आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने मुस्तफाबाद विधानसभा में जनसभा कर ‘‘आप’’ के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए लगातार साजिश कर रही है, लेकिन दिल्लीवाले उसकी सारी साजिशें फेल करेंगे और पूरी दिल्ली में इस बार भी सिर्फ झाड़ू चलेगा। पिछले चुनाव में भी दिल्लीवालों ने भाजपा के षड़यंत्रों को फेल करके अरविंद केजरीवाल की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी और इस बार भी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे और फ्री बिजली आती है, लेकिन छत्तीसगढ़, यूपी में बिजली पैदा होती है, वहा डबल इंजन की सरकार है, फिर 24 घंटे बिजली नहीं आती। दिल्ली की जनता फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और महिलाओं की बस यात्रा जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देगी।
गोपाल राय ने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले की रात को कत्ल की रात कहा जाता है। लेकिन इस बार भाजपा जिस तरह से षड्यंत्र कर रही है, उस हिसाब से मुस्तफाबाद में तीन दिन की रात कत्ल की रात है। हमें उनके षड्यंत्र को फेल करना है। पांच साल पहले दिल्ली के लोगों ने भाजपा के सारे षड़यंत्रों को फेल करके प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। लोगों ने एक नया इतिहास रचा। जिस तरह से दिल्ली वालों ने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने का इतिहास रचा, उसी तरह से आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली वालों के लिए काम करने का इतिहास रचा और इस बार भी दिल्ली के लोग प्रचंड बहुमत की सरकार बनाकर इतिहास रचेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि आजादी के बाद से कई सरकारें आईं और गईं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जितना काम आम आदमी के लिए किया, अभी तक इस देश में उतना काम ना कोई सरकार कर पाई है और ना कोई सरकार इतना काम करने की हिम्मत रखती है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आने से पहले दिल्ली में दो तरह की व्यवस्था थी। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले केवल प्रधानमंत्री, मंत्री और मुख्यमंत्रियों के घर में 24 घंटे बिजली आती थी, वहीं आम लोगों के घर में 10-12 घंटे का पावर कट लगता था। लेकिन जब दिल्लीवालों ने अपना वोट देकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई, तब से हर दिल्ली वासी के घर में भी प्रधानमंत्री की तरह 24 घंटे बिजली आती है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में बिजली पैदा नहीं होती है। हम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बिजली खरीदते हैं। सोचने वाली बात है कि इन तीनों राज्यों में बिजली पैदा होती है लेकिन आज भी वहां के लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है। तीनों राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। वहां 24 घंटे बिजली नहीं आती, बिजली का बिल डबल आता है। वहीं दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है, जहां 24 घंटे बिजली आती है जबकि यहां बिजली भी पैदा नहीं होती है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली भी आती है और बिल भी जीरो आता है। इतना ही नहीं, देश में पहली बार दिल्ली में लोगों ने बिजली और पानी का बिल जीरो देखा। दिल्ली में प्राइवेट स्कूल से बेहतर रिजल्ट लाने वाले सरकारी स्कूल देखे। दिल्ली में मुफ्त में जांच और इलाज करने वाला मोहल्ला क्लीनिक देखा। दिल्ली वो पहला राज्य है जहां महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा दी गई और बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की योजना आई।