Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

सत्यमेव जयते, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं- आतिशी

  • September 13, 2024

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रशंसकों के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा तोहफा लेकर आया। पिछले पांच महीने से जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दिया है। केजरीवाल को जमानत मिलने से दिल्ली समेत पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को बेल देकर देश के लोगों को यह संदेश दिया है कि भारत में संविधान से ऊपर कोई नहीं है। आज सुप्रीम कोर्ट ने कहां है कि सीबीआई ने सिर्फ इसलिए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया ताकि वह ईडी केस में मिले बेल से बाहर न आ पाएं। वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘आप’’ परिवार को बधाई। मजबूत बने रहने के लिए बधाई। हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की भी कामना करती हूं।

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल को किसी गलत काम या भ्रष्टाचार के लिए गिरफ्तार नहीं किया गया था। भाजपा हमसे चुनाव में नहीं जीत पाती और हमारी पार्टी को नहीं तोड़ पाती, इसलिए एक इंश्योरेंस अरेस्ट किया गया, ताकि इस आदमी को जेल में डालने से उनकी पार्टी टूट जाए, उनकी सरकार गिर जाए। लेकिन मैं बाबा साहब, देश के संविधान, सुप्रीम कोर्ट और अभिषेक मनु सिंघवी का धन्यवाद करता हूं। मैं आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता, पार्षद, सांसद और विधायक सभी को बधाई देता हूं कि ऐसे संकट के समय में, जब भाजपा अपनी पूरी ताकत और कुचक्र के साथ उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही थी, तब भी वे टूटे नहीं, झुके नहीं, हटे नहीं, और सच्चाई के साथ लगे रहे। सच्चाई की जीत हुई है। हम बहुत खुश हैं। बात सिर्फ केजरीवाल की नहीं है, इससे आने वाले समय में सच्चाई के लिए लड़ने वालों को ताकत मिलेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद भावुक पल है। हमारे बड़े भाई, मित्र, और गुरु अरविंद केजरीवाल को इस तरह से जेल में डाला जाना, सबके लिए बहुत दुखद क्षण था। एक-एक कार्यकर्ता के लिए यह बेहद दुखी करने वाला पल था। लोग उनके लिए रोए हैं, उन्होंने केजरीवाल के लिए प्रार्थनाएं की हैं। आज उनकी दुआएं सफल हुई हैं। मैं उनका और ईश्वर का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी सुनी। अब सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी होंगी। हम सभी अरविंद केजरीवाल के घर जाएंगे, उनके माता-पिता से आशीर्वाद लेंगे और भाभीजी से मिलेंगे।

वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि झूठ और साज़िशों के खिलाफ लड़ाई में आज पुनः सत्य की जीत हुई है। एक बार पुनः बाबा साहेब अंबेडकर जी की सोच और दूरदर्शिता को नमन करता हूं। जिन्होंने 75 साल पहले ही आम आदमी को किसी भावी तानाशाह के मुक़ाबले मज़बूत कर दिया था।

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई.। ‘‘आप’’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी को माननीय सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। केजरीवाल जी को मिली जमानत ने साबित कर दिया है कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। इन्कलाब जिंदाबाद।

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश के तानाशाह तो झुकाने का काम किया। इस तथाकथित आबकारी मामले में कहीं कुछ नहीं मिला। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कुछ नहीं मिला। भाजपा और मोदी सरकार ने झूठ का पहाड़ खड़ा करके, ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश की लेकिन वो भूल गए कि सच की जीत होती है और अन्याय का अंत होता है। तानाशाही का अंत होता है। अरविंद केजरीवाल बाहर आ रहे हैं। अब हम हरियाणा और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में मजबूती से जुटेंगे। इस तानाशाह सरकार का अंत होगा, अब इसका अंत नजदीक आ चुका है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही नही चलेगी-नही चलेगी। झुकते हैं तानाशाह, लड़ने वाला चाहिए। मोदी की अत्याचारी हुकूमत अरविंद केजरीवाल के हौसलों को नहीं तोड़ पाई। जेल के ताले टूट गए, अरविंद केजरीवाल छूट गए। झूठ का पहाड़ गिर रहा है। ईडी, सीबीआई और भाजपा के झूठे केस का पर्दाफ़ाश हो चुका है। सत्यमेव जयते!

