दिल्ली में बारिश थमने और जलभराव खत्म होने के एक दिन बाद रविवार को कनॉट प्लेस का दौरा करने निकले पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा पर आम आदमी पार्टी ने तीखा हमला बोला है। “आप” के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली डूबने के 24 घंटे बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की नींद खुली है और वह अब सड़कों पर गड्ढे ढूंढ रहे हैं। शनिवार को जलमग्न हुई दिल्ली में कई लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन कोई मंत्री सड़क पर नहीं दिखा। शनिवार को दीवार गिरने और खुले सीवर में डूबने से जिनकी मौत हुई थी, प्रवेश वर्मा को उनके घर जाना चाहिए। क्योंकि अब सड़कों पर पानी नहीं मिलेगा। पानी ढूंढना हो, तो बारिश के वक्त छतरी लेकर जाना पड़ता है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश के चलते जलभराव था, लेकिन मंत्री प्रवेश वर्मा जहां जलभराव हुआ था, वहां रविवार को निरीक्षण के लिए जा रहे हैं। प्रवेश वर्मा के पास घड़ी है या नहीं? उन्हें एक घड़ी दे देना चाहिए। वे किस टाइम जोन में जी रहे हैं? जलभराव शनिवार को हुआ, एक मासूम बच्चा शनिवार को खुले सीवर में डूबकर मर गया और रविवार को जब एक बूंद पानी नहीं टपक रहा है, तब प्रवेश वर्मा कनॉट प्लेस का निरीक्षण करने जा रहे हैं। वह किसे बेवकूफ बना रहे हैं?
सौरभ भारद्वाज ने सवाल किया कि जल भराव की वजह से दीवार गिरने के बाद मलबे में दबकर जो सात लोग मरे, क्या मंत्री को उनके घर नहीं जाना चाहिए? अब उन्हें जलभराव कहां मिलेगा? मंत्री उस ढाई साल के बच्चे के घर भी जाएं, जिसकी बहनें उसे राखी के दिन ढूंढती रहीं थीं और वह बेचारा मंत्री के विभाग के सीवर में डूबकर मर गया। अब उन्हें सड़कों पर पानी नहीं मिलेगा। सड़कों पर पानी ढूंढना हो, तो बारिश के वक्त छतरी लेकर जाना पड़ता है। पिछली बार भी यही हुआ। सुबह से शाम तक बारिश होती रही और जब बारिश रुक गई, तो शाम को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता निरीक्षण करने गईं। भाजपा सरकार ने दिल्ली का मजाक बना रखा है।