आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुंडका विधानसभा के कराला में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान आयोजकों ने फूलों की माला पहनाकर और राम दरबार का स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। अरविंद केजरीवाल ने दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के लिए शानदार स्कूल-अस्पताल बनवाए, महिलाओं की बस में सफर मुफ्त किया और बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई, लेकिन ये लोग मेरे किए काम रोकना चाहते हैं। मुझे आपके लिए सौ बार जेल जाना मंजूर है। मुझे आपके आशीर्वाद से ऊर्जा मिलती है, अपना आशीर्वाद बनाए रखिए। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले दिल्ली में घंटों पावर कट लगते थे, लेकिन आज दिल्ली देश का इकलौता राज्य है, जहां 24 घंटे और फ्री बिजली आती है। हमारी सरकार के बहुत तेजी से विकास कार्य हुए है, जो बाकी काम बचे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हमें एक मौका और चाहिए।
मुंडका में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को अब लगभग दस साल पूरे हो रहे हैं। एक बात तो तय है कि पिछले दस सालों में दिल्ली में जिस किस्म के काम हुए हैं, उनकी चर्चा न केवल दिल्ली में हो रही है, बल्कि देश भर में इन कामों की चर्चा हो रहा है। हमने महिलाओं का बस में सफर मुफ्त कर दिया। सबसे बड़ी बात यह है कि 2015 से पहले दिल्ली में आठ से दस घंटे के पावर कट होते थे। आज पूरे देश में केवल दिल्ली ऐसा राज्य है जहाँ 24 घंटे बिजली मिलती है, बाकी किसी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती। इसके अलावा जिस तरह से दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ है, हमारी सरकार से पहले दिल्ली मेट्रो की 200 किलोमीटर की लाइन थी, और आज नौ साल के अंदर इसे बढ़ाकर साढ़े चार सौ किलोमीटर कर दिया गया है। मुंडका विधानसत्रा क्षेत्र के इलाके में घेवड़ा, टीकरी, टीकरी बॉर्डर और मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया में चार नए मेट्रो स्टेशन खोले गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली में मुंडका विधानसभा के अंदर सबसे ज्यादा कच्ची कॉलोनियां हैं। 2015 में जब हमारी सरकार बनी, तो मैंने अफसरों को बुलाकर कहा कि हमें इन कच्ची कॉलोनियों में विकास करना है। अफसर बोले कि केंद्र सरकार और हाईकोर्ट के आदेश हैं कि कच्ची कॉलोनियों में कानूनी तौर पर विकास नहीं हो सकता। मैंने सारी कानूनी बाधाओं को पार करते हुए पिछले 9 सालों में कच्ची कॉलोनियों के अंदर 10 हजार किलोमीटर की सड़कें और गलियां बनवाई हैं, 6800 किलोमीटर की नालियाँ और सीवर लाइनें बिछाई हैं। चार हजार किलोमीटर पानी की पाइपलाइन डलवाई है। मुंडका विधानसभा क्षेत्र में 73 कच्ची कॉलोनियाँ हैं, जिनमें हमने सड़कें और गलियां बनवाई हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि सारी बन गई हैं, अभी कई जगहों पर काम चल रहा है। लेकिन काम बहुत तेजी से हुआ है और जो बाकी काम बचे हैं, उन्हें पूरा करने के लिए अगर आप एक मौका और देंगे, तो अगली बार वे सारे काम पूरे कराएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इन कॉलोनियों में सीवर और नालियों का काम हुआ है, लेकिन मुझे अभी पता चला है कि जो सीवर की पाइपलाइन डली है, वह आगे जाकर मुख्य लाइन से नहीं जुड़ी है, जिसकी वजह से सीवर बैक मार रहे हैं। मुझे पता चला है कि जो सड़कें और नालियाँ बनीं, उनमें आपको काफी तकलीफ हो रही है। आप चिंता न करें, बीच में इन्होंने मुझे कई महीने जेल में डाल दिया था। लेकिन अब मैं बाहर आ गया हूँ और जितने बचे हुए काम हैं, वे सभी काम मैं बड़ी तेजी से कराऊंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के गांवों में अपने कई सारे मसले हैं। मुंडका विधानसभा क्षेत्र में भी जितने गांव आते हैं, मैं उन गांवों के भी सारे काम कराऊंगा। मैंने सारी लिस्ट बना ली है। मैं एक-एक चीज का मुआयना कर रहा हूं। सारे काम कराऊंगा। मैं पानी की निकासी, सड़कें, नालियों और गलियों का, सारे गांव में बचे हुए काम कराऊंगा। एक सबसे बड़ी खुशखबरी देना चाहता हूं कि देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मुंडका में खुलने जा रही है। इसके लिए 2100 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। वो यूनिवर्सिटी जल्द ही बननी चालू होगी। समय तो लगेगा। इतनी बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी। सबसे ज्यादा अपने गांव, देहात के अंदर लोगों को खेलों का चाव है। हमारा युवा खेलों के अंदर है। अगर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी तो सबसे ज्यादा अपने गांव, देहात के बच्चे उसके अंदर हिस्सा लेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां पर पहले बिजली काफी ज्यादा जाती थी। थोड़ा सा भी लोड होने पर बिजली चली जाया करती थी। मुंडका के अंदर हमने 12 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए हैं। अब मुझे पता चला है कि बिजली जाने की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। और भी बहुत सारे काम किए हैं और अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं। आपके छोटे भाई, बेटे की तरह हूं। आपने दस साल में मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है, नहीं तो मेरी औकात ही क्या थी? इन लोगों ने मुझे जेल में क्यों डाला? पूरी दुनिया जानती है कि केजरीवाल जितना कट्टर ईमानदार आदमी कोई नहीं है, लेकिन मुझे जेल में डालने के पीछे इनका एक ही कारण था कि किसी भी तरह दिल्ली के काम रोको। ये काम मत होने दो। ये लोग मुझे जितनी गालियां दिया करते थे कि केजरीवाल बिजली मुफ्त क्यों दे रहा है, आज ये लोग खुद सारे राज्यों में जा-जाकर कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो हम भी बिजली मुफ्त दे देंगे। ये लोग फ्री करते नहीं है, केवल झूठ बोलते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि ये लोग दिल्ली में मेरे किए हुए सारे काम रोकना चाहते हैं। मैंने आपके लिए काम किया। आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाए, आपके परिवार के लिए अस्पताल बनाए, सड़कें बनवाईं। मुंडका विधानसभा के अंदर चार हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए। अकेले मुंडका से करीब 2800 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा है। ये लोग सारे काम रोकना चाहते हैं। मुझे आपके लिए सौ बार भी जेल जाना मंजूर है, लेकिन जिस तरह से आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है, उससे मुझे उर्जा मिलती है। आप ये प्यार और अपना आशीर्वाद मुझपर हमेशा बनाए रखिएगा।