Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

शुक्रवार को होने वाले एमसीडी मेयर चुनाव का वहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी- डॉ. शैली ओबेरॉय

  • April 24, 2025

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का पूरी तरह से वहिष्कार करने का एलान किया है। ‘‘आप’’ का कहना है कि वह इस बार मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में भाग नहीं लेगी। अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है। केंद्र व राज्य के अलावा अब एमसीडी में भी भाजपा का बहुमत है। अब भाजपा पूरी तरह से दिल्ली को संभाले। हमें उम्मीद है कि भाजपा दिल्ली की जनता से किए अपने सारे वादों को पूरा करेगी और कोई भी बहाना नहीं बनाएगी। आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका बड़ी रचनात्मक तरीके से निभाएगी और भाजपा को उसकी जिम्मेदारी याद दिलाएगी। गुरुवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर दिल्ली की पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, नेता सदन मुकेश गोयल और पार्षद अंकुश नारंग ने यह बातें कहीं।

डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि मार्च-अप्रैल 2022 में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने थे। लेकिन भाजपा ने आम आदमी पार्टी को हराने के लिए एक साजिश रची। भाजपा ने छल-कपट के जरिए एमसीडी के सभी वार्डों का परिसीमन किया गया। इसके बावजूद दिसंबर 2022 में हुए एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी को जिताया। उन्होंने कहा कि जब मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। तब भी भाजपा ने असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक तरीके से मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराने की कोशिश की। इसे लेकर आम आदमी पार्टी कोर्ट पहुंची और फिर आम आदमी पार्टी का मेयर व डिप्टी मेयर चुना गया। इसके बाद भाजपा ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव भी रोकने की कोशिश की और आज तक स्टैंडिंग कमेटी का गठन नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ा।

शैली ओबेरॉय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का प्रयास था कि दिल्ली की जनता के हित में नीतियां बनेंगी और उस पर काम होगा। नगर निगम की ‘‘आप’’ सरकार ने जनता के हित में बहुत सारे काम किए। एमसीडी के सभी कर्मचारियों को नियमित करने का सबसे बड़ा वादा किया गया था। इसकी प्रक्रिया शुरू की गई। एमसीडी के कर्मचारियों को समय पर सैलरी मिलने लगी। कुछ दिन पहले ‘‘आप’’ के मेयर की अध्यक्षता में एमसीडी के सदन में सभी विभागों के करीब 12 हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए हाउस टैक्स का प्रस्ताव पास किया गया।

शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली की जनता के काम रोकने के लिए भाजपा ने एमसीडी के आयुक्त पर दबाव डाला कि कर्मचारियों को नियमित करने और हाउस टैक्स में छूट देने के पास हुए प्रस्ताव को लागू न किया जाए। दूसरी तरफ, भाजपा के इशारे पर एमसीडी के आयुक्त ने दिल्ली के लोगों पर यूजर चार्जेज का बोझ अलग से लाद दिया। आम आदमी पार्टी ने हमेशा दिल्ली की जनता के हितों की लड़ाई लड़ी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसी नीतियां लाई, जिससे दिल्ली की जनता का भी काम हुआ और नियमित होने का इंतजार कर रहे हजारों कर्मचारियों के लिए भी नीतियां लाई गई।

शैली ओबेरॉय ने कहा कि शुक्रवार को एमसीडी मेयर का चुनाव होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी शुक्रवार को होने वाले मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव का पूरी तरह से वहिष्कार करेगी। इस बार ‘‘आप’’ मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में भाग नहीं लेगी। अब दिल्ली में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार है। केंद्र व राज्य के अलावा अब एमसीडी में भी भाजपा का बहुमत है। हमें उम्मीद है कि भाजपा जनता से किए अपने सारे वादों को पूरा करेगी और कोई भी बहाना नहीं बनाएगी। आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका बड़ी रचनात्मक तरीके से निभाएगी और भाजपा को उसकी जवाबदेही तय करेगी। एमसीडी के अधिकारियों पर भाजपा और एलजी साहब का है। अब भाजपा पूरी तरह से दिल्ली को संभाले। हम देखना चाहेंगे कि भाजपा दिल्ली की जनता के काम कितने अच्छे तरीके से करेगी और किस प्रकार अपने सारे वादे को पूरा करेगी।

नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि पिछले दो वर्षों में एमसीडी की ‘‘आप’’ की सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए जो भी योजनाएं लेकर आई, उसे भाजपा के दबाव में निगमायुक्त ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया। हमने हाउस टैक्स का प्रस्ताव लाए। इसमें दिल्ली की जनता को छूट थी कि 100 गज से कम के मकान का हाउस टैक्स माफ होगा और 100 से 500 वर्ग गज तक का हाउस टैक्स आधा होगा। यह दिल्ली की जनता को बहुत बड़ी राहत देने की बात थी। यह प्रस्ताव हाउस से पास हुआ। इसके बावजूद भाजपा के दबाव में कमिश्नर ने इसे लागू नहीं किया। इसके अलावा हमने विभिन्न विभागों के 12,000 कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया और इसके लिए बजट का प्रावधान किया। इसके बाद भी निगमायुक्त इस पर कुंडली मारकर बैठे हैं।

मुकेश गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य था कि नगर निगम के कर्मचारियों को उनकी प्रमोशन दी जाए, उन्हें पक्का किया जाए।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

दिल्ली के लोग चार महीने से साँस नहीं ले पा रहे हैं, बच्चों का दम घुट रहा है। AIIMS के डॉक्टर कह रहे हैं कि दिल्ली में लोगों का जीना मुश्किल है। 

