भाजपा सरकार ने दिवाली पर भी फ्री सिलेंडर देने का अपना वादा पूरा नहीं किया। होली के बाद अब दिवाली पर भी दिल्ली वालों को फ्री रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलने पर शनिवार को आम आदमी पार्टी ने सीएम रेखा गुप्ता के आवास का घेराव किया। पूर्व विधायक जितेंद्र तोमर और निगम पार्षद जलज चौधरी की अगुआई में “आप” कार्यकर्ताओं ने सीएम रेखा गुप्ता की विधानसभा शालीमार बाग में और विधायक विशेष रवि और एमसीडी के पूर्व मेयर महेश खिंची के नेतृत्व में करोलबाग विधानसभा में प्रदर्शन कर भाजपा से दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल बड़ी संख्या में महिलाएं शालीमार बाग स्थित सीएम रेखा गुप्ता के घर पहुंची और दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा पूरा करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथों में “आ गया दिवाली का त्यौहार, मुफ्त सिलेंडर दो भाजपा सरकार” लिखा पोस्टर-बैनर और खाली सिलेंडर भी ले रखा था। महिलाओं का कहना है कि होली निकल गई और अब दिवाली भी आ गई, लेकिन अभी तक भाजपा ने फ्री सिलेंडर का वादा पूरा नहीं किया।
उधर, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भी भाजपा को चुनाव के दौरान होली और दिवाली पर हर घर को मुफ्त सिलेंडर देने का किए गए वादे को याद दिलाया। उन्होंने एक्स पर कहा कि दिल्ली की महिलाएं दिवाली का फ्री सिलेंडर मांगने शालीमार बाग़ स्थित सीएम रेखा गुप्ता जी के घर पहुंची हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवालों को गारंटी दी थी कि होली और दिवाली पर हर घर को फ्री सिलेंडर मिलेगा। लेकिन अभी तक इन वादों को भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया। होली के दौरान भी दिल्ली की महिलाएं उम्मीद लगाए बैठी थीं कि भाजपा सरकार हर घर को एक मुफ्त सिलेंडर देंगी, लेकिन नहीं दिया। अब दिवाली भी आ गई है और महिलाएं फ्री सिलेंडर मिलने का इंतजार कर रही हैं।
वहीं, प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से कहा कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव के दौरान वादा किया था कि होली और दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।होली आकर चली गई, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता और उनकी भाजपा सरकार ने हमारे घरों में मिठाइयां नहीं बनने दी। अब दिवाली आ गई है। हम धनतेरस के शुभ अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता से उम्मीद करते हैं कि वह दिल्ली के हर घर को मुफ्त सिलेंडर देकर अपना वादा निभाएंगी, ताकि लोग घरों में मिठाइयां बना पाएं और सभी दिल्लीवासी खुशी से दिवाली का त्यौहार मना पाएं।