आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने के नाम पर भी भाजपा सरकार ने फर्जीवाड़ा कर दिया। जबकि आईएमडी की रिपोर्ट बता रही है कि मंगलवार को दिल्ली में कहीं भी बारिश नहीं हुई। कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार और बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने भी अपनी विधानसभा में बारिश होने से इनकार किया। भाजपा सरकार ने कृत्रिम वर्षा का दावा किया, मगर कहीं बारिश नहीं हुई। लगता है कि भाजपा से इंद्र देवता भी नाराज हैं। सेंट्रल दिल्ली में कृत्रिम वर्षा का कही कोई नामोनिशान नहीं मिला। भाजपा ने सोचा होगा कि इंद्र देवता वर्षा करेंगे और सरकार खर्चा दिखाएगी। क्योंकि ऐसा कोई यंत्र या तंत्र नहीं है जो बता सकें कि बारिश इंद्र देवता करा रहे हैं या भाजपा सरकार कृत्रिम वर्षा करा रही है।
भाजपा सरकार के संभावित क्लाउड सीडिंग कराने को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मीडिया में दो खबरें थीं। एक खबर थी कि दिल्ली में आज बारिश होने की संभावना है, क्योंकि सोमवार को छठ पर भी शाम को हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। दूसरी खबर थी कि आज सरकार कृत्रिम वर्षा का पायलट कर सकती है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के लोगों का कोई भरोसा नहीं है। भगवान इंद्र वर्षा कराएंगे और यहां भाजपा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कह देंगे कि यह बारिश मैंने कराई है। इंद्र देवता तो यह बताने नहीं आएंगे कि यह बारिश मैंने कराई है, भाजपा ने नहीं कराई है। इसलिए भाजपा वाले इसका फायदा उठाएंगे। अब तो इंद्र देवता के काम का भी श्रेय यह सरकार ले सकती है, क्योंकि ठेकेदार को बारिश की पेमेंट भी तो करनी है। ऐसा कोई यंत्र, मंत्र या तंत्र नहीं है जिससे कोई बता सकें कि यह बारिश इंद्र देवता करा रहे हैं या भाजपा सरकार कृत्रिम वर्षा करा रही है, जो हर चीज पर फर्जीवाड़ा करती है और चोरी करती है।
वहीं मंगलवार को शाम करीब 4:30 बजे सौरभ भारद्वाज सेंट्रल दिल्ली पहुंचे, यह देखने के लिए कि वहां कृत्रिम वर्षा हो रही है या नहीं। उन्होंने बताया कि सेंट्रल दिल्ली में दूर-दूर तक बारिश का नामोनिशान नहीं है। जो एक-दो बादल थे, वे भी इन्होंने उड़ा दिए। इनके साथ इंद्र देवता भी बिल्कुल नहीं हैं। सोमवार शाम को छठ पूजा के दौरान थोड़ी थोड़ी बारिश हो रही थी। तब भाजपा ने सोचा कि बारिश होने वाली है, तो हम इसमें तड़का मार देते हैं और कह देते हैं कि हम अपनी कृत्रिम वर्षा करा रहे हैं। लेकिन जैसे ही भाजपा ने कहा कि मंगलवार को कृत्रिम वर्षा कराएंगे, तो नाराज होकर बादल भी चले गए। लिहाजा दूर-दूर तक बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सेंट्रल दिल्ली के लुटियंस जोन में भाजपा मंत्री प्रवेश वर्मा और प्रधानमंत्री निवास भी है। यहां पर जमीन बिल्कुल सूखी हुई है। एक बूंद बारिश भी नहीं हुई। अब ये ऐलान नहीं करेंगे कि हम बारिश करा रहे हैं। ये किसी दिन बारिश होने देंगे। जैसे ही इंद्र भगवान बारिश कराएंगे, ये इंद्र देवता का क्रेडिट भी चुराकर कहेंगे कि हमने बारिश करा दी क्योंकि इंद्र कराएंगे वर्षा और सरकार करेगी खर्चा।