Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Did PWD take any inventory of the Raj Niwas before V.K Saxena shifted into LG House?: Saurabh Bharadwaj

  • October 9, 2024

The Aam Aadmi Party has vehemently condemned BJP-controlled LG’s diktat of evicting Delhi CM Atishi from her official residence. This forced eviction, done under the BJP’s pressure, marks the first time in the country’s history that a sitting CM has been evicted from their designated residence in such a manner. Senior AAP Leader and Delhi Cabinet Minister Saurabh Bharadwaj questioned the absurdity of the move, asking the LG if at all any inventory of his official residence was taken before he shifted in.

Pointing out glaring discrepancies in the handling of the matter, Saurabh Bharadwaj tweeted, “The LG is planting narratives in the media that Delhi CM Atishi’s belongings were thrown out of the CM House because she did not hand over the keys to the CM House to the PWD. Apparently, after having thrown out CM Atishi’s belongings, an inventory of the house will be taken, and only then will it be allotted to her.”

He further questioned the integrity of the LG’s office in handling this transition, asking, “I respectfully want to ask LG Sahib, when he shifted to the Raj Niwas, did the previous LG hand over the keys of Raj Niwas to the PWD? And was an inventory taken of Raj Niwas before the new LG shifted in?”

Earlier today, a team from the Public Works Department (PWD) arrived at the CM’s residence, reportedly double-locking the premises after removing her personal belongings. Images of the removal have surfaced in the media, sparking outrage and controversy over the fairness and legitimacy of the process. The irregular nature of the procedure followed in evicting CM Atishi reeks of a conspiracy.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

मोदी जी द्वारा बनाई देश की पहली Under Water और Smart City सूरत में आपका स्वागत है
दिल्लीवालों का बीज दिल्लीवालों का बीजेपी से सवाल —

आख़िर कब तक दिल्ली के Middle Class को यूं ही लूटते रहोगे❓
जनता और AAP के दबाव से जनता और AAP के दबाव से झुकी BJP सरकार, पुरानी गाड़ियां हटाने का फरमान लिया वापस‼️
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के ज़ब्ती के आदेश देकर बीजेपी सरकार ने अपने जनविरोधी होने का प्रमाण दे दिया था। BJP के तुगलकी फरमान का दिल्ली की जनता ने जबरदस्त विरोध किया था। 

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सरकार के इस फरमान के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी। जिसके बाद अब सरकार ने झुकते हुए अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है। 

यह AAP और जनता की जीत की शुरुआत है💯

@Saurabh_MLAgk
BJP ने गुजरात को किया BJP ने गुजरात को किया बर्बाद‼️

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है। सूरत समेत कई शहर पानी में डूबे हुए हैं। किसान, युवा और व्यापारी समेत सभी वर्ग परेशान हैं। 

इसके बाद भी बीजेपी गुजरात में जीतती आ रही है क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं था। कांग्रेस पार्टी को बीजेपी को जीत दिलाने के लिए ठेका दिया जाता है।
BJP सरकार ने मिडिल क्लास पर किया एक और हमला‼️

BJP के फरमान से आम लोग और परिवार परेशान हो रहे हैं। लाखों लोगों में अपनी गाड़ियों को मेंटेन करके रखा है, उसका पेंट तक नहीं उतरा है। 

कई गाड़ियाँ तो 10,000 किलोमीटर तक नहीं चली हैं, वह प्रदूषण नहीं कर रही हैं। अब इन गाड़ियों को बीजेपी सरकार ख़राब बताकर हटाने के लिए कह रही है। BJP का मिडिल क्लास पर यह एक और हमला है।
‘महामानव’ के राज में कमजोर हुआ भारतीय Passport‼️
दिल्ली को बर्बाद करके अपना ‘मायामहल’ बनवा रही हैं CM साहिबा‼️
यह सड़कें खोल रहीं B यह सड़कें खोल रहीं BJP सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल‼️

यह कोई आम सड़क नहीं बल्कि ‘ग्वालियर रियासत के महाराज’ कहलाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजमहल के पास बनी सड़क है।

यह सड़क पिछले 10 दिन में 7 बार धंस चुकी है और इस शानदार सड़क को बनाने में बीजेपी सरकार ने लगभग 18 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
This is Varanasi right after a few splashes of rai This is Varanasi right after a few splashes of rain. It is PM Modi’s parliament seat and one of his most PR’d development project too. If such is the condition of the Prime Minister’s own constituency, what must be of the country? One can only imagine. 😪
MP की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर और BJP सरकार जल जीवन मिशन में कर रही करोड़ों रुपए का घोटाला‼️
This is the BJP govt for you 💯 This is the BJP govt for you 💯
Is the value of human life in Modi’s regime so l Is the value of human life in Modi’s regime so low?
Facts 💯 Facts 💯
गुजरात में 30 साल कांग्रेस ने राज किया, भाजपा ने 30 साल राज किया है।

अब समय का चक्र घूम गया है और बीजेपी के जाने का टाइम आ गया है। अब एक ईमानदार पार्टी आएगी जो अच्छा काम करेगी।

विसावदर की जीत से भगवान ने संदेश दे दिया है।

@arvindkejriwal
विसावदर उपचुनाव मे विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार @gopal_italia जी की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी को डर लगने लगा है। इसी का परिणाम है कि वह गुंडागर्दी पर उतर आई है।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक @arvindkejriwal जी गुजरात के प्रवास पर हैं और आज अहमदाबाद में पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगवाए गये हैं। 

लेकिन बीजेपी और उनके प्रशासन ने डर की वजह से चुन-चुनकर AAP के झंडे, होर्डिंग और पोस्टर हटवाना शुरू कर दिये हैं। 

BJP आम आदमी पार्टी के पोस्टर आदि तो हटवा सकती है लेकिन गुजरातवासियों के दिल में अरविंद केजरीवाल के लिए बनी जगह को नहीं हटा पाएगी।
CM साहिबा के दावे और हक़ीक़त में है ज़मीन-आसमान का फ़र्क़‼️
🤡🤡 🤡🤡
केंद्र सरकार ने MP को जल जीवन मिशन के तहत ₹30,000 करोड़ आवंटित किए थे।

मंत्री संपतिया उइके ने इस योजना में ₹1000 करोड़ की रिश्वत ली — जिसके बाद उनके ही विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

बीजेपी और उनके नेताओं का मकसद सिर्फ देश को लूटना भर रह गया है।
उबला चावल और पानी जैसी आलू की सब्ज़ी — यही है आज ओडिशा के स्कूलों में मिड डे मील।
ना पोषण, ना इज़्ज़त — बच्चों के हक़ का भी पैसा खा गई बीजेपी सरकार।

सिर्फ़ बीजेपी जैसी संवेदनहीन पार्टी ही बच्चों के खाने का भी पैसा हज़म कर सकती है।
कुपोषण में धकेलकर, बीजेपी भारत के भविष्य की हत्या कर रही है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us