िल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि इस बार बारिश में कहीं पर जल भराव नहीं होगा, लेकिन पहली बारिश ने ही उनके दावों को धो डाला। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भी दावे किए थे कि जलभराव वाले 445 प्वाइंट चिंहित किए हैं और हर एक की जिम्मेदारी इंजीनियर्स को दी गई है। सीएम और एलजी से लेकर मंत्री तक ने कटर में डंडे डालकर दिखाया था कि नाले साफ करा दिए। इसके बाद भी 400 जगहों पर जलभराव हो गया। बारिश के बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्लीवालों को गुमराह करने के लिए फोटो खिंचवाकर निरीक्षण करने का ड्रामा किया। सच तो यह है कि नालों की सफाई सिर्फ कागजों में हुई और डी-सिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हो गया। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने यह बातें कहीं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज रात में दिल्ली में पहली बारिश हुई है। भाजपा की चार इंजन की सरकार की पोल खोलने की जरूरत हमें नहीं है। पहली ही बारिश में हर घर के सामने गलियों, सड़कों और अंडरपास में पानी भरा हुआ है। अब भाजपा के पास एक भी बहाना नहीं है कि वह कहे कि यह सड़क उसकी सरकार के अधीन नहीं है। अगर सड़क एनडीएमसी की है, वह भाजपा की केंद्र सरकार के अधीन है। अगर सड़क डीडीए की है तो वह भाजपा के एलजी के अधीन है। अगर सड़क पीडब्ल्यूडी या बाढ़ नियंत्रण विभाग की है तो वह भाजपा की दिल्ली सरकार के अधीन है और अगर सड़क एमसीडी की है तो वह भी अब भाजपा की सरकार के अधीन है। दिल्ली में उपर से नीचे तक चारों इंजन भाजपा के ही हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में रात को एक साधारण सी बारिश हुई है। कोई बड़ी बारिश नहीं हुई है। इस बारिश का अलर्ट पहले से ही था। दो दिन पहले अखबारों में छपा था कि मई के पहले सप्ताह में बारिश होगी और अधिक गर्मी भी होगी। पिछले एक महीने से भाजपा द्वारा बड़ी-बड़ी बातें की जा रही थीं। मुख्यमंत्री व एलजी से लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री तक दिल्ली में जगह-जगह घूम कर गटर में डंडा डालकर दिखा रहे थे कि उन्होंने इसे साफ कर दिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में जल भराव वाली 445 प्वाइंट खोजे थे और कहा था कि हर प्वाइंट की जिम्मेदारी एक इंजीनियर को दी गई है। हमने पहले से ही इंजीनियरों के निलंबन का आदेश तैयार करके रख लिया है। इन 445 प्वाइंट में से करीब 400 जगहों पर जल भराव हुआ है। प्रवेश वर्मा को बताना चाहिए कि कितने लोगों को सस्पेंड किया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मंत्री प्रवेश वर्मा मार्निंग वॉक पर निकले और पानी दिखा रहे थे। उनके साथ कोई अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के सेक्रेटरी, इंजीनियर नहीं था, फिर नाले कैसे खोलेंगे। चूंकि वह मॉनिंग वॉक पर निकले थे, तो सोचे कि एक वीडियो ही बनवा लें। उनके साथ कोई अधिकारी नहीं और कह रहे हैं कि जल भराव का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा निरीक्षण नहीं ड्रामेबाजी और दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे थे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि जिन नालों की डी-सिल्टिंग होगी, उनका थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा। ताकि यह पता चल सके कि वास्तव में डी-सिल्टिंग हो रही है या नहीं हो रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वीकार किया था कि नालों की डी-सिल्टिंग नहीं हुई, डी-सिल्टिंग में गड़बड़ी हुई। हमने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा लेकिन एलजी साहब ने कोई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि अधिकारी एलजी के करीबी थे। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक नालों की डी-सिल्टिंग का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया या नहीं कराया। अगर ऑडिट कराया है तो उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करें, ताकि दिल्लीवालों को पता चल सके। पहली ही बारिश में जिस तरह से सड़कों पर पानी भरा है, उससे साफ है कि डी-सिल्टिंग के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। करोड़ों रुपए की डी-सिल्टिंग सिर्फ कागजों में हुई है और उसका भुगतान कर दिया जाएगा। नालों की डी-सिल्टिंग हुई होती तो सड़कों पर पानी नहीं भरा होता। अभी तक किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होने से साफ है कि उपर से नीचे तक लोग इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इसलिए जलभराव पर कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बारिश से दिल्ली में जगह-जगह पानी भर गया, घंटों ट्रैफिक जाम हुआ, कई जगह पेड़ गिर गए और उन्हें कोई हटाने वाला नहीं था। दुखद यह है कि पहली बारिश में नजफगढ़ में एक 26 वर्षीय महिला और उसके तीन बच्चों की भी मौत हो गईं। यह बहुत ही शर्म की बात है कि पहली ही बारिश में दिल्ली में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट के टी-थ्री टर्मिनल का स्टील का पूरा स्ट्रक्चर ही टूट गया। इसको भाजपा की केंद्र सरकार ने बनाया है। इसकी वजह से 100 से ज्यादा फ्लाट्स देर से पहुंच रही हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक माह पहले सीएम रेखा गुप्ता ने एक टीवी न्यूज चैनल पर कॉन्क्लेव में कहा था कि इस बार दिल्ली में कहीं पर भी जल भराव नहीं होगा। हमने एक-एक प्वाइंट की तैयारी कर ली है। हमारी दिल्ली सरकार से अनुरोध है कि जुमलेबाजी करके पांच