आम आदमी पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है। शुक्रवार को सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वह पहले भी आम आदमी पार्टी का हिस्सा रह चुके है। वह दो बार विधायक और निगम पार्षद भी रह चुके हैं। “आप” के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में उनको पटका और टोपी पहनाकर “आप” परिवार की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि एकमात्र आम आदमी पार्टी है, जो आम आदमी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। हमें उम्मीद है कि सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के लंबे राजनीतिक अनुभव का दिल्ली की जनता को फायदा मिलेगा। वहीं, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आम लोगों के दर्द को समझती है और हर जरूरत मंद की जरूरतों को पूरा करती है ।
पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू का आम आदमी पार्टी में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गर्वनेंस और दिल्ली में शिक्षा, बिजली, पानी, महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और बाकी सब कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी जॉइन करने का निर्णय लिया है। क्योंकि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है, जो आम आदमी के लिए काम करती है, दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू पहले भी दो बार विधायक रह चुके हैं और निगम पार्षद रह चुके हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके राजनीतिक अनुभव का आम आदमी पार्टी और पूरी दिल्ली की जनता को फायदा मिलेगा। हमें उम्मीद है कि हम सब लोग मिलकर दिल्ली के लोगों के लिए और अच्छे काम कर पाएंगे।
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के गर्वनेंस के मॉडल से प्रभावित होकर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू तिमारपुर विधानसभा से 2002 में निगम पार्षद रहे हैं। उसके बाद वह लगातार दो बार तिमारपुर विधानसभा से विधायक रहे हैं। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह जनता के बीच अपनी कार्यशैली और कामों के लिए पहचाने जाते हैं।
वहीं, इस मौके पर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने कहा कि जो आम आदमी पार्टी, एक आम आदमी के दर्द को समझने वाली पार्टी है। इसलिए इसे आम आदमी पार्टी कहा जाता है। हर छोटे से लेकर बड़े आदमी का दर्द और उसकी जरूरतें को आम आदमी पार्टी समझती है। अरविंद केजरीवाल गरीबों के मसीहा हैं। इसलिए मन में आया कि हम भी उनके साथ साथ कंधे से कंधे से मिलाकर इस राह में आगे बढ़ें, जहां यह पार्टी लोगों का भला करने के लिए काम कर रही है।
सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू के बारे में
सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू एक अनुभवी राजनेता हैं, जो 2003 और 2008 में दो बार तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और 2017 में आम आदमी पार्टी से जुड़े। सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने 1977 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और अपना दशकों का अनुभव लेकर आम आदमी पार्टी में आए हैं। ग्राउंड लेवल पर आम जनता से उनका जुड़ाव आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत की संभावनाओं को और बल देगा।बिट्टू आम आदमी पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखते हैं और शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों और पिछड़ों के लिए पार्टी के कार्यों से प्रभावित हैं।