Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

AAP Delhi State President Saurabh Bharadwaj writes to CM Rekha Gupta; seeks meeting with CM to submit ‘Fail’ Report Card of BJP’s 100-day-rule

  • May 30, 2025

Aam Aadmi Party (AAP) Delhi State President Saurabh Bharadwaj has written to Chief Minister Rekha Gupta raising serious concerns over the BJP government’s performance in its first 100 days in Delhi. In his letter, the AAP Delhi State President highlights the growing distress of the people due to widespread service failures and the collapse of welfare schemes that were the backbone of Delhi’s model of governance.

In the letter, AAP Delhi State President Saurabh Bharadwaj wrote, “The BJP government has completed 100 days in Delhi, but in these 100 days, the people of Delhi have had to endure many hardships. Delhi is experiencing long and frequent power cuts. Electricity prices have gone up significantly. Private schools have started arbitrarily increasing fees. Water supply has reduced. For the first time, the AQI in Delhi has crossed 500 during the summer. The Farishtey Scheme has been shut down. Mohalla Clinics are being closed, and their staff is being dismissed.

The AAP Delhi President further stated, “Women have still not received the ₹2,500 promised to them. No one received a free gas cylinder during Holi. Free operations and diagnostic tests at private hospitals under the Delhi Arogya Kosh (DAK) Scheme have been stopped. Pensions for 25,000 widows have been cut. Jhuggi dwellers across the city are being evicted from their homes.”

He further stated that based on complaints from the people of Delhi regarding all these issues, a report card has been prepared on the BJP government’s performance. “As a responsible opposition, I and my Honourable MLAs from my party would like to present to you this 100-day Report Card of your government. I request you to kindly give us a time at your office to hand over this report card,” Saurabh Bharadwaj wrote.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

अपने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करने की बजाय ठहाके लगा रही है BJP सांसद कंगना रनौत
उन्होंने कहा — पूरे देश को अरविंद केजरीवाल जी का ‘शिक्षा मॉडल’ अपनाना चाहिए💯
बीजेपी को अपने गढ़ के ध्वस्त होने का एहसास हो चुका है इसीलिए उन्होंने अब गुजरात पुलिस को गुंडई के लिए सड़कों पर उतार दिया है। 

गुजरात पुलिस ने कल बीजेपी की तानाशाही सरकार के आदेशानुसार AAP विधायक @chaitarvasava.aap जी की गिरफ्तारी की और आज कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया, वकील व MLA @gopal_italia जी तथा उनकी टीम तक को कोर्ट में जाने नहीं दिया जा रहा है।

भाजपा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
‘शिक्षा विरोधी बीज ‘शिक्षा विरोधी बीजेपी’ उत्तर प्रदेश में 5,000 सरकारी स्कूलों को बंद कर लाखों गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है
बीजेपी चाहे जितना भी जुल्म करे, AAP के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का भ्रष्टाचार गुजरात की जनता के सामने लाने से नहीं डरेंगे 🔥
गुजरात में बारिश होते ही सड़कों पर गड्ढे नहीं, झीलें बन जाती हैं।
लोगों ने खुद भाजपा का झंडा गाड़कर सरकार को उसका “विकास” दिखाया।

अब जो गड्ढे हैं, पानी है, बदहाल सड़कें हैं —
इनका क्रेडिट भी भाजपा को ही मिलना चाहिए!
पंजाब की जनता की सालों पुरानी माँग अब होगी पूरी‼️

👉 भगवंत मान सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून लेकर आ रही है

👉 10-11 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में ऐतिहासिक बिल पर लगेगी मुहर

अब कोई भी किसी भी धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करेगा तो उसके ख़िलाफ़ किया जाएगा सख़्त Action💯
UP में स्वास्थ्य व्य UP में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है, अस्पतालों के बुरे हाल हैं। अब मामला इससे आगे बढ़ चुका है, अस्पताल Auto Pilot Mode में चल रहे हैं। मरीज ख़ुद ही ख़ुद का इलाज कर रहे हैं। 

महोबा के एक सरकारी अस्पताल में टीवी के मरीज़ को ना ही अलग कोई वॉर्ड मिला और ना ही उसे डॉक्टर और नर्स से इलाज मिल सका। जिसके बाद मरीज ने ख़ुद को ही इंजेक्शन लगा लिया।
चीन ने भारत के दुश्मन देश को हथियार और Live Input देकर भारत की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ किया है। शी जिनपिंग को गुजरात बुलाकर झूला झुलाने वाले मोदी जी बताएं कि आखिर चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?
💔 💔
बिहार पुलिस क़ानून बिहार पुलिस क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की बजाय वसूली करने और अपराधियों को सुरक्षित रखने में जुटी हुई है। उनके लिए प्राथमिकता जनता की सुरक्षा नहीं बल्कि गुंडे और बदमाशों की सुरक्षा है।
महिला सेल में तैनात DSP ने भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए ₹1 लाख की रिश्वत मांगी थी।

भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शेगी 🔥
विसावदर के चुनाव ने BJP और कांग्रेस के प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को किया Expose‼️

अब गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही और AAP की सरकार बनवाने जा रही💯
मोदी सरकार में छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं‼️
A new era for Bihar begins now 💯 A new era for Bihar begins now 💯
ये मोदी का विनाश मॉडल है‼️

महाराष्ट्र के पालघर में बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर बहते बांध पार कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार में ना बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल है और ना ही सुरक्षित स्कूल पहुँचने के लिए पुल।

ये शर्म की बात है कि अपने लिए राजमहल बनाने वाले मोदी, देश के बच्चों के लिए पुल नहीं बना सकते।
BJP सरकार के मंत्री जब पुरानी गाड़ियों को तेल देने से मना करने की बात कर रहे थे तब बीजेपी चुप्पी साधे बैठी थी। इस दौरान दिल्ली की जनता और AAP ने जबरदस्त विरोध किया। 

बीजेपी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को जारी करने के लिए NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देने लगी। लेकिन बीजेपी अपने ही चंगुल में फँस गई। 

कोर्ट और NGT का यह आदेश 2015 में आया था और इस दौरान दस साल हमारी सरकार थी और हमने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया।

@mlasaurabhgk.official
धौलपुर में हर दिन स्कूल के मासूम बच्चों सहित 2000 लोग जान हथेली पर रखकर ट्यूब से नदी पार करते हैं, ताकि 2 किमी दूर कस्बे में पहुंच सकें।

हजारों करोड़ टैक्सपेयर्स का पैसा विदेश यात्राओं और रोड शो में उड़ाने वाली मोदी सरकार एक पुल तक नहीं बना सकी।

अब देश की जनता को इन भ्रष्टाचारी पार्टियों से आज़ादी चाहिए।
Danka to baj raha hai 💯 Danka to baj raha hai 💯
मोदी जी द्वारा बनाई देश की पहली Under Water और Smart City सूरत में आपका स्वागत है
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us