आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में एक षडयंत्र के तहत “आप” के समर्थकों के वोट कटवाने पर भाजपा पर जमकर हमला किया। केजरीवाल ने मीडिया द्वारा शाहदरा विधानसभा के आंबेडकर कैंप समेत अन्य इलाकों में रह रहे लोगों से बातचीत की वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी चोरी-छुपे चुन-चुनकर लोगों के वोट कटवा रही है। बीजेपी बेईमानी से दिल्ली का चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। पत्रकार जब दिल्ली की गलियों में जाकर पता कर रहे हैं तो जनता उन्हें खुद हक़ीक़त बता रही है। उन्होंने कहा कि शाहदरा में कैसे एक ही इलाक़े के 300 से ज़्यादा लोगो के वोट काट दिए गए जो 20-30 सालो से वहाँ रह रहे हैं, वो भी केवल बीजेपी के बीएलए की शिकायत पर। जिन लोगों के वोटर लिस्ट से नाम कटे हैं, वो खुद कह रहे हैं कि शायद उनको पता चल जाता होगा कि हम लोग केजरीवाल को वोट देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कई पोस्ट कर कहा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम काट दिए गए, नाम काटने वाली लिस्ट पर मुहर और हस्ताक्षर “बीजेपी के बीएलए के हैं। आख़िर क्यों बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है?20 साल से एक व्यक्ति उसी पते पर और उसी घर में रह रहा है, ना उनकी मृत्यु हुई और ना ही वो शिफ़्ट हुए, फिर भी वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया। उन्होंने कहा कि 2020 में आप ने किसको वोट दिया। बीजेपी का बीएलए ये सवाल पूछता है और उसे किसी तरह ये पता चल जाए कि वोटर आम आदमी पार्टी का समर्थक है तो तुरंत नाम के आगे क्रॉस लगा देता है।
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल ने अभी हाल ही में यह खुलासा किया था कि भाजपा दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए एक साजिश के तहत “आप” समर्थकों के वोट कटवा रही है। शहादरा विधानसभा क्षेत्र से 11 हजार से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग में आवेदन किया है। यह लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं। इस दौरान कुछ लोगों को भी मीडिया के सामने पेश किया गया जिनके नाम काटे गए हैं या काटने के लिए भाजपा ने दे रखे हैं।
आम आदमी पार्टी के इस खुलासे के बाद पूरी दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। अब मीडिया भी इन आरोपों की सच्चाई जानने के लिए शहादत विधानसभा क्षेत्र की गलियों में घूम घूम कर लोगों से बात कर रही है। मीडिया से बातचीत के दौरान लोग खुलेआम इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने अभी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में वोट किया था लेकिन अब बिना कारण बताए उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया।
लोगों ने मीडिया से बताई, ये भाजपा की है साजिश
मेरे ससुर, मेरी साली और मेरा नाम कट चुका है- सुशील सहदेव
शाहदरा विधानसभा में रहने वाले सुशील सहदेव पत्रकार को लिस्ट दिखाते हुए बताते हैं कि “मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। मेरा नाम कट चुका है। इस लिस्ट पर शाहदरा विधानसभा के हमारे बीएलए विशाल भारद्वाज की मुहर लगी हुई है। इसमें मेरे ससुर, मेरी साली और मेरा नाम कट चुका है।”
लिस्ट आई तो पता चला, मेरा नाम नहीं है – सुनील कुमार
सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि “मैं 2003 से उसी पते पर रह रहा हूं। लिस्ट आई तो हमें पता चला कि हमारा नाम हटा दिया गया है। मैं फैक्ट्री में काम करता हूं, लेकिन आस-पास के लोग बता रहे थे कि गली में कुछ लोग सर्वे के लिए आए थे, उन्हीं सबने नाम इधर-उधर किया है। हम अभी भी मौजूद हैं। हमें यहां करीब 20 साल हो गए हैं।”
एक ही परिवार के काट दिए पांच लोगों के नाम
वोटर लिस्ट में मेरे परिवार से पांच लोगों के वोट काट दिए गए हैं, जिसमें मेरे साले रामनिवास यादव, शैलेश, संतोष, कंचन और इसरावती देवी का नाम कटा हुआ है। उन लोगों को यहां रहते हुए करीब 40-45 साल हो गए हैं। ये लोग अब बूढ़े हो रहे हैं। पिछली बार हम सबने वोट डाला था। दिल्ली सरकार हमें 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। हो सकता है इन लोगों को मालूम चल गया हो कि हम केजरीवाल के वोट वाले हैं। इसलिए हमारा वोट काट दिया।”
भाजपा के बीएलए ने जब जाना कि केजरीवाल को वोट देते है तो नाम के आगे क्रॉस का निशान लगा दिया – उपेंद्र कुमार
उपेंद्र कुमार नामक व्यक्ति बताते हैं कि करीब दो महीने पहले हमारी कॉलोनी में बीजेपी के बीएलए सर्वे करने आए थे। उन्होंने हमसे हमारा नाम पूछा। फिर पूछा कि आप कहां रहते हैं। इस पर मैंने उन्हें बताया कि अंबेडकर कैंप में हमारा खुद का मकान है। बाद में उन्होंने मुझसे पूछा कि 2020 के चुनाव में आपने किसको वोट दिया था। जिस पर मैंने कहा कि जिसने हमारे बच्चों के लिए काम किया है, हमने उसे वोट किया है। उन्होंने मुझसे साफ-साफ पूछा कि अरविंद केजरीवाल को दिया, बीजेपी को दिया या कांग्रेस को दिया है? फिर मैंने बताया कि आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। इसके बाद उन्होंने कहा ठीक है और मेरे नाम के आगे क्रॉस का निशान लगा दिया।