आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चल रही जन कल्याणकारी योजना को बंद करने का बहाना ढूंढ रही भाजपा सरकार पर तीखा पलटवार किया है। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गरीब विरोधी भाजपा का एक मात्र लक्ष्य ‘‘आप’’ सरकार की हर कल्याणकारी योजना को बंद करना है। भाजपा के पास इन योजनाओं को बंद करने का एक ही तरीका है कि कहा जाए कि योजना में भ्रष्टाचार हो रहा था, इसलिए बंद कर रहे हैं। भाजपा ने 250 मोहल्ला क्लीनिकों को भी घोटाला बता कर बंद कर दिया, लेकिन आज तक आरोपी के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। अब वह डीटीसी बसों में गरीब महिलाओं को दी जाने वाली पिंक टिकट में घोटाला बताकर उनको फ्री बस सेवा से वंचित करना चाहती है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र मकसद आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लाई गई हर जन कल्याणकारी योजना को बंद करना है। इन योजनाओं को बंद करने का एक ही तरीका है कि कहा जाए कि इसमें घोटाला हो रहा था, इसलिए बंद कर रहे हैं। भाजपा ने ‘‘आप’’ सरकार द्वारा बनवाए गए 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के लिए कहा कि इसमें घोटाला था, लेकिन आरोपी कौन है, कोई नहीं जानता है। इसी तरह अब भाजपा सरकार डीटीसी बसों में महिलाओं को मिलने वाली पिंक टिकट में भी घोटाले की बात कह रही है। लेकिन सवाल यह है कि पिंक टिकट में घोटाला कैसे हो सकता है?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डीटीसी बसों में महिला को मुफ्त टिकट दी जाती है। टिकट के बदले महिलाओं से एक रुपए नहीं लिया जाता है। सरकार प्राइवेट बसों का भुगतान किलोमीटर के हिसाब से करती है, चाहे बस खाली या भरी चले। फिर घोटाला कैसे हुआ? घोटाला तब हो सकता है, जब पिंक कार्ड लेने के लिए गरीब महिलाओं से दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र मांगा जाए। बिहार, यूपी या राजस्थान से आए गरीब लोगों के पास दिल्ली का निवास प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे में ये गरीब महिलाएं फ्री बस सेवा से वंचित रह जाएंगी। नोएडा या फरीदाबाद से एम्स या सेंट्रल सेक्रेटेरियट इलाज या काम से आने वाली गरीब महिलाओं को टिकट लेना पड़ेगा। भाजपा की यह छोटी मानसिकता है, जो गरीबों का हित छीनने में लगी है। दिल्ली में करने को बहुत काम हैं, लेकिन छह महीने में बीजेपी सरकार ने ‘‘आप’’ सरकार नीतियों में कांट-छांट करने के सिवाय कुछ काम नहीं किया।
भाजपा को चुनौती, पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की जांच करा कर दिखाए- सौरभ भारद्वाज
जय भीम विकास योजना में भ्रष्टाचार के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो दिन पहले भाजपा के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि 2023 में स्क्रैप की गई गाड़ियों की जांच होगी। उस वक्त ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत थे, जो अब भाजपा में हैं। मैं चुनौती देता हूं कि भाजपा कैलाश गहलोत की जांच कराए। भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में दवाइयां रोकने के लिए नकली दवाइयों की जांच करवाई, टेस्ट रोकने के लिए जांच करवाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। काम रोकने का यह आसान तरीका है कि योजना में भ्रष्टाचार बताकर एक जांच बैठा दो।
‘‘आप’’ सरकार के कामों का दोबारा उद्घाटन कर पैसे की बर्बादी कर रही भाजपा सरकार- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन के उद्घाटन पर कहा कि लोग कहते हैं कि ऊपर वाले नेहरू जी और नीचे वाले केजरीवाल जी के लिए ये काम करते हैं। हम इन्हें बधाई भी नहीं दे सकते क्योंकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और एलजी ने 10-15 दिन पहले दरियागंज में सद्भावना पार्क का उद्घाटन किया था, लेकिन वहां काम अभी भी चल रहा है। चिराग दिल्ली में 2017 में ‘‘आप’’ सरकार में उद्घाटन की गई डिस्पेंसरी को पेंट करके आरोग्य मंदिर बता दिया दिया। जबकि सत्येंद्र जैन और मेरा नाम का पत्थर अभी भी लगा है, सिर्फ आगे की दीवार को पीला किया गया। आखिर जनता के पैसे की फिजूलखर्ची क्यों की जा रही है? उद्घाटन का खर्च क्यों नहीं बचाया गया?