दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने रविवार को मुंडका के वार्ड 33 स्थित रामा बिहार का दौरा किया, जहां तीन दिन पहले ही एक छह साल की बच्ची की बारिश के दौरान हुए जलभराव में डूबने से दुखद मौत हो गई। आज प्रियांशी के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात कर उनका दुःख बाॅंटा। अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार और एमसीडी की नाकामी के चलते इस बच्ची की जान गई है, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता दावा कर रही हैं कि दिल्ली में कही भी जलभराव नहीं हुआ, जबकि मुंडका के वार्ड 33 में महीनों से पानी भरा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक बच्ची के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और रामा विहार में बन रहे अवैध डंपिंग यार्ड को तुरंत बंद किया जाए। इस दौरान “आप” नेता एमसीडी सह-प्रभारी श्री प्रवीण कुमार,प्रीति डोंगरा, निगम पार्षद व कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी में नेता विपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि मुंडका विधानसभा के वार्ड नंबर 33 में आने वाले रामा विहार की स्थिति बदतर है। वहां 7 फुट गहरा पानी जमा है, जिसमें हाल ही में एक 6 साल की क्लास दो में पढ़ने वाली एक छात्रा की डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दावा करती हैं कि दिल्ली में कहीं जलभराव नहीं है, लेकिन मुंडका में बारिश का पानी महीनों से जमा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और एमसीडी की नाकामी के कारण यह हादसा हुआ।
अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ होने की बात कही जाती थी, लेकिन भाजपा अब रामा विहार में चौथा कूड़े का पहाड़ बना रही है। कूड़ा, सिल्ट और मलबा यहां डाला जा रहा है, जिससे मिट्टी और जल प्रदूषण हो रहा है। एक तरफ भाजपा दावा करती है कि वे कूड़े के पहाड़ हटा रहे हैं, दूसरी तरफ नए पहाड़ बना रहे हैं। उन्होंने इसे दिल्ली सरकार और एमसीडी की पूर्ण नाकामी बताया।
अंकुश नारंग ने सवाल उठाया कि 6 साल की बच्ची की मौत का जिम्मेदार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भाजपा मंत्री प्रवेश वर्मा या मेयर राजा इकबाल सिंह में कौन है? उन्होंने कहा कि रामा विहार में सैकड़ों प्लॉटों में 7-7 फुट पानी जमा है और वह मौत का कुआं जैसा है। उन्होंने मांग की कि बच्ची के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और रामा विहार में अवैध डंपिंग यार्ड को तुरंत बंद किया जाए, क्योंकि यह मिट्टी प्रदूषण और बीमारियों का कारण बन रहा है।
अकुंश नारंग ने बताया कि मुंडका ही नहीं, मजलिस पार्क, निरंकारी ग्राउंड, कादीपुर और बुराड़ी में भी ऐसी स्थिति है, जहां कूड़े के नए पहाड़ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं, मुख्यमंत्री और मेयर स्वच्छता अभियान का दावा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि मुंडका में कूड़ा और 7 फुट पानी जमा है।
वहीं, एमसीडी के सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके भाजपा मंत्री कूड़े के पहाड़ हटाने की बात करते हैं, लेकिन वास्तव में भलस्वा और बुराड़ी के कूड़े को रामा विहार में शिफ्ट किया जा रहा है। इससे मिट्टी प्रदूषण और बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा मौत का कुआं बना रही है और साथ ही मांग की कि बच्ची के परिवार को मुआवजा दिया जाए, डंपिंग यार्ड बंद हो और रामा विहार की स्थिति सुधारी जाए।
“आप” नेता प्रीति डोंगरा ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को दिल वालों की दिल्ली से कूड़े वालों की दिल्ली बना दिया। उन्होंने यमुना के प्रदूषित पानी का जिक्र किया, जिसमें लोग पूजा करते हैं और बीमारियां लेकर घर जाते हैं। उन्होंने रामा विहार की बदहाल स्थिति, गंदगी, मच्छर और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, उन्होंने मांग की कि भाजपा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राजा इकबाल सिंह रामा विहार की स्थिति देखें, बच्ची के परिवार को मुआवजा दें और तुरंत सुधार करें।