Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का मैजिक सिर्फ केजरीवाल को आता है- केजरीवाल

  • November 29, 2024

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा और ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जमकर नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों को बहुत जल्द हजार-हजार रुपए मिलने चालू हो जाएंगें। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन योजना का लाभ पाने के लिए हर महिला का अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। बिना वोटर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे। अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो वह जल्द बनवा लें। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एक बहुत छोटा और मामूली सा आदमी था। आज से 10-12 साल पहले कोई नहीं जानता था कि इस देश में कौन केजरीवाल है? पता नहीं आपने मुझमें क्या देखा कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दे दी। शायद आपने मेरी सच्चाई और ईमानदारी देखी। जब से आप लोगों ने मुझे दिल्ली की कमान सौंपी है, मैंने दिन-रात 24 घंटे मेहनत करके दिल्ली की जनता की सेवा करने की कोशिश की है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में जीरो बिजली का बिल नहीं आता, और ऊपर से बिजली बहुत महंगी है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। हमारी सरकार से पहले कई-कई घंटे पावर कट लगते थे। घरों में इनवर्टर और जनरेटर लगे होते थे। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां 24 घंटे बिजली आती हो। मैंने दिल्ली में आपकी बिजली 24 घंटे कर दी। बहुत मेहनत करनी पड़ी। हम लोगों ने दस साल में जितनी मेहनत करके दिल्ली को सुधारा है, यह मेहनत खराब नहीं होनी चाहिए। जब हमने सरकार संभाली थी, सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था। अब दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में अपने रिश्तेदारों से फोन करके पूछ लेना, कितने-कितने घंटे बिजली जाती है और कितने रुपए का बिल आता है। स्कूलों की क्या हालत है? वोट देने के पहले इनके बारे में सोच लेना।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक समेत कई सारे काम किए हैं। मैं यह नहीं कहता कि सारे काम हो गए हैं, अभी बहुत सारे काम करना बाकी है। बहुत सारी गलियां बनवा दीं, जो बच गई हैं वो भी गलियां बनानी हैं। हमारे आने से पहले कच्ची कालोनियों में गलियां बनती ही नहीं थीं। हर तरफ कीचड़ ही कीचड़ होता था। सारी गलियां कच्ची पड़ी थीं। हमने आने के बाद सारी गलियां बनवाई हैं। जो बच गई हैं, वो भी बनानी हैं। जहां-जहां सीवर का काम नहीं हुआ है, मुझे पता है। वहां सीवर का काम भी कराना है। जहां गंदगी है, उसे भी साफ करवाना है। इन्होंने मुझे जेल भेज दिया और पीछे से पूरी दिल्ली में गंदगी मचा दी। अब मैं आया हूं और पूरी दिल्ली में सफाई करवा रहा हूं। हम सफाई भी करवाएंगे, सीवर का काम भी कराएंगे, पानी का काम भी कराएंगे।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक बस मार्शल को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने कहा कि यह हमारे बस मार्शल भाई हैं। इनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। आज मैं ही अपने बस मार्शल भाई-बहनों के लिए लड़ रहा हूं और कोई नहीं लड़ेगा। मैं गुजरात गया था, वहां इन्होंने पुलिसवाले भी कच्चे भर्ती कर रखे हैं। दिल्ली में तो पुलिसवालों की नौकरी पक्की है, गुजरात में तो पुलिसवाले भी कच्चे हैं। भाजपा वाले किसी को पक्का नहीं करते। आप लोगों के लिए केजरीवाल ही लड़ेगा। आप बिल्कुल चिंता मत करना, मैं आपके साथ हूं। मैं लड़कर अपने बस मार्शल भाई-बहनों को दोबारा नौकरी दिलवाऊंगा। इन्होंने आप लोगों को निकाला है, लेकिन आप मुझ पर भरोसा रखना।

अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा कि दिल्ली की सभी माताओं-बहनों के लिए भी मैं काम कर रहा हूं। बहुत जल्दी सबके अकाउंट में हर महीने हजार-हजार रुपए आने चालू हो जाएंगे। हम बहुत जल्दी रजिस्ट्रेशन चालू कर रहे हैं। दिल्ली की सभी महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे। उसमें एक शर्त है, आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ होना चाहिए। इसलिए जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना हुआ है, वे जल्दी अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा लें। हमारे नेता और उनकी टीम आपकी मदद करेगी।

केजरीवाल की पदयात्रा में उमड़ा जन सैलाब

बुराड़ी विधानसभा की पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सड़कें लोगों की भीड़ से खचाखच भरी हुई थीं। लोग अपने घरों की बालकनी और छत पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल का अभिनंदन करते हुए दिखे। इस दौरान लोग बड़ी शांति से अरविंद केजरीवाल को सुन रहे थे और हर बात पर तालियां बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे। जब अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली तो नहीं जाती है न, तब जनता ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा कि नहीं। इसी तरह उनकी हर बात का जनता से समर्थन किया।

जनता ने केजरीवाल का किया जोरदार स्वागत

अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता का जोेरदार स्वागत किया। लोगों ने अरविंद केजरीवाल का फूल माला और शॉल पहनाकर स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल स्थानीय विधायक संजीव झा और अन्य नेताओं के साथ पैदल चलते हुए सभी लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल के साथ सेल्फी भी ली।

तिलक लगाकर की केजरीवाल के जीत की कामना

पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में लोगों ने जमकर नारे लगाए। महिलाओं ने शॉल पहनाकर और तिलक लगाकर अरविंद केजरीवाल के फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की कामना की। कई महिलाओं ने अपने लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को बसों में महिलाओं की यात्रा मुफ्त करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

