दिल्ली में जाट समाज के लोकप्रिय नेता राघवेंद्र शौकीन सीएम आतिशी की कैबिनेट में नए मंत्री होंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राघवेंद्र शौकीन के नाम पर मुहर लगा दी है। इस बाबत जानकारी साझा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि राघवेंद्र शौकीन जाट समुदाय के लोकप्रिय नेता हैं और वह दिल्ली देहात में सक्रिय राजनीति करते रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है। अरविंद केजरीवाल की पढ़ी-लिखी टीम में राघवेंद्र शौकीन सिविल इंजीनियर हैं। राघवेंद्र शौकीन नांगलोई जाट से दूसरी बार विधायक हैं, जबकि दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों की खूब सेवा करेंगे और अपनी ज़िम्मेदारियां पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर आप नेता राघवेंद्र शौकीन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली को एक नया कैबिनेट मंत्री मिल रहा है अरविंद केजरीवाल जी ने तय किया है कि राघवेंद्र शौकीन, मुख्यमंत्री आतिशी की कैबिनेट में मंत्री होंगे। हम सब जानते हैं कि राघवेंद्र शौकीन जाट समुदाय के एक लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। जिस तरह आम आदमी पार्टी के बारे में कहा जाता है कि यह पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी है, अरविंद केजरीवाल खुद पढ़े-लिखे हैं, और उनकी टीम भी पढ़ी-लिखी है। राघवेंद्र शौकीन भी सिविल इंजीनियर रह चुके हैं। वह दो बार नांगलोई जाट से विधायक रहे हैं और उससे पहले दो बार पार्षद भी रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार में अलग-अलग समय पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है और दिल्ली देहात में सक्रिय राजनीति करते रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि राघवेंद्र शौकीन दिल्ली के लोगों की सेवा करेंगे और जो भी ज़िम्मेदारियां उन्हें मिलेंगी, उन्हें पूरी निष्ठा से निभाएंगे। साथ ही, वह दिल्ली देहात के क्षेत्र, जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं, की आवाज़ बनकर उभरेंगे।
वहीं,आप नेता राघवेंद्र शौकीन ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। आम आदमी पार्टी हमेशा हर समाज को साथ लेकर चलती रही है, जबकि भाजपा ने हमेशा जाट समुदाय के खिलाफ काम किया है, चाहे वह किसान आंदोलन हो, पहलवानों का मुद्दा हो, या फिर हरियाणा के चुनाव हों। भाजपा ने हरियाणा के चुनावों को ‘जाट बनाम अन्य’ बना कर जीता और हमारे समाज को विभाजित करने का काम किया। चूंकि वहां हिंदू-मुस्लिम विभाजन का मुद्दा नहीं चलता था, इन्होंने जाट-नॉन जाट करके हरियाणा को बांटने का काम किया। अरविंद केजरीवाल ने मुझे जो यह अवसर दिया है, उससे मैं दिल्ली प्रदेश का बेहतर विकास करने का प्रयास करूंगा और नांगलोई की जनता की ओर से भी उनका धन्यवाद करता हूं।