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज अखबारों में छपा है कि इस मामले में करीब 40 लोगों को आरोपी बनाया गया था और मात्र दो लोग ही अभी जेल में थे, इसलिए अरविंद केजरीवाल को बेल मिलना तय था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज जिस तरह केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों के बारे में टिप्पणी की है, यह केंद्र सरकार के लिए बहुत बड़ी फटकार है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की प्रमुख जांच एजेंसी के बारे में कहा कि ष्जो पिंजरे में तोतेष् की बात कोर्ट पहले कहता था, वह आज भी सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों के लिए लागू होती है। यह बहुत जरूरी है कि सीबीआई न केवल स्वतंत्र दिखे, बल्कि स्वतंत्रता का प्रदर्शन भी करे। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने इस पर भी टिप्पणी की कि किस तरह से सीबीआई ने बदमाशी और छल-कपट से अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तुरंत भागकर गिरफ्तार कर लिया, जबकि 22 महीने तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों का पूरा प्रयास अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश थी। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री के ऊपर ऐसी शर्तें क्यों लगाई गई हैं कि वह सचिवालय नहीं जा सकते, फाइलें असाइन नहीं कर सकते; यह मेरी समझ से बाहर है। लेकिन चूंकि ये शर्तें दूसरी बेंच ने लगाई हैं, इसलिए इस पर मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता। सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के बाद, अगर केंद्र सरकार के अंदर थोड़ी भी गैरत बची है, तो केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि सीबीआई गृह मंत्रालय के अधीन आती है। कोर्ट ने साफ तौर पर कह दिया है कि केंद्र की प्रमुख एजेंसी दुर्भावना और छल-कपट के साथ काम कर रही है। इसलिए मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री के पास अब अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब तक हमें यह कहकर डराया जाता था कि जेल में डाल देंगे। अब हम जेल से होकर आ गए हैं। कोई 5 महीने जेल में रहा, कोई 17 महीने रहा तो कोई 6 महीने जेल में रहकर बाहर आया है। अब मोदी जी हमें किस बात का डर दिखाएंगे? अब तो हम देख चुके हैं, जो उनके बस में था, उन्होंने करके देख लिया। हम मोदी जी से लड़ रहे हैं और अब मोदी जी के पास कोई तरकीब नहीं बची है। हम मोदी जी से पूछते हैं कि अब वह क्या करेंगे?

‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सत्यमेव जयते। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत न केवल पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए, हर उस व्यक्ति के लिए है जो प्रगति पर और न्यायपालिका पर भरोसा करता है। मुझे लगता है कि सत्य की जीत हुई है और आगे भी सत्य की जीत होती रहेगी। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, पूरे देश ने स्वागत किया है। यह हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि न्यायपालिका जिस तरह से आदेश दे रही है, वह देश की जनता के अंदर एक विश्वास पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति चाहे कितनी भी गंदी हो जाए, देश की न्यायपालिका हमेशा सत्य के पक्ष में न्याय करती है। यह बहुत बड़ी बात है और यह केवल किसी एक पार्टी या व्यक्ति विशेष की बात नहीं है। यह देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। जब भी कोई तानाशाह या कोई व्यवस्था देश के प्रजातंत्र को खत्म करने की कोशिश करेगी, तब न्यायपालिका और देश की संवैधानिक व्यवस्थाएं सामने आएंगी और देश की रक्षा करेंगी।

डॉ. संदीप पाठक ने ट्वीट कर कहा कि सत्यमेव जयते! सत्य परेशान हो सकता है, मगर पराजित नहीं। माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि सबसे पहले मैं सभी दिल्ली और देशवासियों की तरफ से अरविंद केजरीवाल को ‘वेलकम बैक, वी ऑल मिस्ड यू’ कहना चाहता हूं। एक लंबे संघर्ष के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल लौट रहे हैं। मैं दिल की गहराइयों से देश की सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं, क्योंकि इस देश में न्याय के सबसे बड़े मंदिर ने आज अरविंद केजरीवाल को जेल की सलाखों से आज़ाद करने का फैसला सुनाया है। अरविंद केजरीवाल केवल एक नाम नहीं हैं, बल्कि वे सच्ची और ईमानदार राजनीति का ब्रांड हैं। इस ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने उन्हें 6 महीने जेल की सलाखों के पीछे रखा। लेकिन 6 महीने बाद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर दिल्ली की हर मां ऐसे ख़ुशी मना रही है, जैसे उसका अपना बेटा कई महीनों बाद घर लौट रहा हो। हर बहन भी ख़ुशी मना रही है, जैसे उसका अपना भाई घर लौट रहा हो। आम आदमी पार्टी आने वाले समय में और मजबूत होगी। इस संघर्ष से आम आदमी पार्टी को और ताकत मिलेगी। पार्टी का एक कार्यकर्ता होने के नाते और देश का नागरिक होने के नाते, मैं तहे दिल से इस फैसले का स्वागत करता हूं।

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि वेलकम बैक अरविंद केजरीवाल। वी मिस्ड यू। सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं। अंततः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया। केजरीवाल जी के लौटने से दिल्ली की हर मां ऐसे ख़ुशी मना रही है, जैसे उनका बेटा वापिस आ रहा है। अरविंद केजरीवाल सिर्फ़ एक नेता नहीं, ईमानदार राजनीति का ब्रांड हैं।े

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बाहर आ रहे हैं। इसको लेकर पूरी दिल्ली के अंदर खुशी का माहौल है। सभी लोगों को बहुत बधाई। इसने पूरी दिल्ली और देश को यह संदेश दिया है कि तानाशाही कितनी भी मजबूत हो, उसे एक दिन हारना ही पड़ता है। उन्होंने ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। सर्वाेच्च न्यायलय का बहुत बहुत शुक्रिया। सत्यमेव जयते। जेल के तले टूट गए, अरविंद केजरीवाल छूट गए। इंकलाब जिंदाबाद

