आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को बरनाला और गिद्दरबाहा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए “आप” प्रत्याशियों के समर्थन ताबड़तोड़ जनसभाएं की। बरनाला से पार्टी प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल और गिद्दरबाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के समर्थन जनसभा कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में मुफ्त बिजली, इलाज और अच्छे स्कूल देने का वादा पूरा कर रही है। आज पूरे देश में केवल दिल्ली और पंजाब के लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं, यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं, जहां शानदार इलाज मिल रहा है और सिविल अस्पताल और सरकारी स्कूलों का भी कायाकल्प किया जा रहा है। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी ने सिर्फ काम की राजनीति की है।
अरविंद केजरीवाल ने बरनाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ढाई साल पहले आप लोगों ने ऐतिहासिक बहुमत देकर पंजाब में हमारी सरकार बनाई थी। 117 में से 92 सीट, आज तक पंजाब के इतिहास में कभी किसी पार्टी की इतनी सीट नहीं आई और इतने बहुमत से सरकार नहीं बनी। जब आपने इतने बहुमत से सरकार बनाई थी तो आपकी उम्मीदें भी थीं कि सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेगी। जब से आप ने सरकार बनाई है, हमारी सरकार रात-दिन 24 घंटे जनता के लिए काम करने पर लगी हुई है। जब हम चुनाव में घूमा करते थे। लोग अपनी सबसे बड़ी समस्या बताते थे, लोग हमें अपने बिजली के बिल दिखाते थे कि देखो इतने हजार रुपए का बिजली का बिल आ गया। हमने सत्ता में आने के बाद पुराने बिल माफ कर दिए और बिजली फ्री कर दी। सब लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा हमने बिजली फ्री करने का जो सबसे बड़ा वादा किया था, हमने उस वादे को पूरा किया है। हमने कहा था कि लोगों का इलाज फ्री कर देंगे। पूरे पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं। सिविल अस्पताल अच्छे हो रहे हैं, वहां पर सारी दवाईयां, सारे टेस्ट, सारा इलाज फ्री करने जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक में पूरा इलाज फ्री है और वहां शानदार इलाज मिलता है। पूरे पंजाब में जगह-जगह स्कूल शानदार बनाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। रोजगार का इंतजाम किया जा रहा है। अभी तक 48 हजार सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। पहले सरकारी नौकरी लेने के लिए आपको रिश्वत देनी पड़ती थी या सिफारिश लगानी पड़ती थी। जब तक आप किसी अफसर, मंत्री या विधायक को नहीं जानते, तब तक आपको नौकरी नहीं मिलती थी। ये 48 हजार नौकरियां जो दी हैं, एक भी नौकरी में किसी ने एक रुपए की भी रिश्वत नहीं ली है। किसी को रिश्वत और सिफारिश से नौकरी नहीं मिली है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके पड़ोस में, आपके पिंड में, अगर किसी को नौकरी मिली है तो उससे पूछ लेना कि क्या उसे सिफारिश करनी पड़ी या पैसे देने पड़े। जब मैं पहले चुनाव प्रचार में पंजाब आया करता था, मैं देखता था कि बच्चे अपनी नौकरी पक्की करने के लिए टंकियों पर चढ़े रहते थे। अब कई लोगों को पक्का कर दिया, कुछ बाकी है, उनका भी काम चल रहा है। अब सारे बच्चे अपनी नौकरी पर लगे हुए हैं, कोई टंकी पर नहीं चढ़ा हुआ है। ढाई साल पहले आपने अपने यहां से मीत हेयर को विधायक चुनकर भेजा था। मीत हेयर ने ढाई साल में खूब काम किया। अब आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मीत हेयर बड़ी संसद में पहुंच गया है, दिल्ली पहुंच गया है। जहां पर पहले आपके आशीर्वाद से भगवंत मान दिल्ली में संसद में जाया करते थे। यहां से आप लोगों को दोबारा से अपना आशीर्वाद देना है और हमारे यहां के कैंडिडेट हरिंदर सिंह धालीवाल को जीता के भेजना है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 के पहले, 35 साल तक बरनाला विकास के लिए मोहताज रहा। बरनाला का विकास नहीं किया गया। क्योँ? पंजाब में सूबे में दूसरी सरकार होती थी, बरनाला में दूसरा विधायक होता था। वहां पर अकाली की सरकार होती थी तो यहां कांग्रेस का विधायक होता था। वहां कांग्रेस की सरकार होती थी तो यहां पर अकाली का विधायक होता था। दोनों आपस में लड़ते रहते थे। उनकी लड़ाई में बरनाला के लोग पिसते रहते थे। बरनाला को वो विकास नहीं मिला। 