Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

By breaking its very first promise of giving ₹2500 to women, BJP has made it clear that none of its promises to Delhiites will be fulfilled: Sanjeev Jha

  • February 21, 2025

The BJP has broken its promise of giving Rs. 2500 per month to Delhi’s women, making it clear that it won’t fulfil any of its promises. Women had hopes from the new Chief Minister, but they were disappointed in the very first Cabinet meeting. Senior AAP leader Sanjeev Jha held a press conference on Friday and slammed the BJP government for betraying Delhi’s women within just 24 hours of taking office.

Senior AAP leader Sanjeev Jha reminded the public of PM Narendra Modi’s grand promises and said, “The Prime Minister had declared that in the first cabinet meeting, Delhi’s women would receive Rs. 2,500 as a ‘suraksha kawach.’ He even told them to link their Aadhaar and check their bank accounts because the first instalment would be deposited before 8 March.”

Taking potshots at the BJP’s track record, Sanjeev Jha stated, “The entire country knows that BJP never fulfils its promises. But since Delhi got a woman Chief Minister, women at least hoped that this promise would be honoured. Even JP Nadda, BJP’s National President, had held press conferences saying the first instalment would be approved in the first cabinet meeting.”

He added, “Yesterday, that meeting took place. Delhi’s women waited for the decision. But when CM Rekha Gupta held a press conference, all they got was deep disappointment. The very first promise has turned out to be a fraud. And as they say—the child’s future can be seen in the cradle—if this is how BJP’s rule begins, none of their promises will be fulfilled. But Delhiites have sent us as opposition, hence it’s our responsibility to remind the ruling party of the promises they made.”

Highlighting Rekha Gupta’s response when questioned about the broken promise, he said, “When a journalist asked her about it, she said—‘This promise is in my mind.’ First, we had a Prime Minister who did ‘Man Ki Baat,’ and now we have a Chief Minister who keeps promises ‘in her mind’. But Delhi’s women don’t need ‘Man ki baat’—they need action.”

He warned the BJP, “If you don’t fulfil your promises, I will remind you of them in the Assembly. I will hold you accountable. We won’t let your government have an easy run if promises are not fulfilled.”

Sanjeev Jha concluded by saying, “Today, an elderly woman asked me—‘Beta, when will the Rs. 2,500 come?’ I told her—this government is of the liers. But I promise you, I will raise your voice in the Assembly and remind them of their deceit. If BJP thinks they can get away with breaking promises so easily, they are mistaken. We will not let them off the hook.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

इससे पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है। लेकिन चार इंजन वाली BJP सरकार और उसकी दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। अभी तक एक सुराग भी इनके हाथ नहीं लगा है।

क्या BJP सरकार ने खुफिया एजेंसियों को सिर्फ विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए रखा है?
देश के हर बच्चे को श देश के हर बच्चे को शिक्षा और हर एक व्यक्ति को बेहतरीन इलाज सिर्फ आम आदमी पार्टी ही दे सकती है💯
अरविंद केजरीवाल का अरविंद केजरीवाल का संकल्प है — 

एक-एक बच्चे को अच्छी शिक्षा देकर ‘शिक्षित और समर्थ राष्ट्र’ का निर्माण 🇮🇳
AAP सरकार की ‘रोज़गार क्रांति’🔥
BJP और नीतीश कुमार बिहार में जंगल राज ख़त्म कर सुशासन लाने का दावा कर सरकार में आए थे लेकिन जंगल राज खत्म करना या सुशासन लाना तो दूर की बात है, उन्होंने पहले से ज़्यादा बड़ा जंगल राज कायम कर दिया है। 

उनके अपने पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि बिहार में ‘हत्या का मौसम’ चल रहा है। इससे साबित होता है कि BJP - नीतीश कुमार क़ानून व्यवस्था स्थापित करने में असफल साबित हुए हैं।
BJP हमेशा से ही किसान BJP हमेशा से ही किसान विरोधी रही है और अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में यह फिर से साबित हो गया है। यहां एक किसान खाद के लिए सड़क पर बैठा था। 

इस किसान को जहां आसानी से खाद मिलनी चाहिए थी, उसकी जगह सरकार और प्रशासन ने पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठियां दीं।
अब किसानों को हत्यारी और अपराधी भी मानने लगी BJP सरकार और उसकी पुलिस⁉️