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हमारे प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर हम बहुत खुश हैं। इससे हमारे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और आम आदमी पार्टी के हरियाणा अभियान को मजबूती मिलेगी। केजरीवाल आगे भी उसी प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा करेंगे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

AAP का Governance Model‼️ AAP का Governance Model‼️
बीजेपी बाबा साहेब और उनकी Legacy को भुलाना चाहती है‼️
IndiGo की फ्लाइट कैंसिल होने से परेशान फ्रांस की यह नागरिक अपना आपा खो बैठी और वापस अपने देश फ्रांस जाने के लिए कहने लगी। 

अब क्या यह महिला अपने देश जाकर भारत की व्यवस्थाओं की तारीफ़ करेगी? एक निजी कंपनी का निकम्मापन यात्रियों को परेशान करने के साथ-साथ दुनियाभर में भारत की बदनामी करा रहा है।
Punjab rises on the global stage 🌍 CM Bhagwant Punjab rises on the global stage 🌍
CM Bhagwant Mann secures ₹500 crore Japanese investment, strengthening Indo-Japan industrial ties and powering Punjab’s economic future.
प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के स्वागत में पलकें बिछा रखी है लेकिन मोदी जी को उन मांओं की आँखों के आँसू नहीं दिखाई दे रहे हैं, जिनके बेटों को ज़बरदस्ती रूस की तरफ़ से युद्ध में धकेल दिया गया है।

क्या प्रधानमंत्री मोदी में इतना साहस नहीं है कि वो राष्ट्रपति पुतिन से भारतीयों की रिहाई का मुद्दा उठा सके?
गुजरात में AAP के बढ़ते जनसमर्थन से BJP और Congress दोनों बौखला गई हैं।

जामनगर में AAP विधायक गोपाल इटालिया जी पर कांग्रेस द्वारा किया गया हमला यह साबित करता है कि AAP के ख़िलाफ़ BJP और Congress ने मिलकर चुनाव लड़ने के लिए ठगबंधन कर लिया है।

गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। अब दोनों पार्टियाँ चाहे जितने हमले करवा लें, AAP के नेता और कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं।
Bas neeyat sahi honi chahiye ❤️ Bas neeyat sahi honi chahiye ❤️
मोदी जी, गरीब द्वार मोदी जी,

गरीब द्वारा हवाई चप्पल पहनकर जहाज में यात्रा करना तो छोड़िए, 

आपने देश की हवाई व्यवस्था इतनी बर्बाद कर दी है कि एक पिता को अपनी बीमार बेटी के लिए सैनिटरी पैड तक के लिए एयरपोर्ट पर गिड़गिड़ाना पड़ रहा है।
पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए AAP सरकार का बड़ा कदम💯

🔷 पंजाब में भगवंत मान सरकार शुरू कर रही Leadership in mental health fellowship program
📍 Bengaluru Airport 

Airport पर यात्रियों के इतनी बड़ी संख्या में बैग देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि हालात कितने ख़राब हैं।
Brand new achievement of ‘NDA Bachao Yojana’ 💯
मोदी जी, आपको तो सब पता है तो देश को भी बता दें—

आख़िर आपकी सरकार में रुपया और देश की गरिमा क्यों गिर रही है?
बीजेपी गुजरात मॉडल बीजेपी गुजरात मॉडल के नाम पर 30 साल से युवाओं, किसानों और आदिवासियों को ठगती आ रही है,

लेकिन इस बार गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी में एक नई उम्मीद नज़र आई है, वो उम्मीद है केजरीवाल की ‘काम की राजनीति’, और यही ’काम की राजनीति’ गुजरात को BJP के कुशासन बाहर निकालेगी।
Revenue Generation के लिए ही तंबाकू के ज़रिए कैंसर जैसी बीमारी बांट रही है बीजेपी सरकार:
U-turn Sarkaar 🤦‍♀️ U-turn Sarkaar 🤦‍♀️
Maaalik.…. 😂😂 Maaalik.…. 😂😂
BJP ने गोवा को बना दिय BJP ने गोवा को बना दिया अपराध और अपराधियों का अड्डा‼️

♦️ BJP के संरक्षण में गुंडे लोगों को कर रहे परेशान, हो रही हत्याएं 

♦️ BJP के इस गुंडाराज को मिल रहा कांग्रेस पार्टी का समर्थन 

आम आदमी पार्टी वापस लाएगी सुरक्षित और शांतिप्रिय गोवा की पुरानी पहचान💯
भारत में ‘काम की राजनीति’ का डंका आम आदमी पार्टी ने बजाया है🔥
Rajasthan में BJP का विकास क Rajasthan में BJP का विकास का हाल देखिए, पक्की और कच्ची सड़क का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया‼️
मुख्यमंत्री @bhagwantmann1 जी का जापान दौरा — दुनिया की दिग्गज कंपनियों को दिख रहा है पंजाब में सुनहरा भविष्य‼️

जापान की कई बड़ी कंपनियाँ बेहतर व्यापारिक माहौल और स्थिरता को देखते हुए पंजाब में निवेश करने जा रही हैं।

इससे पंजाब की अर्थव्यवस्था मज़बूत होने के साथ-साथ, लाखों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube