हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत और कइयों के घायल होने पर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख जताया है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे को लेकर पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही, इस तरह के धार्मिक आयोजनों के दौरान बार-बार होने वाली भदगड़ जैसे हादसों पर सवाल भी खड़ा किया है और इस हादसे को सिस्टम की असफलता बताते हुए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया, ईश्वर उन्हें शक्ति दें और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। धार्मिक स्थलों पर ऐसी भयावह घटनाएं व्यवस्थाओं की लापरवाही को उजागर करती हैं। ये सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की असफलता है, जिसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
“आप” के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि हरिद्वार के माता मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना बेहद पीड़ादायक है। इस हादसे में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई लोग घायल हुए। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।
“आप” की वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना बेहद पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके दुःख की हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को साहस दें। सवाल ये है कि हर त्योहार और हर भीड़भाड़ वाले मौके पर व्यवस्थाएं क्यों चरमरा जाती हैं?
“आप” की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एक्स पर कहा कि एक और हादसा। फिर से लोगों की जान चली गई। आज फिर से कितने घर उजड़ गए। जो सरकार मंदिर के नाम पर वोट मांगती है, वो धार्मिक स्थालों पर भी अच्छी व्यवस्था नहीं दे पाती। कब तक इस निकम्मी भाजपा की नाकामियों की कीमत चुकाते रहेंगे इस देश के लोग? उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि एक और हादसा। फिर से लोगों की जान चली गई। आज फिर से कितने घर उजड़ गए। जो सरकार मंदिर के नाम पर वोट माँगती है वो धार्मिक स्थालों पर भी अच्छी व्यवस्था नहीं दे पाती। कब तक देश के लोग इस निकम्मी भाजपा की नाकामियों की क़ीमत चुकाते रहेंगे?
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि हरिद्वार के माता मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की हृदयविदारक घटना अत्यंत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु हो गई और अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें, शोकाकुल परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें और सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। यही मेरी प्रार्थना है।