भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री बेचकर किए जा रहे घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी 29 मार्च को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने बताया कि भाजपा के इस घोटाले के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। यूपी में बेरोजगारी व महंगाई की मार के बीच शराब पर बंपर ऑफर चल रहा है, लेकिन मोदी जी और योगी जी कुछ नहीं बोल रहे हैं। ‘‘आप’’ सरकार ने दिल्ली में इस तरह के ऑफर पर रोक लगा दी थी, फिर भी हमंे बदनाम किया गया, लेकिन अब यही काम यूपी में हो रहा है तो हर तरफ सन्नाटा पसरा है। यह बहुत बड़ा घोटाला है। ईडी-सीबीआई को इसकी जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए।
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर संजय सिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के सामूहिक नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। यूपी को लेकर बड़े-बडे दावे किए जाते हैं। नौजवानों के लिए रोजगार व किसानों के लिए फसल के दाम नहीं है और गरीबों को महंगाई की मार है। इन समस्याओं के बीच भाजपा का एक साथ एक शराब की बोतल का बंपर ऑफर है। भाजपा और योगी जी की सरकार ने यूपी में एक के बदले एक शराब की बोतल फ्री का बंपर ऑफर जारी किया है। अब भाजपा के नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है, सबको सांप सूंघ गया है। इस पर न मोदी जी और ना ही योगी जी बोल रहे हैं कि एक के बदल एक शराब की बोतल शराब घोटाला है।
संजय सिंह ने कहा कि यूपी में एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री मिलने पर कहीं कोई बहस नहीं हो रही है। चारों तरफ सन्नाटा है और सभी गजनी मोड में है। दिल्ली में ‘‘आप’’ की सरकार ने इस पर बकायदा आदेश जारी किया कि किसी को भी एक के साथ एक बोतल फ्री बेचने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद फर्जी, झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी की सरकार और अरविंद केजरीवाल को बदनाम किया है। ईडी-सीबीआई ने मुकदमा लिखा है और आधार बनाया कि एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री एक घोटाला है। इसमें कोई सच्चाई और प्रमाण नहीं था। लेकिन आज उत्तर प्रदेश के नोएडा, मुजफ्फर नगर, हापुड़ में खुलेआम एक के साथ एक शराब की बोतल फ्री मिल रही है। यह उत्तर प्रदेश में शराब का बहुत बड़ा घोटाला है। इस ईडी-सीबीआई को कार्रवाई करनी चाहिए।
संजय सिंह ने कहा कि ये लोग दिल्ली में मनगढ़ंत और झूठे मुकदमें बनाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में खुलेआम हो रहे अपराध पर ईडी-सीबीआई, मोदी जी, योगी जी और भाजपा के सभी नेता चुप्पी साधे बैठे हैं। दिल्ली को लेकर आरएसएस के प्रवक्ता भी आकर चिल्लाते थे। अब वो लोग कहां छिपे हैं। अब क्यों नहीं आकर कहते हैं कि एक के साथ एक शराब की बोतल घोटाला है। अब कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश में हो रहे इस शराब घोटाले को लेकर 29 मार्च को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। भाजपा के बंपर ऑफर एक के साथ एक बोतल फ्री के घोटाले को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में संजय सिंह न कहा कि अगर सरकारी आदेश नहीं है तो खुलेआम एक बोतल पर एक फ्री कैसे बिक कर रहा है? स्टॉक खत्म करने के नाम पर लोगों को जहर पिलाएंगे। उत्तर प्रदेश में शराब की नदियां बहाई जा रही है। एक के साथ एक बोतल फ्री देकर कहा जा रहा है कि आइए और शराब पीजिए। यह एक शराब घोटाला है। ईडी-सीबीआई को इस पर जांच करनी चाहिए।