35 साल के बाद 2022 में सूबे में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और बरनाला में भी आम आदमी पार्टी का विधायक मीत हेयर आया और बरनाला के अंदर जबरदस्त विकास होने लगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले ढाई साल में इतने काम हुए हैं और आगे आने वाले समय में इतनी लंबी लिस्ट है कामों की, जो होने जा रहे हैं। यहां पर नेहरी पानी नहीं आता था। बरनाला जिले के हरिगढ़ से होकर नहर जाया करती थी। नहर हरिगढ़ से गुजरती तो थी लेकिन यहां के किसानों को पानी नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने आने के बाद यहां के किसानों को उस नहर से पानी देने का काम शुरू किया। अब हर खेत के अंदर पानी पहुंच रहा है। बरनाला डिस्ट्रिब्यूट्री कच्ची है, जिसकी वजह से बहुत सारा पानी जमीन में चला जाता है। उसकी रिलाइनिंग और कंक्रीट करने का काम शुरू कर दिया गया है। उसकी वजह से 20 फीसदी पानी बच जाएगा और वो पानी हमारे पिंडों के किसानों को मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे उनकी खेती फलेगी और फूलेगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ढाई साल के अंदर, गांव-गांव के अंदर, पिंड-पिंड के अंदर, मोहल्लों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए गए हैं। लाइब्रेरी बनाई गई है। तालाब बनाए गए हैँ। धर्मशालाएं बनाई गई हैं। स्कूल बनाए गए हैं। स्टेडियम और खेल के मैदान बनाए गए हैँ। गलियां, नालियां और नहरी पानी की पाइपलाइन बनाई गई हैं। अब संघेरा में एक बहुत बड़ा खेलों का स्टेडियम बनाए जाने वाला है, जिसके लिए सारा काम शुरू हो चुका है। बरनाला शहर में खेल कूद के मैदान बनाए जाएंगे। कई मैदान बनाए जा रहे हैं। पीने के पानी और सीवर के लिए 87 करोड़ रुपए के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पास कर दिए गए हैं। अब बरनाला शहर के अंदर जनता को पीने के पानी और सीवर की समस्या नहीं होगी। पूरा बरनाला हल्के के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। यहां की सड़कें रिपेयर करने के लिए। बरनाला शहर की जितनी टूटी सड़कें हैं, उन्हें रिपेयर किया जाएगा। बरनाला शहर के जितने मुख्य चौक हैं, उन्हें रिपेयर करके उनके सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। बरनाला शहर की रिंगरोड को फोरलेन करने की सारी तैयारी की जा रही है, इसे फोर लेन कर दिया जाएगा। सिविल अस्पताल को शानदार बनाया जा रहा है, उसकी सारी कमियों को दूर किया जा रहा है। सिविल अस्पताल के साथ-साथ वहां पर एक ट्रॉमा सेंटर भी बनाया जाएगा। बरनाला शहर में सरकार ने जमीन चिन्हित कर ली है, वहां पर इंडस्ट्रियल फोकल पॉइंट बनाया जाएगा, जो यहां के लोगों की बहुत बड़ी डिमांड है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि और भी बहुत सारे काम हैं। मैंने थोड़े ही काम बताए हैं। बहुत लंबी लिस्ट है। एक ही शर्त है कि जिसकी ऊपर सरकार है, उसी का एमएलए चुनना। अगर दूसरी पार्टी का दूसरा कोई एमएलए चुन लिया तो वो लड़ाई तो अच्छी करेगा। विधानसभा में भी खूब लड़ेगा। बाहर भी आकर खूब गाली देगा। काम सारा बंद हो जाएगा, काम नहीं होगा। मेरी यही गुजारिश है पिछले ढाई साल में जैसे आपने मीत हेयर के काम देखे। मान साहब के आशीर्वाद से बरनाला को जिस तरह से फंड मिले, इसी तरह से आप हमें दोबारा आशीर्वाद दीजिए। पंजाब में एक कहावत है, बरनाला आम आदमी पार्टी की राजधानी है। जब से आम आदमी पार्टी बनी है। 2012 में बनी थी। तब से लेकर आज तक पंजाब में जितने चुनाव हुए, हर चुनाव में आम आदमी पार्टी बरनाला से जरूर जीती है। यह प्यार, मोहब्बत और आशीर्वाद बरनाला के लोगों ने हमें दिया है, इस आशीर्वाद को बनाए रखिएगा। मुझे पूरा यकीन है कि जैसे आज तक आप अपना आशीर्वाद देते रहे, दोबारा आप हमें अपना आशीर्वाद देंगे और भारी बहुमत से जीताएंगे।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने गिद्दरबाहा में पार्टी प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि सबका बिजली का बिल जीरो आता है। यह चमत्कार है। पूरे देश के अंदर केवल दिल्ली और पंजाब के लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। देश के बाकी राज्यों में बिजली इतनी महंगी है कि लोगों के पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं हैं। उनकी सारी कमाई बिजली के बिल में चली जाती है। आपने ढाई साल पहले जो निर्णय लिया था, इतना बड़ा बहुमत दिया था, आपको उसका फायदा हुआ है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे पंजाब के सिविल अस्पतालों का कायाकल्प हो रहा है। डॉक्टर बलबीर की जिम्मेदारी लगाई गई है। सारे सिविल अस्पतालों को शानदार बनाएंगे और उनमें लोगों का सारा इलाज मुफ्त किया जाएगा। अगर आपके घर में कोई बीमार होता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी की सरकार आपका सारा खर्चा उठाएगी। चाहे दवाई, टेस्ट या ऑपरेशन का खर्चा हो। मुझे बताया गया है कि यहां के सिविल अस्पताल का बहुत बुरा हाल है। इसको भी ठीक करेंगे, इसको शानदार बनाएंगे। उसके बाद आपको बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं है। आपका सिविल अस्पताल इतना अच्छा बना देंगे कि अमीर आदमी भी अपना इलाज कराने सिविल अस्पताल में जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे पंजाब के सरकारी स्कूल शानदार बना रहे हैं। पूरे पंजाब में बड़े-बड़े और नए स्कूल खोल रहे हैं और मौजूदा सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है। हमने बहुत सारे काम किए लेकिन गिद्दरबाहा रह गया। क्यों? क्योंकि गिद्दरबाहा में उनकी पार्टी का विधायक सिर्फ लड़ने का काम करता है। तो जिसकी सरकार है, उसी का एमएलए चुनोगे तो आपके काम होंगे। दूसरी पार्टी का एमएलए चुनोगे तो वो पूरे पांच साल लड़ाई में ही निकाल देगा? लेकिन काम नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी का एमएलए होगा तो सारे काम होंगे। आज मैं वादा करके जा रहा हूं, 28 साल में आपके जितने काम रुके हुए थे, ढाई साल के अंदर हम वो सारे काम पूरा करके दिखाएंगे। पैसों की कमी नहीं है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिद्दरबाहा शहर के गांवों और पिंड में सीवर की बड़ी समस्या है। सीवर की समस्या दूर करेंगे। आपको अच्छा सीवर सिस्टम बनाकर देंगे, पैसे की कमी नहीं होने देंगे। पीने के पानी की समस्या है। घर-घर में पीने का पानी पहुंचाएंगे। मेरा वादा है कि ढाई साल के अंदर शहर और पिंडों में घर-घर में पीने का पानी पहुंचाएंगे। खेल के मैदान बनाए जाएंगे। पिंडों में तालाब बहुत खराब हो गए हैं, उन्हें ठीक कराया जाएगा। अनाज मंडियों में शेड्स को रिपेयर कराया जाएगा। स्टोरेज की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। सारी खराब सड़कों को शानदार बनाया जाएगा। ये थोड़े से ही काम हैं। पहले ये लोग कहते थे कि सरकार घाटे में चल रही है, पैसे की कमी है। हमारी सरकार बनने के बाद हमने तो नहीं कहा कि पैसे की कमी है। वो ही पैसे हैं, वो ही सरकार है और वो ही बजट है। फर्क इतना है कि हम ईमानदार सरकार हैं। एक-एक पैसा बचा रहे हैं। आपका पैसा आपके ऊपर लगा रहे हैं। पहले सरकार का पैसा इनके घरों में जाता था, स्विस बैंकों में जाता था। अब आपका पैसा आपके ऊपर लग रहा है। पैसे की कोई कमी नहीं है। आप चिंता मत करना। जो 28 साल की कमी रह गई है, वो ढाई साल में पूरी करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भारी बहुमत से डिम्पी को जीताना है और उनको हराना है। गिद्दरबाहा की किस्मत आप लोगों के हाथ में है। जैसे पंजाब की किस्मत पंजाब के लोगों ने आज से ढाई साल पहले बदली थी। गिद्दरबाहा रह गया, इस बार आप सब मिलकर गिद्दरबाहा की किस्मत भी बदल दो।
