आम आदमी पार्टी का यूथ विंग और एसैप ने दिल्ली के लोगों के साथ भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ रविवार शाम सड़क पर उतर गया। दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत कई जगहों पर कुछ लोग भारत-पाकिस्तान का मैच दिखाने की तैयारी कर रहे थे, जिसका एसैप और यूथ विंग ने युवाओं के साथ मिलकर जमकर विरोध किया और हाथों में भारतीय तिरंग लिए लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि खून और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकता। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एसैप से जुड़े छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘आप’’ के यूथ विंग ने आज कनॉट प्लेस पर सैकड़ों युवाओं का दिल जीत लिया। कई युवाओं ने ख़ुद भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में नारे लगाए।
आम आदमी पार्टी पहलगाम आतंकवादी हमले के बावजूद मोदी सरकार द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराने की अनुमति देने का पुरजोर विरोध कर रही है। इसी क्रम में रविवार को आम आदमी पार्टी के छात्र विंग एसैप ने विभिन्न जगहों पर मैच का विरोध किया। एसैप से जुड़े छात्र रविवार शाम कनॉट प्लेस एकत्र हुए, जहां माई स्क्वैयर बार में भारत-पाकिस्तान मैच को लाइव दिखाने की तैयारी चल रही थी। एसैप ने इसका पुरजोर विरोध किया। इस दौरान जनता का भी एसैस और यूथ विंग को भरपूर साथ मिला। बहुत सारे युवा एसैप के साथ आकर माई स्क्वैयर बार के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
‘‘आप’’ दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर विरोध प्रदर्शन की कई वीडियो साझा किया और कहा कि रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में माई स्क्वैयर बार में मैच का विरोध चल रहा है। इनको भारत पाकिस्तान मैच दिखाना और पैसा कमाना है। जो पहलगाम में मरे, देश के बॉर्डर पर मरे, उनकी फिकर ना भाजपा सरकार को है और ना कुछ व्यापारियों को है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पाकिस्तान के साथ मैच का कड़ा विरोध करती है। ‘‘आप’’ छात्र विंग ने कनॉट प्लेस में भारत-पाकिस्तान मैच का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने कनॉट प्लेस पर सैकड़ों युवाओं का दिल जीत लिया। कई युवाओं ने ख़ुद भारत पाकिस्तान मैच के विरोध में नारे लगाए।
सौरभ भारद्वाज ने एकस पर कहा कि अभी रेस्टोरेंट में कुछ लोग बात कर रहे थे कि सोमवार सुबह क्या होगा? सट्टेबाज़ अरबों डॉलर जीत जाएंगे, पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर बिक जाएंगे, पाकिस्तान खूब पैसा कमा लेगा, वो पैसा भारत में आतंकवाद के काम आएगा, भक्तों को कहेंगे पहलगाम का बदला है।
एसैप का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे देश के बेगुनाह लोगों की छाती पर गोली चलाई है। इसलिए हम नहीं चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाए। हम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने की केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते हैं। भाजपा की दोहरी नीति नहीं चलेगी। आज देश के लिए एक काला दिन है। भाजपा की सरकार देशभक्त बनती है, लेकिन ये लोग फर्जी देशभक्त हैं। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े। आज हम उन्हीं आतंकवादी देश के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। क्योंकि भाजपा के लोगों को मुनाफा कमाना है। इन लोगों को पैसे से ज्यादा प्यार है, देश से नहीं। इनको देश का मान-सम्मान नहीं चाहिए, सिर्फ पैसा चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बीसीसीआई में बैठा हुआ है। सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में यह मैच हो रहा है। लेकिन खून और क्रिकेट एक साथ नहीं चलेगा।