आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और तेज करते हुए सोमवार को विधानसभावार जिला सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में किराड़ी और तिलक नगर विधानसभा में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी जिलों के मुख्य विंग एवं फ्रंटल विंग, सभी पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल संगठन मंत्री, बूथ अध्यक्ष और बूथ कमेटी मेंबर शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ की शपथ दिलाई। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें अपने अपने विधानसभा में हर एक बुध पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ, लेकिन दिल्ली की जनता डबल इंजन के चक्कर में न पड़े, क्योंकि यह एक छलावा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन दिल्ली की तरह कहीं भी मुफ़्त बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज नहीं मिलता है।
भाजपा साम-दाम-दंड-भेद कर किसी भी तरह से दिल्ली के काम बंद करवाना चाहती है – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने इस बार पूरी तैयारी कर रखी है कि दिल्ली में साम-दाम-दंड-भेद करके किसी भी तरह से दिल्ली के काम बंद करवाओ। इन लोगों को बड़ी मुश्किल हो रही है। अभी तक ये हमें गालियां देते थे कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी देता है। अब मजबूरी में इन लोगों को भी हमारी भाषा इस्तेमाल करनी पड़ रही है। अब ये लोग भी देश में स्कूलों और अस्पतालों की बात करने लगे। अभी तक हमें गालियां देते थे। इसलिए इनके लिए यह बहुत जरूरी है। क्योंकि जब तक आम आदमी पार्टी है, तब तक इन्हें हमारी भाषा इस्तेमाल करनी पड़ेगी। पहले ये लोग कहते थे कि ये अपना संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं। लेकिन जब मैंने कहना चालू किया कि हम गारंटी दे रहे हैं तो मोदी जी भी, मोदी की गारंटी कहते हैं। इसलिए इनके लिए जरूरी है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को खत्म करो। इनकी सरकार को खत्म करो, क्योंकि हम रोज कोई न कोई नई चीज लेकर आ रहे हैं।
दिल्ली में हमारे काम को देखकर पंजाब के लोगों ने मौका दिया, गुजरात, गोवा और जम्मू कश्मीर में भी हमारे विधायक हैं – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक हुए। लेकिन ये इनसे नहीं हो रहा है। इनकी 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन इनसे स्कूल ठीक नहीं हो रहे। बिजली तो हो सकता है, ये फ्री दें या न दें, वो तो अलग बात है। इनसे स्कूल और अस्पताल ठीक नहीं हो रहे। और हम जहां भी वोट मांगने जाते हैं, पंजाब के लोगों ने भी हमारे दिल्ली के काम देखकर हमें वोट दे दिया। गुजरात और गोवा गए, वहां भी हमारे एमएलए बन गए। अब कश्मीर में भी हमारा एक एमएलए बन गया। इस बार ये हमें दिल्ली में हराने की पूरी कोशिश करेंगे।
पूरे देश में सिर्फ दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त है, भाजपा शासित राज्यों में बिजली बहुत महंगी है – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम सरकार चला रहे हैं, हो सकता है कि जनता सरकार से किसी बात से खुश हो तो किसी बात से नाराज भी हो सकती है। हो सकता है किसी की गली नहीं बनी, किसी की गली के सामने कूड़ा है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को ये बताना है कि सारे काम करा देंगे, इतने काम कराए हैं, ये भी करा देंगे। लेकिन एक बात याद रखना कि अगर केजरीवाल चला गया तो बिजली बहुत महंगी हो जाएगी, घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। जनता को बताना कि अगर यकीन न हो तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में अपने रिश्तेदारों से फोन करके पूछ लो कि कितनी महंगी बिजली है। छोटे-छोटे गरीब लोगों के हजारों रुपए के बिल आते हैं। पूरे देश में अकेला दिल्ली और पंजाब है जहां बिजली मुफ्त है। आपको जनता को यह बताना है कि उनकी केजरीवाल से भले ही सौ शिकायतें हो सकती हैं। लेकिन ये देख लेना कि महंगाई से छुटकारा तो केजरीवाल ही दिला रहा है। हमें जनता को ये समझाना होगा और जनता ये समझ जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पानी के बिल बहुत आ रहे हैं। मैं जेल गया इन्होंने पीछे से पता नहीं क्या किया। लोगों के पानी के बिल बहुत कर दिए। हजारों लाखों लोग परेशान हैं किस-किस के बिल ठीक कराएं, जनता से कहें कि बिल भरने की जरूरत नहीं है। जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, पुराने पानी के बिल माफ कर देंगे और फिर से पानी के बिल जीरो आने लगेंगे।
अगर भाजपा आ गई तो दिल्ली के सरकारी स्कूल भी यूपी जैसे हो जाएंगे, इन्होंने यूपी में 27 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। पिछले पांच साल में लगभग दस लाख बच्चे सरकारी स्कूलों से पास कर चुके हैं। यह 28 लाख परिवार हैं, जिनके बच्चों को हमने अच्छा भविष्य दिया। मैं और सीएम आतिशी रविवार को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के पेरेंट्स से मिले थे, वे बहुत खुश थे। हमें उन सबको यह समझाना है कि आम आदमी पार्टी से उनकी सौ शिकायतें हो सकती हैं, हमारे विधायक से उनकी सौ शिकायतें हो सकती हैं, केजरीवाल से उनकी सौ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन आपके बच्चों का भविष्य तो बना दिया। आदमी सौ तकलीफें सह लेता है, एक टाइम की रोटी कम खा लेता है, लेकिन यह सोचता है कि उसके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो जाए। पहले लोगों को अपना पेट काटकर बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजना पड़ता था। अब कम से कम प्राइवेट स्कूल में तो नहीं भेजना पड़ता। सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट से ज्यादा अच्छी पढ़ाई हो रही है। उन्हें समझा देना कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र में फोन करके पूछ लें कि वहां सरकारी स्कूलों की क्या हालत है। केवल दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक हैं। इसलिए कम से कम अपने बच्चों के भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दें। हम जनता की सारी उम्मीदों को पूरा करेंगे। अगर भाजपा आ गई तो दिल्ली के सरकारी स्कूल भी यूपी जैसे हो जाएंगे। इन्होंने यूपी में भी 27 हजार सरकारी स्कूल बंद किए हैं।
अपने बच्चों के भविष्य और महंगाई से छुटकारा पाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत बुरी थी। गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बन गए। अब जब लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जाते हैं, पूरा इलाज मुफ्त होता है। सारे सरकारी अस्पताल शानदार बना दिए। सारी दवाईयां फ्री, सारे टेस्ट फ्री, इलाज फ्री। एक छोटी सी बीमारी हो जाए और अगर प्राइवेट अस्पताल में चले जाओ तो पांच-हजार रुपए तो कहीं नहीं रखे। बड़ी बीमारी हो जाए तो पंद्रह लाख, बीस लाख, पच्चीस लाख, जेवर बिक जाते हैं, जमीन बिक जाती है, पूरा का पूरा घर बिक जाता है। यूपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार में सरकारी अस्पतालों की क्या हालत है? अगर दिल्ली में भाजपा दोबारा आ गई तो सरकारी अस्पतालों की वही हालत हो जाएगी। इसलिए आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा लाना जरूरी है। अपने परिवार के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, महंगाई से छुटकारा पाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है।
देश में जहां भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, वहां मुफ्त बिजली नहीं मिलती, अच्छे स्कूल अस्पताल नहीं हैं – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा वाले पूरे देश में जा जाकर कहते हैं कि डबल इंजल की सरकार लाओ। यहां भी आकर कहेंगे कि डबल इंजन सरकार लाओ। भाजपा शासित राज्यों के डबल इंजन की सरकारों का क्या हाल हो रहा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। कितनी डबल इंजन की सरकारें हैं। कहीं भी बिजली मुफ्त नहीं है। कहीं भी स्कूल अच्छे नहीं हैं। कहीं भी अस्पताल अच्छे नहीं हैं। कहीं भी पानी मुफ्त नहीं है। ये डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ जाना। यह माया है, भुलावा है। जनता को को समझाना पड़ेगा कि डबल इंजन के चक्कर में मत पड़ जाना।
दिल्ली के लोगों ने हमे बहुत मान-सम्मान, प्यार, मोहब्बत, विश्वास दिया है, नहीं तो दस साल पहले हम क्या थे?- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से जेल से आया हूं, मेरा खुद का मन है कि मैं दिल्ली के एक-एक परिवार के साथ जाकर बैठूं, उनके साथ मिलूं, उनसे बात करूं। लेकिन मैं ये नहीं कर सकता हूं, संभव ही नहीं है। दिल्ली के दो-ढ़ाई करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। मेरा मन है कि उनके साथ बैठूं, चर्चा करूं। लेकिन मैं नहीं जा सकता। एक-एक मंडल अध्यक्ष को केजरीवाल बनना पड़ेगा। मंडल अध्यक्षों को मेरी आवाज बनना पड़ेगा। आज आपको यहां से प्रण लेकर जाना पड़ेगा कि एक-एक परिवार में जाओगे और मेरी तरफ से उनसे बात करके आओगे। उनके जितने गिले शिकवे हैं, दिल्ली के लोगों का हक बनता है। दिल्ली के लोगों ने जितना मान-सम्मान, प्यार, मोहब्बत , विश्वास हमें दिया। नहीं तो हम क्या थे? हम कुछ नहीं थे। ऐसे ही घूमा करते थे। दस साल पहले कौन जानता था कि केजरीवाल कौन है? कोई नहीं जानता था। लोगों ने इतना मान दिया। तो लोगों को हक बनता है हमें गाली देने का। अगर हमने कोई गलती की तो स्वीकार कर लेना। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भाजपा वाले हैं, उन्हें अपना दुश्मन मत मानो। एक दिन ऐसा लाना है कि दिल्ली के दो करोड़ लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और मेंबर बनेंगे। हमें भाजपा वालों को भी वोट देने को तैयार करना है। हमें कांग्रेसियों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने को तैयार करना है। पूरी दिल्ली को और दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी मय कर देंगे।
सिर्फ “आप” को ही 24 घंटे बिजली देनी आती है, भाजपा के किसी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग गरीब हैं, लोअर मिडिल क्लास हैं। उनके लिए फ्री बिजली बड़ी जरूरी है, फ्री पानी बहुत जरूरी है, फ्री की सुविधाएं जरूरी है। कुछ लोग हैं, जो कहते हैं कि उन्हें फ्री नहीं चाहिए। उनसे कहना कि 24 घंटे बिजली तो चाहिए। आज पूरे देश में अकेले दिल्ली है जिसमें 24 घंटे बिजली आती है। उत्तर प्रदेश में फोन करके देख लो, 10-10 घंटे पावर कट लगते हैं। उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार में फोन करके देख लो, 8-10 के पावर कट लगते हैं। सबको 24 घंटे बिजली चाहिए। ये भाजपा वालों को देनी नहीं आती। अगर उनको 24 घंटे बिजली देनी आती तो अभी तक अपने राज्यों में दे देते। 20 राज्यों में इनकी सरकार है। हमको ही 24 घंटे बिजली देनी आती है। पढ़े लिखे हैं, इंजीनियर हूं मैं। दस साल मेहनत की है। गली -गली में घूमकर-घूमकर तार और ट्रांसफॉर्मर बदलवाएं हैं। दिल्ली में सबको 24 घंटे बिजली तो चाहिए। जो लोग कहें हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए, बोले 24 घंटे बिजली तो चाहिए।
इस साल गर्मियों में दिल्ली में साढ़े आठ हजार मेगावॉट बिजली की डिमांड थी, फिर भी कही पावर कट नहीं लगे – केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आज भी याद है 2014 के गर्मियों के अंदर पूरी दिल्ली की साढ़े पांच हजार मेगावॉट की पीक डिमांड थी। उस वक्त 10-10 घंटे बिजली जा रही थी। इस साल गर्मियों में दिल्ली की साढ़े आठ हजार मेगावॉट की डिमांड थी। अब तो फ्री बिजली है, हर घर में एसी लगे हुए हैं। उस वक्त साढ़े पांच हजार मेगावॉट की डिमांड थी तो 10 घंटे पावर कट लग रहे थे। इस साल गर्मियों में साढ़े आठ हजार मेगावॉट की डिमांड थी, बिजली की इतनी डिमांड बढ़ गई, पूरी दिल्ली के अंदर एक भी पावर कट नहीं लगा। 24 घंटे बिजली आ रही थी। यह चमत्कार है। कोई चमत्कार से कम नहीं है। तो लोगों को यह समझाना है कि हमने दस साल में जो इतना काम किया है, उसे खराब मत होने देना। अगर भाजपा आ गई तो रायता फैल जाएगा, सारा खत्म हो जाएगा।
मैं जेल में था तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनायेंगे, मेरी धर्मपत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई रुचि नहीं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हम लोग बहुत सोच समझकर टिकट देंगे। जिसको भी टिकट दें, आपको उसकी तरफ नहीं देखना है। मेरा कोई रिश्तेदार नहीं, मेरा कोई भाई-भतीजा नहीं। मैं बिल्कुल परिवारवाद नहीं करता। जब मैं जेल से बाहर आया था, बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएगा। मेरी पत्नी को मुख्यमंत्री बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने कभी कोई भाई-भतीजावाद नहीं किया। मेरे परिवार से कोई राजनीति के अंदर नहीं है। मेरा कोई दोस्त नहीं है, मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है। जिन-जिन को जो भी टिकट देंगे, सोच समझकर देंगे। किसने क्या काम किया, कैसे किया। 70 की 70 सीटों में केजरीवाल चुनाव लड़ेगा। जिसको भी टिकट मिले, केजरीवाल के लिए काम करना है। ये मत कर देना, इसको टिकट क्यों नहीं, उसको क्यों नहीं दी, सोच समझकर टिकट देंगे। केजरीवाल कोई अपने रिश्तेदारों को टिकट नहीं देने वाला।
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कामों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़कर जनता के साथ खड़े हैं- गोपाल राय
इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली के अंदर एक तरफ भाजपा दिल्ली के लोगों के काम को रोकने के लिए किसी तरह से भी चुनाव जीतने का षड्यंत्र कर रही है। दूसरी तरफ, दिल्ली का बेटा, दिल्ली का भाई अरविंद केजरीवाल जनता के कामों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़कर दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। मैं दिल्ली की जनता से केवल इतना कहना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर आप लोगों ने अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया। जिस तरह से आपने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया, उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के लोगों के लिए प्रचंड काम करके दिखाया। भाजपा को यही काम पेट में दर्द कर देता है। भाजपा ने काम रोकने के लिए षड्यंत्र करना शुरू किया। पहले एलजी को लेकर आया कि वो काम रोक देंगे लेकिन काम नहीं रुका। फिर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को उठाकर जेल में डाल दिया। इन्होंने सोचा कि अब काम रुक जाएगा, हम लोग डर जाएंगे। लेकिन फिर भी काम नहीं रुका।
गोपाल राय ने कहा कि उसके बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया लेकिन फिर भी काम नहीं रुका। उसके बाद सांसद संजय सिंह को जेल में डाल दिया। इन्होंने सोचा कि अब हम डर जाएंगे। फिर भी आम आदमी पार्टी के नेता डरे नहीं। फिर अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया। भाजपाइयों ने सोचा कि अब तो डर जाएंगे। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि तुम्हारे अंदर काम रोकने की जितनी ताकत है, केजरीवाल में सौ गुना काम करने की ताकत है। तुम्हारा षड्यंत्र दिल्ली के लोगों के काम को ना रोक पाया, ना रोक पाएगा। अरविंद केजरीवाल को इस देश की तस्वीर और तकदीर को बदलने के लिए कुदरत ने पैदा किया है। कुदरत ने दिल्ली में यह मशाल जलाई है। भाजपाइयों की जिद है इस उम्मीद की मशाल का बुझाने की। तो किराड़ी जिले की भी जिद है, पांचों विधानसभा में फिर से केजरीवाल का परचम लहराने की। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर 70 विधानसभा क्षेत्र हैं, कैंडिडेट का नाम कोई भी हो, 70 विधानसभा से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे। कैंडिडेट कौन होगा, उसका क्या नाम होगा, उसकी जाति क्या होगी, उसका धर्म क्या होगा? ये मत देखना। कल भी अरविंद केजरीवाल थे, आज भी अरविंद केजरीवाल हैं और कल भी अरविंद केजरीवाल रहेंगे।