Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Congress cannot be forgiven for 1984 riots: Priyanka Kakkar

  • May 6, 2025

The Aam Aadmi Party (AAP) pointed out that Rahul Gandhi is attempting to whitewash the Congress’s role in the 1984 anti-Sikh riots with “superficial love” and hollow apologies. Slamming Rahul Gandhi for acknowledging the Congress’s past “mistakes” without accountability, AAP Chief Spokesperson Priyanka Kakkar said the people of India—particularly Sikhs—will never forgive the Congress for orchestrating one of the darkest chapters in the nation’s history. “Sikh homes were marked, men were burnt alive, women were raped—and those responsible were rewarded, not punished,” she said, asserting that Rahul Gandhi had elevated the very leaders who oversaw the carnage.

During a media interaction, AAP‘s Chief Spokesperson Priyanka Kakkar stated, “Sikh homes were marked, children were killed, men were burnt alive, women were raped—what good will come from Rahul Gandi merely accepting a mistake now? Just look at the newspapers from that time. International media had called it ‘mother of all cover-ups’. Go through the court judgments; they say ‘our heads hang in shame’. It was a massive, premeditated genocide.”

She asserted, “People responsible for it—state machinery and congress leadership—what action was taken against them? Congress, during its tenure, consistently promoted Sajjan Kumar and Jagdish Tytler, and it was under Rahul Gandhi’s leadership that Kamal Nath was made Chief Minister. What kind of mistake is Rahul Gandhi accepting? Token gestures of love mean nothing.”

She questioned the party’s failure to act against proven offenders, stating, “Congress should have taken action against those leaders who were proven to be involved in the riots. But they did nothing. The public will not forgive them for this display of hollow affection. Those involved in the Sikh riots must be punished. Under Rahul Gandhi’s leadership, those responsible for the Sikh riots were promoted. So merely admitting a mistake is meaningless.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

👉अमेरिकी कपास पर Impo 👉अमेरिकी कपास पर Import Duty हटाने से उन इलाकों में सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जहां पहले ही किसान सबसे ज़्यादा आत्महत्या करते हैं

👉 Donald Trump ने गुंडागर्दी करके भारत पर 50% Tariff लगाया है। इसके जवाब में हमें भी कपास पर 50% Tariff कर देना चाहिए था

👉 अमेरिका ने अन्य देशों पर भी Tariff लगाया तो उन देशों ने भी अमेरिका पर जवाबी Tariff लगाया, जिसके बाद ट्रंप को झुकना पड़ा लेकिन मोदी जी ऐसा नहीं कर पाए

@arvindkejriwal
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में BJP और AAP में फ़र्क़ साफ़ है💯
जब मोदी जी ख़ुद कहते हैं कि उन्होंने पढ़ाई ही नहीं की तो अब डिग्री कहाँ से दिखायेंगे⁉️
जब ED ने ख़ुद ही कर लि जब ED ने ख़ुद ही कर लिया अपने झूठ और षड्यंत्र को Expose
नरेंद्र मोदी जी, जब नरेंद्र मोदी जी, जब आप मुख्यमंत्री थे तब कहा करते थे कि जब डॉलर के मुक़ाबले रुपया गिरता है तो प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है। 

अब तो आप पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री हैं और रुपया गिरता ही चला जा रहा है। अमेरिका के वित्त मंत्री Scott Bessent Live TV पर रुपए की स्थिति का मजाक बना रहे हैं।
The Action - The Reason - The Impact🔥 The Action - The Reason - The Impact🔥
बिहार की जनता का मूड बता रहा, प्रदेश BJP और NDA मुक्त होने जा रहा है💯
देश के जनतंत्र को बचाने के लिए AAP का एक-एक कार्यकर्ता BJP की गुंडागर्दी से लड़ रहा है🔥
AAP’s @mlasaurabhgk.official exposes BJP’s ven AAP’s @mlasaurabhgk.official exposes BJP’s vendetta politics and misuse of ED🔥🔥
ED ने 19-20 घंटे तक मेरे घर पर छापेमारी की और इन्हें कुछ नहीं मिला। इनके छापेमारी का रिजल्ट Zero रहा। 

