आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि दिल्ली की जनता मन बना चुकी है कि अरविंद केजरीवाल को दोबारा लाना है। भाजपा को अब अपनी गुंडागर्दी छोड़कर जनता का सम्मान करना सीखना चाहिए। यह गुंडागर्दी और पैसे वोट खरीदने का नहीं, बल्कि जनता के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सड़कें देने का चुनाव है। उन्हांेने कहा कि भाजपा के गुंडे लोगों के घर जाकर उन्हें धमकी दे रहे हैं कि आप मनीष सिसोदिया भरोसा क्यों दिया कि उन्हें वोट दोगे? भाजपा गुंडागर्दी और पुलिस का दुरुपयोग कर ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं को धमकाना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के गुंडे लोगों के घर पहुंच जा रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं कि आप मनीष सिसोदिया से क्यों मिले? उनके गले में माला क्यों डाली? मनीष सिसोदिया को यह भरोसा क्यों दिया कि उन्हें वोट दोगे? मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि यह लोकतंत्र है। बाबा साहब ने इस लोकतंत्र में यह व्यवस्था दी थी कि जनता इस लोकतंत्र की मालिक होगी। भाजपा जनता का सम्मान करना और जनता के आदेश को सिर माथे पर बैठाना सीखे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा जनता को डरा-धमकाकर उनसे वोट लेना चाहती है। वह गुंडागर्दी और पुलिस का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष के वॉलंटियर्स को धमकाना चाहती है। लेकिन भाजपा जान ले कि आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स भगत सिंह और अरविंद केजरीवाल की सेना हैं। उनके अंदर भगत सिंह का जज्बा और बाबा साहब अंबेडकर जैसी पीड़ा है। वे भाजपा की इन धमकियों से डरने या झुकने वाले नहीं हैं।
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली का चुनाव जनता का चुनाव है। यह जनता की बेहतरी का चुनाव है। यह गुंडागर्दी दिखाने का चुनाव नहीं है। यह जनता को बेहतर शिक्षा, स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी और सड़कें देने का चुनाव है। यह गुंडागर्दी और माफियागिरी करके जनता के वोट पर डाका डालने का चुनाव नहीं है। भाजपा के लोग अपने मंसूबे छोड़ दें। यह उसे भी पता है कि जनता मन बना चुकी है कि केजरीवाल को दोबारा लाना है। गुंडागर्दी और पैसों के दम पर आप दोबारा वापस नहीं आ पाएंगे। यह बाजी अब पलट नहीं पाएगी।