आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेताओं के दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रमों में शामिल होकर पूर्वांचलियों के साथ छठी मैया की पूजा की और व्रतियों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में राजेंद्र पार्क, मंडावली तालाब, दुर्गा मंदिर, रामलीला ग्राउंड और मयूर विहार-1 में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत पवित्र प्रत है, महिलाएं इतना कठिन व्रत करके अपने परिवार, समाज, और देश की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। सरकार की ओर से हम छठी मैया का व्रत कर रही बहनों को जितनी सुविधा दे सकें, हमारा जीवन इसी में कृतार्थ होगा। इसी के साथ दिल्ली की सीएम आतिशी ‘आप’ सांसद ‘संजय सिंह, कबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत और विधायक सोमनाथ भारती ने मुखर्जी नगर, मिलेनियम पार्क, बाबरपुर, नजफगढ़ और गौतम नगर में बने छठ घाटों पर शामिल होकर पूजा की।
दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने निर्वाचन क्षेत्र पटपड़गंज में आयोजित छठ पूजा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और सभी को इस महापर्व की शुभकामनाएं और बधाई दी। मनीष सिसोदिया सबसे पहले पश्चिम विनोद नगर के राजेंद्र पार्क में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में गए, इसके बाद वह मंडावली तालाब, पूर्व विनोद नगर के दुर्गा मंदिर, पांडव नगर के रामलीला ग्राउंड और मयूर विहार-1 में भी बने छठ घाटों पर पहुंचे। यहां उन्होंने सभी छठ व्रतियों के साथ मिलकर छठी मैया की पूजा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग छठ का पर्व पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। छठ केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है। यह भारत की आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है, जहां लाखों महिलाएं तीन-साढ़े तीन दिन की कठिन तपस्या करती हैं। इतना कठिन व्रत कहीं और नहीं होता है। महिलाएं इतना कठिन व्रत करके अपने परिवार, समाज, और देश की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। यह बहुत पवित्र व्रत है। सरकार की ओर से हम छठी मैया का व्रत कर रही बहनों को जितनी सुविधा दे सकें, जितना उनका ध्यान रख सकें और सम्मान कर सकें, हमारा जीवन इसी में कृतार्थ होगा।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, स्थानीय विधायक दिलीप पांडे के साथ तिमारपुर विधानसभा में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने विधिवत छठी मैया की पूजा की और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया और सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं और बधाईयां दीं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र कालकाजी में छठ महापर्व के समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने सबसे पहले बाल्मुकुंद खंड, गिरी नगर के छठ घाट का दौरा किया, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री आतिशी श्रीनिवासपुरी के केटीसी कैंप पहुंचीं, जहां स्थानीय लोग बड़े उत्साह के साथ छठ महापर्व मना रहे थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘आप’ सरकार के प्रयासों से छठ अब केवल पूर्वांचली समुदाय का पर्व नहीं रहा, बल्कि पूरे दिल्लीवासियों का पर्व बन गया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी विधानसभा ग्रेटर कैलाश के मिलेनियम पार्क में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने छठ मैया की पूजा की और सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा मिलेनियम पार्क के अंदर भव्य छठ पूजा का आयोजन कराया गया है। अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हर साल छठ का कार्यक्रम और भव्य किया जाता है। हमारे जिन पूर्वांचल के साथियों को भाजपा की डीडीए ने सतपुला में पूजा नहीं करने दी, उनके साथ धोखा और अन्याय किया। उन लोगों को भी यहां लाया गया है। उनके लिए एक नई छठ घाट बनाकर यहां पूजा की व्यवस्था की गई है।
उधर, ‘आप’ के स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री व गोपाल राय बाबरपुर में बने मॉडर्न छठ घाट पर आयोजित छठपूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए और छठी मैया की पूजा की। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि छठ घाट की व्यवस्था देखकर छठव्रती काफी उत्साहित थे और वे सारे दिल्ली सरकार को आशीर्वाद दे रहे थे। छठी मैया सभी दिल्लीवालों को स्वस्थ, खुशहाल व समृद्ध रखें और सबकी मनोकामनाएं पूरी करें। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पूरी दिल्ली में 1,000 से भी ज्यादा घाटों पर छठ पूजा का सफलतापूर्वक आयोजन हो रहा है
छठ पर्व के अवसर पर ‘आप’ के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत अपने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी और जय विहार में आयोजित छठपूजा के कार्यक्रम में पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं। छठ पूजा के अवसर पर पूरी दिल्ली में अलग-अलग छठ घाटों पर भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेरी यही कामना है कि सभी पर हमेशा छठी मैया की कृपा बनी रही और इसी प्रकार हम छठ पूजा का बढ़िया आयोजन करते रहें। छठी मैया सभी की मनोकामनाएं पूरी करें।
उधर, ‘आप’ विधायक दिलीप पांडे मुखर्जी नगर में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुखर्जी नगर में छठ पूजा का भव्य प्रबंध किया है। हमारी विधानसभा में 13 जगहों पर और पूरी दिल्ली में करीब 1,000 जगहों पर दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के इंतजाम किए हैं। जिसके तहत, गड्ढा खोदना, उसमें पानी भरना, पन्नी लगाना, टेंट लगाना, साउंड और लाइट की जैसी सारी व्यवस्था की गई हैं। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले पूरी दिल्ली में लगभग 77 जगहों पर छठ की पूजा आयोजित की जाती थीं। लेकिन अब दिल्ली सरकार के सहयोग से 1,000 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करवाया जा रहा है। यह इस बात का प्रतीक है कि भावनाओं और मान्यताओं को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार संवेदनशील है।
वहीं ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र मालवीय नगर के सेंट्रल पार्क गौतम नगर में बने छठ घाट पर शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य दिया और स्थानीय लोगों के साथ छठी मैया की पूजा की।