बिहार पुलिस के ADG हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने कहा है कि मई-जून में ज्यादा मर्डर होते हैं, किसानों के पास काम नहीं होता, इसलिए ज्यादा क्राइम होता है। 

इनके कहने का मतलब है कि किसान अपराधी होते हैं और बिहार में जंगलराज के लिए किसान ही जिम्मेदार हैं। यह बिहार में NDA सरकार की किसान विरोधी सोच और घटिया मानसिकता को दिखाता है। 

सरकार अपराध रोकने में नाकाम है और अपनी नाकामी का सारा ठीकरा किसानों फोड़ रही है। यह हमारे अन्नदाताओं का घनघोर अपमान है।
प्रयागराज के चपरो गांव में सड़क, एंबुलेंस, डॉक्टर ना होने से गर्भवती महिला को खाट पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नवजात बच्चे की जान नहीं बची।

बीजेपी सरकार की “स्वास्थ्य सेवाएँ” सिर्फ़ Poster और भाषणों में जिंदा हैं, ज़मीन पर तो सिर्फ़ आम आदमी की जान जा रही है।
Free and fair elections much? Free and fair elections much?
“गांव-गांव में जाना है,
बच्चों का स्कूल बचाना है।”

सरकारी स्कूल बचाने की लड़ाई अब मेरठ की धरती तक पहुंच चुकी है।📚

उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं AAP सांसद @SanjayAzadSln जी ने आज गोटका और गगोल-2 के प्राथमिक स्कूलों का दौरा कर बच्चों और अभिभावकों से बातचीत की।

योगी सरकार के स्कूल बंद करने का फैसला उत्तर प्रदेश की जनता को हरगिज़ मंज़ूर नहीं।
Presenting BJP’s latest innovation: The ₹32,00 Presenting BJP’s latest innovation: The ₹32,000 Steel Jug!

Holds water, sherbat… and a full serving of corruption.
160 jugs = ₹51 lakh 💀
बीजेपी सरकार के भीतर कुछ तो गड़बड़ है‼️

अब दिल्ली सरकार के मंत्री या विधायक अगर किसी बैठक में DM, ADM और SDM को बुलाना चाहें तो पहले मुख्य सचिव से इजाज़त लेनी होगी ऐसा आदेश खुद राजस्व विभाग ने निकाला है।

क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब अपने ही मंत्रियों पर भरोसा नहीं रहा?
AAP गुजरात के लिए ऐतिहासिक दिन🔥

विसावदर से BJP को Record मतों से हराने वाले AAP के नवनिर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया जी ने आज विधायक पद की शपथ ली।
दिल्ली, महाराष्ट्र दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद, अब बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर विपक्ष के वोट काटकर बिहार चुनाव जीतने की फ़िराक़ में है🛑
केजरीवाल सरकार के समय जिस दिल्ली में नल से साफ़ पानी आता था, वहीं अब बीजेपी सरकार में पूरी दिल्ली में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है।
When Minister Nitin Gadkari asked Tesla to shift i When Minister Nitin Gadkari asked Tesla to shift its manufacturing from China to India — they refused. ❌
Now Tesla is importing cars made in China… and BJP’s Maharashtra CM is doing PR for Chinese-imported Teslas like a salesman. 🚗
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस अब चालान नहीं, लूटपाट कर रही है! ग्रीन सिग्नल पर गाड़ी रोककर झूठे चालान कर जनता से वसूली की जा रही है।

ये सब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पुलिस कमिश्नर की नाक के नीचे हो रहा है। अब ये दोनों या तो गहरी नींद में है या फिर इस लूट में शामिल हैं।
बीजेपी की डबल इंजन सरकार की तानाशाही से परेशान है राजस्थान की जनता‼️

राजस्थान में जब गांववालों ने मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क की माँग की, तो मंत्री ने अफसरों को भेजकर पूरे गांव की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी।

सत्ता के नशे में चूर बीजेपी अब सवाल पूछने पर लोकतंत्र का गला घोंट रही है और जनता से उनके बुनियादी अधिकार तक छीन रही है।
BJP अब वोट से नहीं, वोटर मिटाकर चुनाव जीतना चाहती है।
बिहार में लाया गया SIR फॉर्म असल में एक चाल है — जिससे लाखों वोटरों को मतदाता सूची से चुपचाप हटाया जा रहा है।

ये सिर्फ धांधली नहीं है,
ये लोकतंत्र पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। ⚠️
बीजेपी और नीतीश सरकार की शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी की काली सच्चाई‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us