आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए ‘‘आपका विधायक-आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर विधानसभा के नॉर्थ घोंडा में जनता के समक्ष केजरीवाल सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को रखा। इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि सिर्फ अरविंद केजरीवाल दिल्ली में मुफ्त बिजली, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा दे सकते हैं। अरविंद केजरीवाल को कोई भी दिल्ली के काम करने से नहीं रोक सकता। वो जेल के बाहर रहकर भी दिल्ली के काम करते थे और जेल के अंदर रहकर भी काम कर रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने जनता के लिए खूब काम किया है। इस बार भी दिल्लीवाले ‘‘आप’’ की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे हर गली, मोहल्ले, और चौराहे पर जाकर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में किए गए काम और दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों का हिसाब दें। इसी के तहत आज बाबरपुर विधानसभा के उत्तरी घोंडा इलाके में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां हमने विधानसभा में किए गए अपने कामों और पूरी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए कामों को रखा। आज जनता के अंदर इस बात का दर्द है कि आम आदमी पार्टी, उसकी सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्र की भाजपा सरकार लगातार प्रताड़ित और अपमानित कर रही है, और उन्हें चारों तरफ से काम करने से रोक रही है। लेकिन इसके बावजूद केजरीवाल सरकार बड़े स्तर पर लोगों के लिए अपना काम जारी रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को सिर्फ केजरीवाल सरकार ही मुफ्त बिजली, पानी, अच्छे स्कूल, अस्पताल और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दे सकती है। इतनी परेशानियों के बावजूद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार चौतरफा काम कर रही है। मैंने सुना है कि भाजपा वाले लोगों को धमकी दे रही है कि अगर भाजपा का साथ नहीं दोगे तो मकान गिरवा देंगे। लेकिन इन धमकाने वालों से डरने की जरूरत नहीं है।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हर पार्टी को मौका दिया है। बाबरपुर विधानसभा में अब तक जितनी पार्टियों के सांसद, विधायक और पार्षद जीते, उन सभी ने मिलकर जितना काम यहां किया है, उससे ज्यादा काम अकेले अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय ने इस विधानसभा में किया है। दिल्ली की जनता ने बड़े प्यार और समर्थन से दिल्ली में हमारी सरकार बनाई और हमने लोगों के लिए काम करना शुरू किया। भाजपा ने सोचा कि वो केजरीवाल के कामों से मुक़ाबला नहीं कर सकती तो उसने केजरीवाल को जेल में डाल दिया। लेकिन कोई भी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के काम करने से नहीं रोक सकता। उन्होंने जेल के बाहर रहकर भी दिल्ली किए और केजरीवाल जेल के अंदर रहकर भी दिल्ली के काम कर रहे हैं।
गोपाल राय ने बताया कि जनता ने इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें भरोसा दिलाया है कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने लगन से जनता के लिए काम किया है, उसी तरह दिल्ली की जनता मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाने के लिए काम करेगी।हमें अलग-अलग मोहल्लों और पूरी दिल्ली से लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के अलग-अलग जगहों से आपके विधायक आपके द्वार से जुड़ी जिस तरह की खबरें आ रही हैं, वो काफी उत्साहजनक हैं। दिल्लीवाले भाजपा के सांसदों को तीन बार से देख रहे हैं। दिल्लीवाले लगातार तीन बार से भाजपा के सातों सांसदों को जीता रहे हैं और केंद्र में भाजपा की सरकार चुन रहे हैं। लेकिन उसके सांसदों ने दिल्ली के किसी मोहल्ले में कोई काम नहीं किया है। लोग काम करने वाली सरकार चाहते हैं। उन्हें काम न करने वाली पार्टी की सरकार नहीं चाहिए। दिल्ली के लोगों ने हमें संदेश दिया है कि वो फिर एक बार मिलकर दिल्ली में काम करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार को लाएंगे।