आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में महिला सम्मान योजना व संजीवनी योजना, फ्री बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा समेत सभी योजनाएं रोकना चाहती है। भाजपा सिर्फ इन योजनाओं को बंद करने के लिए दिल्ली में चुनाव लड़ रही है। चंद दिनों में ही महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यह देखकर भाजपा बौखला गई है। इसलिए उसने एक फर्जी जांच के आदेश दिए हैं, जो बताता है कि भाजपा अपनी हार मान चुकी है। दिल्लीवाले केजरीवाल पर भरोसा रखें। जैसे मैने इनसे लड़- लड़कर फ्री बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और महिलाओं को बस यात्रा दी, वैसे ही हर महीने 2100 रुपए भी दूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दिल्ली में खुलेआम वोट लेने के लिए पैसे बांट रहे हैं, लेकिन उस पर जांच नहीं की जा रही है। मैं सभी दिल्लीवालों से अपील करता हूं कि आप सभी इकट्ठे हो जाओ। इस चुनाव हमें मिलकर भाजपा की गंदी राजनीति को हराना है।
महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं – केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि हमने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी तो हम दो योजनाएं लागू करेंगे। पहली योजना महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना है। जिसमें हर महिला को 2100- 2100 रुपए दिए जाएंगे। कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर दिया था कि हर महिला को 1000-1000 रुपए दिए जाएं लेकिन मैंने कहा था कि चुनाव जीतने के बाद हम इस राशि को बढ़ाकर हर महिला को 2100-2100 को देंगे। दूसरा हमने एलान किया था कि 60 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, उनके इलाज का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। चाहे वो सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं या फिर प्राइवेट में। यह दोनों योजनाएं इतनी हितकारी थीं, जनता के पक्ष में थी कि इन योजनाओं में जैसे ही आम आदमी पार्टी ने रजिस्ट्रेशन शुरू किया तो लोगों में काफी उत्साह था। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। लोग बहुत खुश थे और चंद दिनों के अंदर लाखों लोगों ने इन योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।
दोनों योजनाओं के प्रति लोगों का उत्साह देखकर भाजपा की नींद उड़ गई है, उसने हमारे रजिस्ट्रेशन कैंप उखाड़ने के लिए गुंडे और पुलिस भेजे – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इन दोनों योजनाओं के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखकर भाजपा की नींद उड़ गई। भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है। भाजपा के कई नेताओं ने मुझे फोन करके कहा कि चुनाव तो खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि इस बार नहीं लगता है कि तीन-चार सीट भी आएंगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि जीतना तो दूर की बात है, हो सकता है कि कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त हो जाए। तब इन्होंने ठान लिया कि इन योजनाओं को किसी भी तरह से बंद करना है। हमारे कई जगह जहां कैंप लगे थे, इन्होंने वहां अपने गुंडे भेजे। गुंडों ने हमारे कैंप उखाड़ने की कोशिश की। इन्होंने पुलिस भेजी, पुलिस भेजकर इन्होंने कैंप उखाड़ने की कोशिश की। और आज इन्होंने एक फर्जी जांच के आदेश दिए हैं कि जांच होगी। मुझे यह समझ नहीं आता कि किस चीज की जांच होगी? हम कोई पैसे इकट्ठे कर रहे हैं? हम क्या कर रहे हैं? हम तो लोगों से कह रहे हैं कि जो लोग चुनाव के बाद इन योजनाओं के बाद इनका लाभ उठाना चाहते हैं वो आकर रजिस्ट्रेशन कराएं। ये जांच के नाम पर इन योजनाओं को बंद करना चाहते हैं। यह योजनाएं अभी शुरू भी नहीं हुई हैं।
अगर दिल्लीवाले भाजपा को वोट देंगे तो ये लोग सारी योजनाएं बंद कर देंगे – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह तो हमने एक तरह से चुनावी घोषणा की थी कि चुनाव जीतेंगे तो उसके बाद हम इन योजनाओं को लागू करेंगे। लेकिन ये अभी से इन योजनाओं को रोकना चाहते हैं। मुझे आज सबसे बड़ी खुशी इस बात है कि आज भाजपा ने अपने इस कदम से अपनी नीयत साफ कर दी कि भाजपा दिल्ली में यह चुनाव क्यों लड़ रही है। हम बार-बार भाजपा को कह रहे थे कि ये दिल्ली में क्यों चुनाव लड़ रहे हो? ये क्या करेंगे , यह तो बताएं। तो इन्होंने आज बता दिया कि अगर दिल्ली की जनता ने इनको वोट दिया तो भाजपा का एक ही मकसद है कि महिला सम्मान योजना को लागू नहीं होने देंगे। बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना को लागू नहीं होने देंगे। दिल्ली के अंदर महिलाओं को जो बस की फ्री यात्रा मिल रही है, उसे बंद कर देंगे। दिल्ली की जनता की फ्री बिजली और पानी बंद कर देंगे। मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। दिल्ली की जनता को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मिलने वाला अच्छा और फ्री इलाज बंद कर देंगे। शानदार सरकारी स्कूलों का कबाड़ा कर देंगे और बच्चों की फ्री शिक्षा बंद कर देंगे। भाजपा दिल्ली का चुनाव जनता के लिए कुछ करने के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि सारी सुविधाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। आज इन्होेंने यह साबित कर