आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दशहरा पर्व पर आयोजित रामलीला समारोह में अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया। मनीष सिसोदिया कामधेनु रामलीला समिति द्वारा पटपड़गंज के रास बिहारी पार्क में आयोजित रामलीला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता का तिलक किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने भगवान श्रीराम से दिल्लीवालों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप भंडारी ने मनीष सिसोदिया को मंच पर सम्मानित किया।
“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर रामलीला समारोह की कुछ तस्वीरें साझा कर कहा कि अंधकार जला, प्रकाश जीता। अहंकार गिरा, मर्यादा खड़ी हुई। पूर्वी दिल्ली की कमधेनु रामलीला समिति के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप भंडारी द्वारा आयोजित रामलीला में शामिल होकर बुराई रूपी रावण का दहन किया, पूजन एवं राजतिलक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता के साथ रामलीला का मंचन देखना एक अनोखा अनुभव रहा। ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से समाज एकजुट होता है और हमें याद दिलाता है कि अच्छाई और न्याय के मार्ग पर चलकर ही हम एक बेहतर भारत बना सकते हैं।