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बरनाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हम इस झाड़ू से केवल अपने मकान या दुकान की सफाई करते थे। अब अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में इस झाड़ू से पूरा हिंदुस्तान साफ किया जाएगा। कई राज्यों में झाड़ू का जादू चला है। आज गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं, मध्यप्रदेश के सिंगरौली में और चंडीगढ़ में हमारा मेयर है। और जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी का खाता खुल गया, डोडा विधानसभा में हमारा विधायक है। अभी आम आदमी पार्टी को 10 साल हुए हैं, लेकिन इतनी तेजी से कोई पार्टी नहीं बनी जितनी तेजी से आपने आम आदमी पार्टी को तैयार किया है। बरनाला के लोगों ने हमें खूब प्यार दिया है। अब 2024 के इस उपचुनाव में भी झोली भर-भरकर प्यार देना। इन लोगों पर यकीन मत करना, ये लोग कभी किसी पार्टी में आ जाते हैं, तो कभी किसी पार्टी में चले जाते हैं। केवल सिंह ढिल्लों कांग्रेस से हार गया तो भाजपा में चला गया। ये लोग पैसे के दम पर जीतना चाहते हैं। लेकिन अगर एक तरफ पैसा और एक तरफ प्यार हो तो, प्यार का पलड़ा भारी होता है। इन्हें गलतफहमी है कि ये लोग पैसे के दम पर जीत जाएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जिसने काम की राजनीति की है और बड़ी-बड़ी पार्टियों को अपने मेनिफेस्टो बदलने पर मजबूर कर दिया। पहले कोई पार्टी स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर या नौकरी देने की बात नहीं करती थी। आज भी मैं चंडीगढ़ में करीब 1700 लड़के-लड़कियों को पंजाब पुलिस में भर्ती के नियुक्ति पत्र देकर आया हूं। यह सब मिलाकर ढाई साल के अंदर सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों की संख्या 48 हजार से ज्यादा हो गई है। यह काम की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने सिखाई है। आगे ढाई साल सरकार अपनी है, हम और तेजी से काम करेंगे और अगर आपको हमारी सरकार का काम पसंद आया तो आप हमें अगली बार भी मौका देंगे।
भगवंत मान ने आगे कहा कि आज मैं आपसे विनती करने आया हूं कि इस बार फिर बरनाला में झाडू चलाओ। हरिंदर धालीवाल आपका अपना है, आपके बीच रहने वाला है। उसे आपकी समस्याओं का पता है। बाकी ये लोग तो चंडीगढ़ में बैठे रहते हैं, आप अपनी समस्याओं के लिए उन्हें कहां ढूंढते फिरोगे। हम आपकी सेवा के लिए हमेशा आपके बीच रहेंगे। आप झाडू का बटन दबाकर हमें अपना सहयोग दें।
गिद्दरबाहा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये लोग आज तक पंजाब के लोगों को धोखा देते आए हैं। एक तरफ उनके पास 28 साल हैं, और दूसरी तरफ हमारे पास ढाई साल हैं। अगर हमारे ढाई साल उनके 28 सालों पर भारी न पड़ जाएं, तो इसके लिए हम जिम्मेदार होंगे। इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है, कौन किस पार्टी में जा रहा है और किसका सर्टिफिकेट लेकर घूम रहा है। असली सर्टिफिकेट लोगों का प्यार होता है। आप जो सर्टिफिकेट हरदीप सिंह डिंपी को देंगे, वही असली सर्टिफिकेट होगा। उस सर्टिफिकेट पर गिद्दरबाहा के विकास का नाम लिखा होगा।
भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए, आज वहां से स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक को देखने दुनिया के बड़े-बड़े लोग आते हैं। आज उन शानदार सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे पढ़कर आईआईटी और नीट की परीक्षाएं पास कर रहे हैं। हमने भी पंजाब में ढाई साल के भीतर 860 मोहल्ला क्लीनिक बना लिए, स्कूल बेहतर कर दिए, बिजली मुफ्त कर दी, नहरों से पानी मिलने लग गया, और खेती के लिए बिजली मिल रही है। जब नीयत साफ होती है, तो सबकुछ संभव हो जाता है।
भगवंत मान ने कहा कि आज श्री करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है। उन्होंने 19 साल की उम्र में फांसी को गले लगाया था, लेकिन इसलिए नहीं कि अंग्रेज चले जाएं और ये लोग बैठकर देश को लूटें। आज उनकी आत्मा को तभी शांति मिलेगी जब अच्छे लोग आएंगे। हमें उनके सपनों को घर-घर तक पहुंचाना है।