दिल्लीवालों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का सपना दिखा सत्ता में आई भाजपा के सारे दावे तीन महीने में ही धराशायी हो गए। 15 मई को दिल्ली का एक्यूआईआर 500 के पार पहुंच गया और चार इंजन वाली भाजपा सरकार में सारे रिकॉर्ड टूट गए। दिल्ली की हवा जहरीली होने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अभी मई का ही महीना चल रहा है, लेकिन दिल्ली का वायु प्रदूषण अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ‘‘आप’’ सरकार के दौरान मई में कभी भी एक्यूआई इतना ख़तरनाक नहीं हुआ था। मगर अब भाजपा के राज में मई में ही एक्यूआई 500 के पार पहुंच चुका है और दिल्ली वालों को ज़हरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का एक्यूआई 500 पार पहुंचने पर चिंता जताई और एक्स पर कहा कि मई महीने में ‘‘आप’’ सरकार के दौरान दिल्ली का वायु प्रदूषण इतना खराब कभी नहीं रहा।
उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न जगहों पर लगाए गए एक्यूआई मॉनिटर स्टेशनों पर डेटा में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली के अलग अलग मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदर्शित हो रहे एक्यूआई के आंकड़े और मौसम एप पर दिखाए जा रहे आंकड़ों को एक्स पर साझा किया और कहा कि दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। मौसम एप एक्यूआई 500 बता रहा है, जबकि सरकारी एक्यूआई अलग-अलग डेटा दिखा रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने सरकारी एक्यूआई के आंकड़े भी साझा किए। जिसमे मौसम एप पर एक्यूआई 500 प्रदर्शित हो रहा है, जबकि सरकारी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर दिल्ली के पूसा में एक्यूआई 244, शादीपुर – 287, पंजाबी बाग- 358, नॉर्थ कैंपस, डीयू- 273, मुंडका- 293, चांदनी चौक- 198, लोधी रोड- 284, जहांगीरपुरी- 327, आईटीओ- 231, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम- 260, मंदिर मार्ग- 247, वजीरपुर- 278, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 – 197, अशोक विहार- 264, द्वारका सेक्टर-8- 264 और एनएसआईटी द्वारका का एक्यूआई 203 दिखा रहा है। वहीं, पुसा में आईएमडी और डीपीसीसी का एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन लगा है और दोनों का एक्यूआई अलग-अलग है। आईएमडी पूसा का एक्यूआई 244 बता रहा है, जबकि डीपीसीसी एक्यूआई 180 बता रहा है। इसी तरह, लोधी रोड पर भी आईआईटीएम और आईएमडी के मॉनिटरिंग स्टेशन है और यह भी एक्यूआई का डेटा अलग-अलग है। आईआईटीएम लोधी रोड का एक्यूआई 284 बता रहा है, जबकि आईएमडी 291 ही बता रहा है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने मई महीने में ही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 पहुंचने पर चार इंजन वाली भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार के चारों इंजन लगातार दिल्ली में धुंआ छोड़ रहे हैं। दिल्ली में इस वक्त एक्यूआई 500 है, मतलब ज़हर। धूप दिखती नहीं, सांस ली नहीं जाती, आंखों में जलन, गले में ख़राश। ना कोई योजना, ना कोई जवाबदेही, ना कोई इमरजेंसी प्लान। केवल भाषण और जुमले। दिल्ली वालों को भाषण नहीं, सांस चाहिए। जुमले नहीं, ज़िंदगी चाहिए। और ये भी रिकॉर्ड है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान कभी भी दिल्ली में एक्यूआई 500 तक नहीं पहुंचा।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी दिल्ली का एक्यूआई 500 पहुंचने पर गंभीर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अरविंद केजरीवाल की सरकार और वर्तमान की भाजपा सरकार के दौरान दिल्ली के एक्यूआई का तुलनात्मक डेटा साझा किया। उन्होंने कहा कि मई में दिल्ली का एक्यूआई इतना अधिक कभी नहीं रहा। सीपीसीबी के अपने डेटा से पता चलता है कि 2022-2024 तक, 15 मई को एक्यूआई कभी भी 243 से अधिक नहीं रहा। आज एक्यूआई 500 पर है। क्या दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण की जिम्मेदारी भाजपा लेगी? दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहां हैं?