Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

हल्की बारिश में दिल्ली डूबी और विदेश में हैं पीडब्ल्यूडी मंत्री – सौरभ भारद्वाज

  • May 25, 2025

भारतीय जनता पार्टी की चार खटारा इंजन की सरकार का यह कमाल ही है कि शनिवार रात हुई जरा सी बारिश में दिल्ली डूब गई। हल्की बारिश से ही आईटीओ, मिंटो रोड, तिमारपुर, एयरपोर्ट की सड़क, धौला कुंआ समेत दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए, सड़कों पर भरे पानी में कार-बसें डूब गईं। ऐसे समय में पीडब्ल्यूडी मंत्री को विदेश में होने की बात सामने आने पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अक्ष्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि मंत्री जी की अनुपस्थिति में यह भूतिया निलंबन आदेश कौन जारी कर रहा है और उनका मंत्रालय कौन चला रहा है?

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि कोई मंत्री विदेश यात्रा पर जाता है, तो उसे गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी पड़ती है और फाइल मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के माध्यम से जाती है। इसलिए सभी को पता है कि प्रवेश वर्मा भारत में नहीं हैं। भाजपा नेतृत्व क्यों छिपा रहा है कि दिल्ली में जल संकट और जलभराव की इस आपदा के समय उनका पीडब्ल्यूडी मंत्री अमेरिका में है? उन्होंने पूछा कि मंत्री जी ने अब तक कितने अफसरों को सस्पेंड किया? पहली बारिश में ही पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के पैतृक गांव मुंडका मेन रोड पर भी पानी भर गया। मंत्री जी ने बताया था कि 335 सस्पेंशन लेटर तैयार हैं , जलभराव हुआ तो पीडब्ल्यूडी के अफसर सस्पेंड किए जाएँगे ।

सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर दिल्ली में बारिश से हुए जल भराव की ताबड़तोड़ कई वीडियो साझा किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली में चार इंजन की सरकार, हर घर नल से हर जगह जल। उन्होंने तिमारपुर रोड में हुए जलभराव की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि चार इंजन की सरकार में तिमारपुर रोड का हाल है। प्रधानमंत्री – भाजपा, एलजी – भाजपा, मुख्यमंत्री – भाजपा, एमसीडी मेयर – भाजपा, एनडीएमसी – भाजपा और सबसे महत्वपूर्ण बात, भाजपा के अधीन सभी अधिकारी भी है। फिर भी ये है दिल्ली की तस्वीर।

सौरभ भारद्वाज ने सीएम मीटिंग की एक फोटो एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पूरी दिल्ली में जल भराव है, मगर 335 अफसरों को सस्पेंड करने की बात कहने वाले मंत्री प्रवेश वर्मा ग़ायब हैं।चार दिन पहले कैबिनेट मीटिंग की तस्वीर में भी मंत्री साहिब सिंह वर्मा नहीं दिख रहे हैं। पिछले कई दिनों से दिल्ली में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है, मगर मंत्री जी दिख नहीं रहे।मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बताएं कि उनके मंत्री कहां हैं ?

“आप” की वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने शनिवार रात हुई बारिश के बाद रविवार को एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि एक बरसात के बाद चार इंजन की सरकार में दिल्ली का ये हाल है। उन्होंने मिंटो ब्रिज के नीचे की तस्वीरें साझा कर कहा कि थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे गाड़ी डूब गई। यह तो साफ है कि भाजपा की चार इंजन की सरकार फेल है।

आतिशी ने आईटीओ की एक वीडियो साझा कर कहा कि यह जलभराव दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी कार्यालय के ठीक बाहर हुआ है। उन्होंने पूछा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा कहां छिपे हैं? इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य इलाकों जैसे सुब्रोतो पार्क, रविदास मार्ग, दिल्ली कैंट, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) व रोहतक रोड के वीडियो साझा करके कहा कि ये देखिए भाजपा के चार इंजन की सरकार का कमाल। उन्होंने कहा कि क्या प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी मंत्री के पद से हटाया जाएगा? जलभराव होने के बावजूद वे मौके पर क्यों नहीं हैं? वे क्यों छिप रहे हैं?

उधर, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश से हुए जल भराव की वीडियो एक्स पर साझा किया। “आप” ने आईटीओ की वीडियो साझा कर कहा कि आज दिल्ली वाले जब सुबह उठे तो उन्होंने दिल्ली को डूबा पाया। चार इंजन वाली सरकार ने यही तो काम किया है। दिल्ली में थोड़ी देर की बारिश होती है और सड़कें लबालब भर जाती हैं। यह सड़कें भाजपा के चार खटारा इंजन वाली सरकार की कहानी बता रही हैं।

“आप” ने पानी में डूबी एक कार की वीडियो साझा कर कहा कि जरा सी बारिश में डूब गई दिल्ली। रात में बारिश हुई और दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। कार और बसें पानी में डूब गईं। दिल्ली कैंट का एक अंडरपास में एक कार और बस डूबी है। अब सीएम रेखा गुप्ता यहां जाकर इस काम का क्रेडिट ले सकती हैं।

