आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य बीमा का बड़ा तोहफा दिया है। “आप” की सरकार पंजाब के हर नागरिक को 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड देगी, जिससे उन्हें मुफ्त और अच्छा इलाज मिल सकेगा। सीएम भगवंत मान की इस घोषणा का “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया है। अरविंद केजरीवाल ने “आप” सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया और कहा कि अपने नागरिकों को 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर देने वाला पंजाब दुनिया का इकलौता राज्य बन गया है। पुरानी सरकारों में नेता जनता का पैसा खुद हड़प लेते थे। पंजाब में अब जनता की सरकार है जो जनता का पैसा जनता पर खर्च करती है।
अरविंद केजरीवाल ने “आप” सरकार द्वारा पंजाब के सभी लोगों को दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर देने की घोषणा की सराहना करते हुए एक्स पर कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोमवार को ऐतिहासिक ऐलान किया है। सिर्फ़ देश ही नहीं, दुनिया में पंजाब पहला ऐसा राज्य है जो अपने नागरिकों को 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर मुफ़्त में उपलब्ध करवा रहा है। ईमानदार सरकार हो तभी लोगों को ऐसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। पुरानी सरकारों में नेता जनता का पैसा जनता पर खर्च न कर खुद हड़प जाया करते थे। अब पंजाब में जनता की सरकार है जो जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करती है।
उधर, पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने भी इस ऐतिहासिक घोषणा का स्वागत करते हुए एक्स पर कहा कि अब पंजाब का कोई भी परिवार बीमारी के इलाज में टूटेगा नहीं, किसी माँ-बाप को अपने बच्चों की दवा के लिए कर्ज़ नहीं लेना पड़ेगा, और किसी बुज़ुर्ग को अस्पताल के खर्च से डरना नहीं पड़ेगा। 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड हर घर का सुरक्षा कवच बनेगा और हर पंजाबी को मुफ़्त और बेहतर इलाज की गारंटी देगा। भगवंत मान सरकार की यह ऐतिहासिक पहल पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगी। यह है असली सेवा, यह है ईमानदार सरकार की पहचान।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं देने के लिए 10 लाख रुपए का मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा। कल से पहले चरण में ज़िला बरनाला और तरनतारन में रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। इस स्वास्थ्य कार्ड के तहत पंजाब के प्रत्येक नागरिक को मुफ़्त और बेहतर इलाज मिलेगा। इस कार्ड के तहत लोगों को 2000 स्वास्थ्य सेवाओं का मुफ़्त और बेहतर इलाज मिलेगा। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ अधिकतम प्राइवेट अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।