िल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, बिजली कटौती भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को दिल्ली का पारा चढ़ा तो कई इलाकों में रात में घंटों बिजली गुल रही। लोग खासे परेशान रहे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घंटों पावर कट की शिकायतों की बाढ़ सी आ गई। दिल्लीवाले अपनी शिकायतों में कहते दिखे कि “आप” सरकार के दौरान कभी बिजली गुल नहीं हुई, लेकिन भाजपा की सरकार में अब तो रोज घंटों की कटौती हो रही है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दर्जनों शिकायतों को रीट्वीट किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में जब से भाजपा की ‘विपदा’ सरकार आई है, तब से लंबे-लंबे पॉवर कट का 10 साल पहले वाले दौर वापस लौट आया है।
“आप” का कहना है कि पिछले साल 8500 मेगावॉट की पीक डिमांड में भी पॉवर कट नहीं लगते थे लेकिन अब तो पूछिए ही मत। अब जनता को डर इस बात का सता रहा है कि अगर अभी यह हाल हैं तो जून-जुलाई की गर्मियों में क्या होगा? साल 2015 से पहले दिल्ली में बिजली कटौती का दौर चला करता था। लंबे-लंबे पॉवर कट दिल्लीवालों की आदत बन चुके थे। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को अंधेरे के दौर से बाहर निकाला और जनता को पॉवर कट से मुक्ति मिली। लेकिन अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है और दिल्लीवालों को फिर से जबरदस्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजीवाल ने एक्स पर कहा कि बुधवार को दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी। केवल इतने में ही बुधवार की रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली नहीं आई। पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 मेगावॉट पहुंच गई थी। फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई। आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़ेगी तो क्या होगा? पिछले दस साल में हमने दिल्ली के बिजली सिस्टम को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था। कहते हैं किसी भी चीज़ को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं लेकिन उसे ख़राब दो दिनों में ही कर दिया जाता है।
उधर, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर दिल्लीवालों द्वारा बिजली कटौती को लेकर किए गए दर्जनों ट्वीट को रीट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि बुधवार की रात को दिल्ली वाले बहुत परेशान रहे। जगह जगह पर लंबे लंबे पॉवर कट हुए। रात भर मुझे दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से मेसेज और कॉल आए। लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार सो रही है।
सुभाष पार्क के रहने वाले सुभाष मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट कर आतिशी ने कहा है कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि उत्तम नगर के सुभाष पार्क में 24 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली लोग अब बोलने लगे हैं कि भाजपा से दिल्ली की बिजली व्यवस्था संभल नहीं रही है।बिजली मंत्री ने दिल्लीवालों से बहाना बनाए था कि मेंटिनेंस के लिए पावर कट हो रहा है, दिल्लीवाले अब पॉवर कट की शिकायत कर उनके इस बहाने की पोल रोजाना खोल रहे हैं।
दिल्ली के इन इलाकों में घंटों लगा पावर कट
दिल्ली के वेस्ट सागरपुर के दयाल पार्क, नवादा गांव, मोहन गार्डन, नीब सराय के फ्रीडम फाइटर एन्क्लेव की घंटे बिजली गुल रही, तो उत्तम नगर के सुभाष पार्क इलाके में 10 घंटे से ज्यादा देर तक बिजली गायब रही। इसी तरह जनकपुरी और उत्तम नगर में भी कई घंटे लगातार पावर कट लगे। मोहन गार्डन में र घंटे से ज्यादा बिजली गायब रही। उत्तम नगर के एम ब्लॉक, कर्मपुरा, उत्तम नगर के खुशी राम पार्क व वानी विहार, मौजपुर के अशोक मोहल्ला में लबे पॉवर कट लगे। वहीं बिजली मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र जनकपुरी में भी कई इलाकों में घंटों पावर कट लगे। इसी तरह, श्याम विहार, हर्ष विहार, रोहिणी सेक्टर 16, दसघरा गंव, हरि नगर के जनक पार्क, पटपड़गंज, छतरपुर, राजौरी गार्डन, संगम विहार समेत अनेक इलाकों में घंटों बिजली गुल रही।
अपनी विधानसभा को भी 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे बिजली मंत्री
दिल्ली में बिजली कटौती का आलम यह है कि बिजली मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र जनकपुरी के लोग भी रोजाना घंटो भीषण गर्मी में बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर है। बुधवार को जनकपुरी की इलाकों से पॉवर कट की शिकायतें आई। जनकपुरी के लोग ट्वीट कर कह रहे हैं कि पिछले 10 सालों में इतना पॉवर कट लगा, जितना पिछले दो महीने ही लग गया है। रोजाना घंटो बिजली गायब रहती है, जबकि बिजली मंत्री आशीष सूद जनकपुरी से ही आते हैं। वह अपनी विधानसभा में भी लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं दे पा रहे हैं। वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने लोकेश मेघवंशी नामक व्यक्ति की शिकायत को रीट्वीट कर कहा कि जनकपुरी से लंबे लंबे पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। जबकि यह इलाका बिजली मंत्री आशीष सूद का है।
दिल्लीवाले पूछ रहे, अभी ये हाल है तो मई जून में क्या होगा?
उधर, दिल्ली में रहने वाले लोग रोज हो रही घंटों बिजली कटौती से खासे परेशान है। बिना पूर्व सूचना के रोज घंटों पावर कट