गुजरात की जनता अब भाजपा की गुंडई से डरने वाली नहीं है, वह 2027 में भाजपा को खदेड़ने वाली है🔥
आज यह सभा क्रांतिकारियों का हुजूम है। गुजरात में भाजपा की सत्ता जाने का वक़्त आ गया है। इससे पहले भाजपा सरकार का दिमाग़ ख़राब हो चुका है। 

भाजपा सरकार ने पूरा प्रयास किया कि AAP की यह सभा ना हो पाये लेकिन हमारे क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं का जज़्बा कम नहीं हुआ और यह सभा हुई।

- @arvindkejriwal जी, राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी
📍 अहमदाबाद, गुजरात 📍 अहमदाबाद, गुजरात 

BJP की तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ AAP कार्यकर्ताओं की बुलंद आवाज़ को और मजबूती देने तथा आम आदमी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं के शपथ कार्यक्रम में पहुंचे AAP National Convenor @arvindkejriwal जी 🙌
AAP राज्यसभा सांसद @sanj AAP राज्यसभा सांसद @sanjaysinghaap जी के नेतृत्व में “रोज़गार दो-सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा को उत्तर प्रदेश के हर गांव, हर कस्बे से भारी समर्थन मिल रहा है🔥
दिल्ली को प्रदूषण की राजधानी बनाकर कंबल तानकर सो रही है BJP सरकार😡
गुजरात की जनता BJP को गुजरात की जनता BJP को सत्ता से हटाने वाली है, इसीलिए भाजपा को लग रहा है AAP से डर‼️
Got more? Tell us in comments👇 Got more? Tell us in comments👇
सभी लोग देख रहे थे क सभी लोग देख रहे थे कि बीजेपी चुनाव में कितनी बड़ी गड़बड़ कर रही है लेकिन फिर भी बीजेपी बहुमत तक नहीं पहुँच पाई है।

इससे साबित होता है कि जनता इनके ख़िलाफ़ है लेकिन ये सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं।

@arvindkejriwal
Thanks to a new ₹220 toll on the Gurgaon–Delhi Thanks to a new ₹220 toll on the Gurgaon–Delhi stretch, Dwarka Expressway has turned into BJP’s cash machine.

More tolls, more burden, less relief.
BJP’s “infrastructure” is hitting the public pocket hard.
बीजेपी की हिंदू-सिख सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम हो गई है।

👉पहले पंजाब की फॉरेंसिक रिपोर्ट में वीडियो को फ़र्ज़ी पाया गया।

👉अब बीजेपी की ख़ुद की फॉरेंसिक रिपोर्ट से साबित हो गया कि उनके ही दंगाई मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी जी की एडिटेड वीडियो चलाई थी।

बीजेपी और उनके मंत्रियों को इसके लिए सिख समाज और पूरे देश से माफ़ी माँगनी होगी।
Aur bahot saare bahaane banaye 💀 Aur bahot saare bahaane banaye 💀
कपिल मिश्रा ने इससे पहले भी फ़र्ज़ी Video चलाकर हिंसा फैलाई है लेकिन BJP ने हर बार उन्हें बचा लिया। 

लेकिन इस बार कपिल मिश्रा ने अक्षम्य अपराध किया है और उन्हें इस कुकृत्य के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
हिंदू-सिखों के बीच दंगा कराने की भाजपा की साजिश हुई नाकाम‼️
दिल्ली विधानसभा के दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा की मर्यादा को भंग किया है। बीजेपी का एजेंडा चलाने के लिए स्पीकर साहब ने विधानसभा का अपमान किया है। 

प्रिविलेज कमिटी को Forensic Lab की रिपोर्ट भेजने की बजाय उसे तोड़ मरोड़ कर मीडिया में लेकर आ गए। इस रिपोर्ट की कमिटी में चर्चा करने की बजाय वह प्रेस कांफ्रेंस करने लगे।

@iamanuragdhanda
भाजपा ने खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वो भी मरी हुई‼️

BJP ने आतिशी जी वाली वीडियो को लेकर तमाम झूठ फैलाए लेकिन अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। Forensic Report में साफ़ हुआ है कि आतिशी जी ने गुरु शब्द बोला ही नहीं है। 

कपिल मिश्रा द्वारा Share की गई फ़र्ज़ी Video को लेकर पंजाब की Forensic Lab ने जो बात कही थी, वही बात अब दिल्ली की Forensic Lab ने घुमा फिराकर कही हैं। 

- @mlasaurabhgk.official जी, दिल्ली प्रदेश संयोजक, AAP
The necessary condition for a country to become a The necessary condition for a country to become a developed country….
बीजेपी ने दिल्ली, Gang बीजेपी ने दिल्ली, Gangsters को ठेके पर दे दी है।

इसलिए यहां 4 इंजन की सरकार नहीं, गैंगस्टर्स का जंगल राज चल रहा है।
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाबहार पोर्ट को लेकर बड़ी-बड़ी बातें बोल रहे थे। चाबहार पोर्ट को लेकर हुए एग्रीमेंट को वह अपना बहुत बड़ा काम बता रहे थे। 

अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने My Dear Friend Donald Trump के आगे सरेंडर कर दिया है और चाबहार पोर्ट का कंट्रोल छोड़ दिया है। इस प्रोजेक्ट में देश के 120 मिलियन डॉलर लगे थे, जोकि अब बर्बाद हो चुके हैं।
दिल्ली की सबसे बड़ी झूठी...🤡
दिल्ली में तापमान 3 दिल्ली में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक जा चुका है लेकिन देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के बाहर लोग खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सो रहे हैं। 

वह इस ठंड से बचने के लिए ख़ुद को पन्नियों में छिपा रहे हैं। भाजपा सरकार इन लोगों को ना इलाज मुहैया करा रही है और ना ही सोने के लिए ढंग की जगह दे पा रही है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2026 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube