पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कटाक्ष करते हुए कहा, कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली सरकार में चुन चुन कर लोगों को मंत्री पद पर बैठाया है। आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हाल ही में एक न्यूज़ चैनल पर यह बयान दिया है, कि पूर्व में दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक भी फंक्शनल कंप्यूटर लैब छोड़कर नहीं गई है। उन्होंने कहा की दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे, उनके अभिभावक, दिल्ली की जनता और खुद भाजपा के लोग भी इस बात को भली भांति जानते हैं, कि भाजपा के मंत्री आशीष सूद का यह बयान पूरी तरह से गलत हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि मैं अपनी इस बात को सत्यापित करने के लिए आप लोगों के समक्ष कुछ वीडियो प्रस्तुत करने जा रहा हूं जो इस बात को सिद्ध कर देंगे, कि भाजपा शासित दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद पूर्व में दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता के दौरान कई अलग-अलग वीडियो पत्रकारों को दिखाए, इनमें कुछ वीडियो कई साल पुराने हैं, जब मनीष सिसोदिया जी दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे और वह सरकारी स्कूलों में जाकर स्कूल की कंप्यूटर लैब में शिक्षा ले रहे बच्चों से मिले, उनसे बातचीत की और कंप्यूटर लैब के बारे में जाना और साथ ही साथ एक वीडियो बीते कल 26 जुलाई 2025 का है, जिसमें कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार अचानक कोंडली के एक सरकारी स्कूल में पहुंचे और उन्होंने दिखाया कि अभी भी उस स्कूल में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बनाई गई कंप्यूटर लैब संचालित है और बच्चे उस लैब में बैठकर अपनी कंप्यूटर क्लास ले रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा यह सभी वीडियो इस बात का साक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद का बयान सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में रहते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के स्कूलों में बेहतरीन विश्व स्तरीय कंप्यूटर लैब का निर्माण किया, जो कई सालों से लगातार सरकारी स्कूल के बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं और आज भी सरकारी स्कूलों में संचालित हैं।
सौरभ भारद्वाज ने मंत्री आशीष सूद के इस बयान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, कि ऐसे बयान के केवल दो ही कारण हो सकते हैं। पहले तो पूर्व में रही सरकार को बदनाम करना जो कि भारतीय जनता पार्टी का पुराना काम है और दूसरा एक बड़े भ्रष्टाचार की योजना तैयार करना। उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर लैब संचालित है, बावजूद उसके मंत्री आशीष सूद का यह गलत बयान मन में शक पैदा करता है और ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनकी मंशा यह दिखाती है, कि संचालित लैबों को यह कहना कि कोई संचालित कंप्यूटर लैब नहीं है और सभी कंप्यूटर खराब पड़े हैं, और फिर इस आधार पर नए कंप्यूटरों और नई कंप्यूटर लैब का आदेश जारी किया जाएगा और पूर्व में दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी द्वारा निर्माण की गई विश्व स्तरीय कंप्यूटर लबों को अपना बताकर उन लैबों के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाएगा। मीडिया के माध्यम से दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद से प्रश्न पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि वह बताएं कि आखिर उन्होंने किस आधार पर इतना बड़ा झूठ बोला और यदि उनकी बात सत्य है, तो क्या उन्होंने इस संबंध में किसी प्रकार की जांच के आदेश दिए? सौरभ भारद्वाज ने कहा क्योंकि यदि उनकी बात सत्य है तो यह एक जांच का विषय है, कि सरकारी स्कूलों के लिए सैकड़ो कंप्यूटर खरीदे गए तो वह कंप्यूटर कहां गए? मीडिया के माध्यम से सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद से इस प्रश्न का जवाब देने का अनुरोध किया।