लेकिन दिल्ली सरकार Data चोरी कर रही है, GRAP सही से नहीं लगा रही है और दिल्ली के लोगों की दिक्कतों को दिखाने के लिए AAP के विधायक Industrial Mask पहनकर विधानसभा आए हैं।
“मोदी मुझे ख़ुश करना चाहते थे, उन्हें मालूम था कि मैं ख़ुश नहीं हूं और उसके लिए उन्होंने रूस से कम तेल ख़रीदना शुरू किया। 

मैं भारत पर और ज़्यादा टैरिफ़ बढ़ा सकता हूँ, जोकि हमारे लिए अच्छा रहेगा।”

मोदी जी आपकी चुप्पी और निकम्मापन देश की इज़्ज़त पर भारी पड़ रहा है। आख़िर ऐसा क्या है, जिसके लिए आप Trump को ख़ुश करना चाहते हैं⁉️
अगर बच्चों को मुफ्त और बेहतरीन शिक्षा देना मुफ्तखोरी है तो मैं इस मुफ्तखोरी का दोषी हूँ।

— @arvindkejriwal जी, राष्ट्रीय संयोजक, AAP
📍 इंदौर, मध्य प्रदे 📍 इंदौर, मध्य प्रदेश 

इंदौर के लोगों को बीजेपी सरकार कैसा पानी पीने के लिए भेज रही, ख़ुद ही देखिए…

क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उर्फ़ ‘घंटा मंत्री’ ये पानी पी सकते हैं⁉️
मोदी जी,

आप इतना झूठ क्यों बोलते हैं कि आपके भ्रष्टाचारी सहयोगी ही खुलेआम आपकी पोल खोल देते हैं?
प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्री ख़ुद तो Mineral Water पीते हैं लेकिन देशभर में लोगों को दूषित और ज़हरीला पानी पीने को मजबूर करते हैं।
इंदौर में ज़हरीला पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो गई, लेकिन मुख्यमंत्री और मंत्रियों के चेहरे पर संवेदना की जगह हँसी दिखाई दे रही है।

पूरा देश देख रहा है— ना प्रधानमंत्री को लोगों की मौत का दर्द है, ना ही उनके मुख्यमंत्री और मंत्रियों को। ये सत्ता में बैठे लोग मासूमों की लाशों पर हँसने वाले तमाशबीन बन चुके हैं।
अपने ’मित्रों’ को जल-जंगल और ज़मीन बेचना ही काफ़ी नहीं था इसलिए अब मोदी जी जानवर भी ’मित्र’ को देने जा रहे हैं‼️
Modi Ji doesn't know anything!! Modi Ji doesn't know anything!!
बांग्लादेश में इंस बांग्लादेश में इंसानियत की हत्या हो रही है, हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और इस मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं। 

अगर बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी को अपनी टीम में रखने पर शाहरुख खान गद्दार हैं तो शेख हसीना को भारत में रखने पर नरेंद्र मोदी जी क्या हैं?

पहलगाम हमले के बाद पूरे देश ने कहा कि पाकिस्तान से क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री के भतीजे जय शाह ने मैच खिलवाया। 

- @sanjaysinghaap जी, AAP सांसद
जनता रो रही है लेकिन मंत्री जी को जनता की नहीं गजक खाने की है चिंता‼️
📍 इंदौर, मध्य प्रदे 📍 इंदौर, मध्य प्रदेश 

जिस Water Supply वाले Tanker पर ही लिखा है कि यह पानी पीने योग्य नहीं है, उसी टैंकर के पानी को बीजेपी का नगर निगम पीने के लिए मटकों भरवा रहा है‼️
इंदौर में जहरीले पानी से 15 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ‘घंटा मंत्री’ जी को गजक खानी है😡
If it’s unsafe for them, why is it acceptable fo If it’s unsafe for them, why is it acceptable for the people?
बीजेपी बेशर्म नेता बीजेपी बेशर्म नेताओं का पूरा गैंग है—

एक तरफ़ इंदौर में दर्जनों लोग गंदा पानी पीने से मर गए, वहीं बीजेपी सरकार के मंत्री कभी उन मासूम लोगों की मौतों पर हंस रहे हैं तो कभी बदतमीजी कर रहे हैं।
देश मोदी जी से सवाल देश मोदी जी से सवाल पूछ रहा है—

क्या “तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था” ज़हरीले पानी और इलाज ना मिलने से होने वाली मौतों, न्याय से वंचित बलात्कार पीड़ित बेटियों और बेरोज़गार युवाओं पर खड़ी होगी❓
Tell us what you got in comments public 👇🤣 Tell us what you got in comments public 👇🤣
बीजेपी नेता सत्ता के नशे में इतना डूबे रहते हैं कि उन्हें 900+ AQI भी जानलेवा नहीं लगता‼️

#manojtiwari #rekhagupta #bjp
इस वीडियो में माइक पर बोलता हुआ शख्स उत्तराखंड में बीजेपी सरकार में मंत्री रेखा आर्या का पति गिरधारी लाल साहू है। 

मंत्री जी के पति बता रहे हैं कि वह बिहार से 20-25 हज़ार रुपए में लड़कियां ले आयेंगे और उनकी शादी करा देंगे। 

यही है महिला सम्मान पर BJP की असली सोच‼️
इंदौर के लोग गंदे पानी से पिछले डेढ़ साल से परेशान थे। इसी जहरीले पानी से लोगों की मौत हुईं।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2026 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube