Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

100 दिन में फेल भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड ‘‘आप’’ ने दिल्ली की जनता को सौपा

  • May 31, 2025

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की पोल खोल दी है। शनिवार को ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज भाजपा सरकार के 100 दिनों की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड लेकर चिराग दिल्ली पहुंचे और लोगों में वितरित किए। यहां उन्हें पता चला कि ‘‘आप’’ सरकार द्वारा चिराग दिल्ली में बनाई गई डिस्पेंसरी का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2017 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मैने इस डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया था और अभी भी हमारे नाम का पत्थर लगा हुआ है। भाजपा रंगाई- पुताई करके इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। इसी तरह दिल्ली में बने 30 अन्य आरोग्य मंदिर भी मोहल्ला क्लीनिक में बने हैं। भाजपा सिर्फ दिल्लीवालों को बेवकूफ बना रही है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को भाजपा सरकार के 100 दिनों की विफलता पर तैयार रिपोर्ट कार्ड को चिराग दिल्ली में लोगों में वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इन 100 में भाजपा सरकार द्वारा अपनी 20 बड़ी उपलब्धियां बताई गई है। इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि बताई गई है कि भाजपा सरकार दिल्ली में 31 जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। चिराग दिल्ली में भाजपा सरकार के आने से पहले दिल्ली सरकार द्वारा डिस्पेंसरी बनवाई गई थी, जिसे भाजपा कह रही है कि उसने इन 100 दिनों के अंदर बनवाए हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह वही आयुष्मान आरोग्य मंदिर है, जिसके बारे में भाजपा व एलजी बार-बार कहते थे कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र सरकार की बहुत बड़ी स्कीम है। जिसे आम आदमी पार्टी नहीं बनने दे रही है। भाजपा अगर सरकार में आ जाएगी तो केंद्र सरकार बहुत पैसा दे देगा। भाजपा सरकार द्वारा कहा गया कि दिल्ली में 31 आरोग्य आयुष्मान मंदिर बन गए हैं। यह कोई आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि यह दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है, जिसका उद्घाटन 3 दिसंबर 2017 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मैने किया था। डिस्पेंसरी पर दिल्ली सरकार, आप की सरकार भी लिखा हुआ है। साथ ही, डिस्पेंसरी पर उद्घाटन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक सौरभ भारद्वाज का नाम भी लिखा हुआ है। यह भाजपा की सच्चाई है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता को सच्चाई जाननी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि दिल्ली के लोग अखबारों में पढ़कर भ्रमित होते होंगे। लोग सोचते होंगे कि 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुल गए हैैं, उसमें कुछ अलग सुविधाएं होंगी। लेकिन जब दिल्ली के लोगों को पता चलेगा कि यह आरोग्य मंदिर नहीं है, बल्कि दिल्ली सरकार की पुरानी डिस्पेंसरी है। इस डिस्पेंसरी को आरोग्य मंदिर बनाने के लिए पिछले 10 दिनों में दीवारों पर पीले रंग का पेंट किया गया है और कुछ चित्र बनाए गए हैं। अगर दिल्ली के लोग इसमें अंदर घुस कर देखेंगे तो पाएंगे कि आज भी वही डॉक्टर, फार्मासिस्ट और सुविधाएं हैं। एसी भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने ही लगवा रखा है। चिराग दिल्ली की पहली डिस्पेंसरी थी, जिसमें ‘‘आप’’ सरकार द्वारा एसी लगवाई गई थी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। पिछले पांच साल से भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कह रही थी कि वह सरकार में आएगी तो केंद्र सरकार से भारी भरकम फंड आएगा। चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी की तरह ही पुराने मोहल्ला क्लीनिकों को पेंट कर बाकी के 30 अन्य अरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। मोहल्ला क्लीनिक का नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखकर भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है। दिल्ली की जनता जान चुकी है कि भाजपा को कुछ करना नहीं है। इनको सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार में किए गए कामों में ही लीपा-पोती करके बदलना है। पहले लोगों को दवाइयां मिल जाती थी, लेकिन आरोग्य मंदिर में अब दवाइयां भी नहीं मिल रही हैं।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

मोदी जी और उनकी सरकार देशभर की सड़कों को स्विमिंग पूल बनाने में जुटी हुई। जनता के Tax के करोड़ों रुपए खर्च करके सड़कें बनाई जाती हैं और उन्हें टूटने या डूबने में चंद दिन भी नहीं लगते हैं।
यह मेरठ का मेडिकल कॉलेज है — जहां की हालत देखकर स्वस्थ आदमी भी बीमार पड़ जाए।

BJP की सरकार ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को खंडहर बना दिया है… और अब वही हाल वो दिल्ली की बेहतरीन सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था का भी करना चाहती है।

बीजेपी की नीति साफ़ है:
अस्पतालों को बर्बाद करो, जनता को लाचार करो।
AAP सरकार की शिक्षा क्रांति के लिए ऐतिहासिक दिन —

पहली बार पंजाब के सरकारी स्कूलों के 509 छात्रों ने NEET एग्जाम किया है पास 🔥
BJP के राज में मानवता BJP के राज में मानवता की हो रही हत्या‼️
BJP की तानाशाही और गरीबों पर हो रहे बुलडोज़र एक्शन के ख़िलाफ़ एकजुट होकर आवाज़ उठायें और ग़रीब विरोधी सरकार को होश में लायें🔥

ग़रीबों और झुग्गीवासियों को बचाने के लिए जनता और आम आदमी पार्टी के आंदोलन में हिस्सा लें और अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

🗓️ 29 जून 2025, रविवार 
🕙 सुबह 10 बजे 
📍 जंतर-मंतर, नई दिल्ली
हम आपातकाल का समर्थन नहीं करते लेकिन 2014 के बाद से देश में मोदी जी का आपातकाल लगा हुआ है।

इन्होंने उत्तराखंड, अरुणाचल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सरकारें गिराईं हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाला। झारखंड के मुख्यमंत्री को जेल में डाला।
Double engine के Double घोटाले 👏👏
दिल्ली में नवंबर-दिसंबर महीने के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए Artificial Rain कराने का प्रस्ताव रखा था। लेकिन BJP और उनकी केंद्र सरकार ने हमारा मजाक बनाया और अनुमति देने से इनकार कर दिया। 

अभी कुछ दिनों पहले रेखा गुप्ता जी ने कहा कि अब हम जून के महीने में Artificial rain करायेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह दिल्लीवालों के साथ मजाक है। 

@mlasaurabhgk.official
डैम में इकट्ठा हुए यह पेड़ हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और कारस्तानियों की पोल खोल रहे हैं। यह पेड़ बता रहे हैं कि प्रदेश में कानून की नहीं बल्कि ‘पुष्पा’ जैसे तस्करों और माफियाओं का राज है।
“बीजेपी सरकार द्वा “बीजेपी सरकार द्वारा हमें अवैध बताया जा रहा है तो हमारे द्वारा दिया गया Vote भी अवैध होगा। 

हमारा दिया हुआ वोट अवैध तो CM रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अवैध ही हैं।”
कल कासगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14 करोड़ में बनी पानी की टंकी ढह गई। यह टंकी डेढ़ साल में बनी थी और मात्र 5 दिनों में मिट्टी में मिल गई। 

इससे पहले लखीमपुर और सीतापुर समेत कई अन्य जगहों पर भी पानी की टंकियां स्वाहा हुई हैं। यह टंकियां योगी सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही हैं।
45-year-old Manubhai Panchal died after falling in 45-year-old Manubhai Panchal died after falling into an open pit on a waterlogged road in Ahmedabad. He was swept 200 feet away into a drainage line.

This isn’t an accident — it’s a direct result of BJP’s criminal negligence.
The so-called Vikas Model has become a death trap.
Watch till the end 😂 Watch till the end 😂
The toll plazas are luxurious though 🙂 The toll plazas are luxurious though 🙂
बीजेपी सरकार का विकास मॉडल — “काम Zero, तमाशे में हीरो”
BJP की गोद में बैठकर उ BJP की गोद में बैठकर उसे देशभर में चुनाव जितवा रही कांग्रेस‼️
राजगढ़ में सड़क पर घायल इंसान को एम्बुलेंस से पहले थाने का फॉर्म मिला।
जैसे इंसान नहीं, कोई सरकारी फाइल घायल हो गई हो।
ये है सिस्टम की संवेदनहीनता — जहां इंसान बाद में आता है, कागज़ पहले।
मोदी सरकार अब दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स वसूलेगी। अब वह दिन दूर नहीं है जब मोदी सरकार सांस लेने पर भी टैक्स लगाएगी। मोदी सरकार देश में Tax terrorism चला रही है। 

शिक्षा, स्वास्थ्य समेत तमाम बेसिक जरूरतों की चीजों और सुविधाओं पर भयंकर Tax वसूला जा रहा है। इस टैक्स के पैसे से जनता को सुविधाएं नहीं बल्कि मोदी जी के खास दोस्तों का क़र्ज़ माफ़ किया जाता है।
यह शानदार सड़क बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी के गृह जनपद सीवान का है। ऐसी सड़कें केवल यहीं नहीं बल्कि पूरे बिहार में मिलती हैं।

बिहार में वर्षों से BJP और NDA की सरकार है और इनके निकम्मेपन की वजह से ऐसी सड़कें बिहार की पहचान बन चुकी हैं।
मोदी जी, आपके दोस्त मोदी जी, आपके दोस्त ने यह 17वीं बार कहा है लेकिन अभी तक आपने इस बात का विरोध नहीं किया है। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि आप ट्रंप के दबाव में झुक गए और अब चुप्पी साधे बैठे हैं।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us