकार कर, भारत के साथ किसी ने धोखा और विश्वासघात किया है तो उसका नाम है नरेंद्र मोदी।

@sanjaysinghaap
मिंटो ब्रिज को एक अलग राज्य घोषित किया जाये और रेखा गुप्ता जी को वहाँ का CM और प्रवेश वर्मा को वहीं का मंत्री बना दिया जाए‼️
सब कुछ बंद हो जाएगा सब कुछ बंद हो जाएगा लेकिन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना जारी रहेगा…

ये दोगलापन नहीं तो और क्या है⁉️
बीजेपी सरकार गरीब बच्चों को अनपढ़ रखने के लिए, पूरे उत्तर प्रदेश में 27,000 सरकारी स्कूल बंद कर रही है‼️
BJP राज में CP घूमने के BJP राज में CP घूमने के लिए जनता को नाव पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
AAP और BJP में सबसे बड़ा AAP और BJP में सबसे बड़ा अंतर है —

✅जहाँ AAP शानदार सरकारी स्कूल बनाकर देश को शिक्षित और समर्थ राष्ट्र बनाना चाहती है 

❌वहीं BJP देशभर के सरकारी स्कूलों को बंद कर देश को अनपढ़ रखना चाहती है।
2022 में ही केजरीवाल स 2022 में ही केजरीवाल सरकार ने Pumping का समाधान देकर Minto Bridge को जलभराव से मुक्ति दिला दी थी।

आज पूरी दिल्ली पानी में डूबी है लेकिन बीजेपी के पास कोई समाधान नहीं है।
आज सदन में गृह मंत्री ने बता दिया- देशभक्ति बीजेपी के लिए केवल एक दिखावा है‼️
तीन साल तक सेना की भ तीन साल तक सेना की भर्ती बंद रही, जिसके कारण 1,80,000 सैनिकों की संख्या को कम किया गया।

👉बीजेपी सरकार के पास अपने दोस्तों पर लुटाने को पैसे हैं लेकिन CRPF, BSF और Para Military Forces को पेंशन देने और शहीद का दर्जा देने के पैसे नहीं हैं?

👉युवाओं को 4 साल के लिए अग्निवीर बनाकर छोड़ दिया, उन्हें सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं?

- @sanjaysinghaap
मोदी सरकार की प्राथमिकता में बच्चों के स्कूल नहीं, बल्कि देश के हर जिले में BJP के शानदार Five Star कार्यालय हैं💯
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था– पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं रहेगा।
अब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच तय है और पाकिस्तानी YouTube चैनल भी फिर से चालू कर दिए गए हैं।

Modi सरकार की बातों और फैसलों में इतना फर्क क्यों?
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us