आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि सीएजी की रिपोर्ट शील्ड कवर में होती है, जो अभी टेबल नहीं हुई है। इस पर भाजपा फर्जी दस्तावेज दिखा रही है। संजय सिंह ने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट्स में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। भाजपा का इस पर क्या कहना है? जब भाजपा भ्रष्टाचार पर बोलती है तो लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर उपदेश दे रहा है। आज देश के सभी भ्रष्टाचारी भाजपा के साथ हैं। इसलिए, हमें भाजपा से सीख लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 2,700 करोड़ रुपए के घर में रहने वाला, 8,400 करोड़ रुपए के विमान में यात्रा करने और 10 लाख रुपए के शूट पहनने वाला एक नेता सीएम आवास के बारे में बात कर रहा है। दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा की ध्यान भटकाने की यह पुरानी रणनीति है, जहां वह पूरी तरह से चुनाव हार चुकी है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट ने गुजरात में एक बड़े भ्रष्टाचार कांड का खुलासा किया है, जिसमें सड़क निर्माण में हजारों करोड़ों का घोटाला शामिल है। इसी तरह की भ्रष्टाचार से जुड़ी रिपोर्टें देशभर से सामने आई हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश की सीएजी रिपोर्ट पढ़ेंगे, तो कुम्भ मेले से जुड़ी भ्रष्टाचार की बातें मिलेंगी। मध्य प्रदेश में भी भ्रष्टाचार की रिपोर्ट्स हैं। इसी तरह, गुजरात की सीएजी रिपोर्ट और केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट में भी करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर हुआ है।संजय सिंह ने कहा कि जब भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है, तो ऐसा लगता है जैसे ओसामा बिन लादेन शांति पर उपदेश दे रहा हो। देश के सबसे भ्रष्ट लोग आज नरेंद्र मोदी के साथ हैं , हिमांता बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, छगन भुजबल, अजित पवार, हसन मुशरिफ, नारायण राणे, येदुरप्पा समेत कई नाम ऐसे हैं, आज नरेंद्र मोदी के साथ हैं। इसलिए हमें उनसे कोई सीख लेने की जरूरत नहीं है।संजय सिंह ने आगे कहा कि यह सुनकर अजीब लगता है कि एक पार्टी जिसका नेता 2,700 करोड़ रुपए के घर में रहता है, 8,400 करोड़ रुपए के विमान में यात्रा करता है, 10 लाख रुपए के सूट और 1.4 लाख रुपए के महंगे चश्मे पहनता है, वह आधिकारिक सीएम आवास के बारे में बात कर रहा है। जबकि उस सीएम आवास को पीडब्ल्यूडी ने बनवाया। भाजपा ने अपनी पार्टी कार्यालयों पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ऐसे में सीएजी को चाहिए कि वह इन बड़ी रकमों के स्रोत की जांच करे, जो पार्टी के निजी कार्यालयों को बनाने में खर्च की जा रही हैं।संजय सिंह ने कहा कि यह दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा द्वारा ध्यान भटकाने के लिए पुरानी रणनीति है, जहां वे पूरी तरह से हार चुके हैं।। पिछले दो सालों से वह फर्जी नैरेटिव पर ज़ोर दे रहे हैं और वह दिल्ली के लिए कभी भी किसी सकारात्मक एजेंडे के बारे में बात नहीं कर पाए हैं। जबकि हम इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि हम दिल्ली के लोगों के लिए क्या करेंगे, वह बस गाली-गलौज और आलोचना करने में व्यस्त हैं। उनके पास न कोई योजना है, न कोई विज़न, और न ही कोई मुख्यमंत्री का चेहरा।