“आप” ने मिंटो रोड की वीडियो साझा कर कहा कि मिंटो ब्रिज के नीचे जरा सी बारिश में जलभराव हो गया, जिसमें एक कार ही डूब गई। पिछले दिनों मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा यहां आकर फोटो शूट करवाकर गए थे। उन्होंने यहां केवल फोटोशूट कराया, कोई काम नहीं और इसी का नतीजा है कि जलभराव में कार डूब गई।

“आप” ने धौला कुआं की वीडियो साझा कर कहा कि दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है, जहां भाजपा की चार खटारा इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव ना हुआ हो। इसी तरह, चाणक्यपुरी की वीडियो साझा कर कहा कि चाणक्यपुरी दिल्ली के सबसे वीआईपी इलाकों में से एक है और यहां कई देशों के दूतावास हैं। चार इंजन की सरकार में यहां भी जरा सी बारिश में जलभराव हो गया है।

एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर हुए जलभराव की वीडियो साझा कर कहा कि सावधान, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) की तरफ जाने वाली रोड भी लबालब भरी हुई है। यह अति महत्वपूर्ण सड़क भी भाजपा की चार खटारा इंजन वाली सरकार की सच्चाई बता रही है।

इसी तरह “आप” के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गोपाल राय, पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, नेता आदिल अहमद खान, पूर्व विधायक गुलाब सिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने दिल्ली में हुए भारी जल भराव की वीडियो साझा कर चार इंजन वाली भाजपा सरकार की विफलता पर तीखा हमला बोला।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

Delhi’s future under the BJP looks real grim 💀
When education isn’t a priority, this is what go When education isn’t a priority,
this is what governance looks like.
मोदी सरकार में हादसों की भरमार‼️
👉AAP सरकार : शिक्षक लाखों बच्चों का भविष्य संवारते थे 

👉BJP सरकार : शिक्षक सड़कों पर घूम-घूम कर कुत्तों की गिनती करेंगे।
AAP और BJP के ‘शिक्षा मॉ AAP और BJP के ‘शिक्षा मॉडल’ में फर्क साफ़ है 💯
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से पढ़ाई नहीं कुत्तों की गिनती कराएगी रेखा गुप्ता सरकार‼️
AAP के पढ़े-लिखे CM और BJP AAP के पढ़े-लिखे CM और BJP की अनपढ़ पप्पू CM में फ़र्क़ साफ़ है
Delhi!! Inse na ho paaega 💀 Delhi!! Inse na ho paaega 💀
केजरीवाल जी की एक-एक सांस देश को समर्पित है🇮🇳
When Kejriwal’s government was in Delhi, teacher When Kejriwal’s government was in Delhi, teachers were sent abroad for world-class training.
Under the BJP government, the same teachers are being used to count stray dogs.
फ़र्क़ साफ़ है 💯 फ़र्क़ साफ़ है 💯
हर शाख़ पे उल्लू बैठा है,
अंजाम-ए-गुलिस्ताँ क्या होगा‼️
Against Supreme Court directions, vehicles are sti Against Supreme Court directions, vehicles are still being stopped at tolls.
These barriers have turned into pollution hotspots choking Delhi.

📍 Ghazipur Toll.
Why can’t BJP-ruled MCD & Delhi Govt do basic governance instead of nautanki?
माननीय Reel मंत्री @ashwin माननीय Reel मंत्री @ashwini.vaishnaw जी, पेश है आपकी Reels की रानी, वंदे भारत ट्रेन की हालत…

यात्री परेशान हैं, उन्हें खाना और पानी तक नहीं मिल रहा और उनकी शिकायत तक नहीं सुनी जा रही है।
BJP शासित मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की Space Technology द्वारा बनवाई गई शानदार सड़क…
Childbirth shouldn’t be a death risk — but in Childbirth shouldn’t be a death risk —
but in BJP’s UP it is.

Neglect on the floor cost an innocent life.
BJP के बलात्कारी नेता को Bail मिल गई😡
अटल जी के नाम पर कैं अटल जी के नाम पर कैंटीन खोलकर, उसमें भी घोटाला कर दिया। कई कैंटीनों की बिल्डिंग अब तक नहीं बनी हैं और उनका उद्घाटन कर दिया गया है।
👏👏 👏👏
📍 सतना, मध्य प्रदेश 📍 सतना, मध्य प्रदेश 

Video में दिखने वाला यह शख़्स BJP का पार्षद और बलात्कार का आरोपी अशोक सिंह है। इसने पहले महिला का Rape किया और उसका वीडियो बनाया। 

अब Video को वायरल करने की धमकी देकर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है। पीड़ित महिला ने जब इसकी शिकायत की तो यह पार्षद महिला को धमकाने आ गया। 

हमेशा की तरह पुलिस ने BJP नेता का पर कोई एक्शन नहीं लिया।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube