आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार को ईडी की रेड के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। सौरभ भारद्वाज के घर के अंदर रेड चल रही थी और बाहर उनके समर्थन में देखते ही देखते दिल्लीवालों का जमावड़ा लग गया। ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ ‘पहले लड़े थे गोरों से-अब लड़ेंगे चोरों से’ के खूब नारे लगाए। इस दौरान संजीव झा ने कहा कि ईडी दावा रही है कि अस्पताल निर्माण में मंत्री रहते सौरभ भारद्वाज ने गड़बड़ी की, लेकिन उस समय वह मंत्री नहीं थे। मोदी जी की डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए ईडी रेड का नाटक कर रही है। ‘‘आप’’ नेताओं को भाजपा जितना डराने-दबाने का प्रयास करेगी, हम उतना ही उससे सवाल पूछेंगे।
संजीव झा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर पर रेड भ्रष्टाचार की जांच के लिए नहीं हो रही है। चूंकि ईडी दावा कर रही है कि मंत्री रहते हुए घोटाला हुआ है, अगर यह भ्रष्टाचार की जांच होती, तो जिस समय की बात हो रही है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे। ईडी जैसी प्रीमियर जांच एजेंसी इतना बुनियादी होमवर्क तो कर लेती कि क्या सौरभ भारद्वाज तब मंत्री थे? क्या उनके मंत्री काल में घोटाला हुआ? सौरभ भारद्वाज के कार्यकाल में घोटाला नहीं हुआ। इससे साफ है कि केंद्र सरकार की भेजी हुई ईडी भ्रष्टाचार की जांच नहीं कर रही। वह मोदी जी की डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए रेड का नाटक कर रही है।
संजीव झा ने कहा कि भाजपा ने एसीबी में शिकायत की, तो ईडी कहां से आ गई? इस मुद्दे से सौरभ भारद्वाज का क्या रिश्ता है? वह उस समय मंत्री भी नहीं थे, तो उन पर रेड क्यों हो रही है? यह रेड इसलिए है, क्योंकि सौरभ भारद्वाज जो सवाल पूछ रहे हैं, भाजपा उनकी आवाज को दबाने और उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार की भेजी हुई ईडी से क्यों डरना? हमारे सारे शीर्ष नेता जेल होकर आ गए हैं, आज तक जांच एजेंसियों को एक अठन्नी भी नहीं मिली। केंद्र में बैठी भाजपा जितना डराने-दबाने की कोशिश करेगी, “आप” का एक-एक कार्यकर्ता उतनी ही मजबूती से उसके नकारेपन के सवाल पूछते रहेगा। मोदी जी, रेड तो ठीक है, अपनी डिग्री दिखा दो।