अगर मैं होता तो इनकी तनख़्वाह और काट लेता। 19-20 घंटे मेरे घर पर तलाशी लेते रहे और मिला कुछ नहीं।

@mlasaurabhgk.official
मोदी जी, डिग्री तो द मोदी जी, डिग्री तो दिखानी ही पड़ेगी.....
जनता का CM, जनता के बी जनता का CM, जनता के बीच💯
👉 ED के Assistant Director मयंक अ 👉 ED के Assistant Director मयंक अरोड़ा ने मेरे द्वारा दिए गए Statement पर मेरे Sign करने से पहले अपने Laptop से Google Drive और Whatsapp पर मेरे ही Wi-Fi से कहीं मेरा Statement Share किया

👉 कुछ देर बाद उसका जवाब आया और वो मेरे पास कुछ बातों को Highlight करके लाए कि आपके Statement से यह बातें हटानी पड़ेंगी। मैंने यह करने से मना कर दिया

👉 मयंक अरोड़ा 8 बजे से रात 2 बजे तक फ़ोन पर बात करते रहे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि वह किससे बात कर रहे थे?

मैं चुनौती देता हूँ कि अगर मैं यह बात झूठ बोल रहा हूँ तो मुझे जेल भेज देना🔥
BJP सरकार का दिल्लीवालों को एक और तोहफा‼️

हरियाणा-दिल्ली UER-2 पर वसूला जा रहा तगड़ा Toll Tax, दिल्लीवालों की काटी जा रही जेब
BJP की केंद्र सरकार हमेशा ही अपने तोते ED-CBI का दुरुपयोग करती रही। देश के प्रमुख मुद्दों और ख़बरों से ध्यान भटकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है। 

इन एजेंसियों को सुप्रीम कोर्ट कई बार लताड़ लगा चुके हैं। लेकिन ना ही यह जांच एजेंसियां और ना ही तानाशाही मोदी सरकार सुधरने का नाम ले रही है।
“हम अरविंद केजरीवा “हम अरविंद केजरीवाल जी के चेले हैं, गिरफ़्तार करना है तो कर लो। ED के कहने से काम नहीं करूँगा।”

ED द्वारा 18 घंटे की Raid के बाद AAP के सच्चे सिपाही Saurabh Bhardwaj जी का जोश 🔥
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके My Dear Friend और अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने अब कहा है कि उन्होंने आपको जंग रोकने की धमकी दी थी।

Trump भारत-पाक जंग रोकने की बात कई बार कह चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए ना जाने क्या-क्या कहा है। लेकिन आपकी ज़ुबान से एक शब्द तक नहीं निकला है।

मोदी जी, आख़िर आपकी ऐसी क्या मजबूरी है?
मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए BJP कुछ भी कर सकती है…

पूरे देश में मोदी जी की फ़र्ज़ी डिग्री की चर्चा हो रही थी तब ध्यान भटकाने के लिए AAP नेता सौरभ भारद्वाज के यहाँ ED की Raid करवा दी‼️
ED द्वारा 18 घंटे की Raid ED द्वारा 18 घंटे की Raid के बाद 
AAP नेता व दिल्ली संयोजक Saurabh Bhardwaj जी ने क्या कहा, सुनिए-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के My Dear Friend और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50% Tariff का भारत पर असर दिखाना शुरू हो चुका है। 

Textiles से जुड़े तमाम Order Cancel होना शुरू हो गए हैं, जिससे Production ठप्प हो चुका है। इससे भारतीय व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होना शुरू हो गया है। 

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक ट्रम्प के बारे में एक शब्द नहीं बोले हैं‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us